उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड कोरोना अपडेट

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर मंथन तेज, अमित शाह से मिले सभी सांसद. उत्तराखंड कांग्रेस के नए अध्यक्ष की तलाश शुरू, कार्यकारी अध्यक्षों पर भी बढ़ा इस्तीफे का दबाव. स्वास्थ्य विभाग ने 824 पदों पर निकाली वैकेंसी. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 16, 2022, 7:00 PM IST

1- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 32 नए कोरोना संक्रमित, 18 स्वस्थ, एक्टिव केस 341

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रति दिन कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 32 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 18 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 341 हो गई है.

2- उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर मंथन तेज, अमित शाह से मिले सभी सांसद

उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर मंथन किया जा रहा है. इसी क्रम में दिल्ली में अमित शाह से सांसद अनिल बलूनी, रमेश पोखरियाल निशंक, अजट टम्टा, माला राज्यलक्ष्मी शाह, नरेश बंसल ने मुलाकात की है.

3- 'निशंक पर भ्रष्टाचार का आरोप, त्रिवेंद्र-सतपाल अयोग्य... धामी को मुख्यमंत्री बनाएं पीएम मोदी'

इंद्रमणि बडोनी स्मृति मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी आंतरिक राजनीति का शिकार हुए हैं, नहीं तो उन्होंने कभी भी चुनाव नहीं हारना था.

4- मुख्यमंत्री हो या मंत्री मैं हर किसी पैमाने में फिट बैठता हूं- गणेश जोशी

नवनिर्वाचित विधायक गणेश जोशी ने अपने कार्यकर्ताओं और मसूरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ होली खेली. वहीं, उन्होंने ETV भारत के मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आलाकमान उनका ध्यान रखेगा और पार्टी को यह पता है कि गणेश जोशी को कहां पर किस तरह से काम में लगाना है.

5- 'मैं राजनीति में जिंदा रहूं या न रहूं... यहीं खत्म करना चाहता हूं मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामला'

प्रदेश में विधानसभा चुनाव में हार को लेकर कांग्रेस में विरोधियों के निशाने पर आए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामले में बड़ी बात कही है. हरीश रावत ने कहा कि मैं मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रसंग को अपनी तरफ से यहीं खत्म करना चाहता हूं.

6- उत्तराखंड कांग्रेस के नए अध्यक्ष की तलाश शुरू, कार्यकारी अध्यक्षों पर भी बढ़ा इस्तीफे का दबाव

उत्तराखंड सहित 5 राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद सोनिया गांधी ने सभी प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है. जिसको देखते हुए गणेश गोदियाल ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. अब कार्यकारी अध्यक्षों पर इस्तीफे का दवाब बना हुआ है. ऐसे में उत्तराखंड में कांग्रेस को नये प्रदेश अध्यक्ष की तलाश है.

7- हरिद्वार पुस्तकालय घोटालाः HC का मदन कौशिक को नोटिस, 20 अप्रैल तक मांगा जवाब

हरिद्वार पुस्तकालय घोटाला मामले पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने विधायक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ग्रामीण रामजी लाल को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने दोनों से 20 अप्रैल तक जवाब पेश करने के लिए कहा है.

8- Election 2022: हार के बाद उत्तराखंड कांग्रेस को लगेगा एक और झटका, राज्यसभा सीट से भी धोना पड़ेगा हाथ

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में हार के बाद कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगने वाला है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होने जा रहा है. इससे साफ है कि विधानसभा में दो तिहाई बहुमत नहीं होने के कारण कांग्रेस के हाथ से राज्यसभा सीट भी जाने वाली है.

9- खुशखबरी: स्वास्थ्य विभाग ने 824 पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की सचिव गरिमा रौंकली ने बताया कि विभाग द्वारा 15 मार्च को जारी विज्ञप्ति में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में समूह 'ग' के अंर्तगत स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिलाओं के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. 824 पदों पर स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की जाएगी.

10- उत्तराखंड में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू, 3.92 लाख बच्चों को लगेगा कोविड टीका

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर देश के साथ-साथ उत्तराखंड में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए भी कोविड वैक्सीनेशन की शुरूआत की गई. प्रदेशभर में टीका केंद्रों पर पहुंचे बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details