उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - मुसीबत में स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि

उत्तराखंड में ओमीक्रोन के 85 मरीज मिलने से मचा हड़कंप. प्रतिकार सभा में संतों ने CM पर साधा निशाना, गिरफ्तारियों का किया विरोध. उत्तराखंड में सपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची. कांगेस ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लगाया ₹1400 करोड़ घोटाले का आरोप. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 16, 2022, 6:59 PM IST

  1. उत्तराखंड में ओमीक्रोन के 85 मरीज मिलने से मचा हड़कंप, एहतियात बरतने के निर्देश
    उत्तराखंड में एक साथ 85 मरीजों की रिपोर्ट में ओमीक्रोन की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे गए थे. जिसमें 85 मरीजों में ओमीक्रोन वेरिएंट पाया गया है.
  2. Haridwar Hate Speech: प्रतिकार सभा में संतों ने CM पर साधा निशाना, गिरफ्तारियों का किया विरोध
    धर्म संसद हेट स्पीच मामले पर जितेंद्र नारायण त्यागी और यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी के खिलाफ संतों की प्रतिकार सभा शुरू हो गई है. शनिवार को हरिद्वार पुलिस ने भड़काऊ भाषण के आरोप में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार किया था.
  3. उत्तराखंड में सपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 30 उम्मीदवारों को मिला टिकट
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 30 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने उम्मीदवारों की घोषणा की है.
  4. कांगेस ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लगाया ₹1400 करोड़ घोटाले का आरोप, कहा- सत्ता में आते ही करेंगे खुलासा
    कांग्रेस ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता राजकुमार ने कहा कि सत्ता में आते ही सबसे पहले भाजपा के इस घोटाले का खुलासा किया जाएगा.
  5. मुसीबत में स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि, पत्रकार से बदसलूकी पर एक और मुकदमा दर्ज
    जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके बाद यति नरसिंहानंद गिरि की मुसीबतें और भी बढ़ गई है. ये मुकदमा पत्रकार की तरफ से दर्ज कराया गया है.
  6. उत्तरा पंत यूकेडी में हुई शामिल, सीएम त्रिवेंद्र के जनता दरबार में हुए बवाल से चर्चाओं में आई थी शिक्षिका
    केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी का कहना है कि आज उत्तरा पंत दल में शामिल हुई है और यह बड़े हर्ष की बात है. उन्होंने कहा कि उनकी सहमति से दल में वह जो भी भूमिका निभाना चाहेगी, उनको पार्टी की ओर से दायित्व सौंपा जाएगा.
  7. AAP का प्रीतम पंवार पर हमला, गैरकानूनी रूप से विधायक बने रहने का लगाया आरोप
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश बीजेपी और कांग्रेस पर हमलावर है. आप का आरोप है कि दोनों ही पार्टी ने 21 सालों में उत्तराखंड को लूटने का काम किया है. वहीं, धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार के बीजेपी में शामिल होने पर गंभीर आरोप लगाया है.
  8. रुद्रपुर में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, हटाये गये एसएसपी दलीप सिंह
    निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उधम सिंह नगर जनपद के एसएसपी को हटा दिया गया है. उनकी जगह डीआईजी बरिंदर जीत सिंह को जनपद की कमान सौंपी गई है. इससे पहले भी बरिंदर जीत सिंह लोकसभा चुनाव में जनपद में शांतिपूर्वक चुनाव करा चुके हैं.
  9. दुर्गम क्षेत्र में चुनाव संपन्न कराना चुनौती से कम नहीं, पोलिंग पार्टियों को पैदल तय करनी होगी दूरी
    14 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन पहाड़ी जनपदों के दुर्गम क्षेत्रों में चुनाव संपन्न कराना किसी चुनौती से कम नहीं है. बात करें पिथौरागढ़ की तो यहां दर्जनों पोलिंग स्टेशन ऐसे हैं, जहां पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टियों को कई किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ता है.
  10. विस चुनाव को लेकर जोरों पर तैयारियां, कहीं निकाला गया फ्लैग मार्च तो कहीं हो रहा प्रशिक्षण
    14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आचार संहिता के बाद फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. आज लक्सर, खटीमा में स्थानीय प्रशासन ने पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details