उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - चारधाम यात्रा

मोहन भागवत ने कहा शादी के लिए धर्म बदलने वाले हिंदू कर रहे गलती. अजय भट्ट को नहीं पता यशपाल आर्य ने BJP क्यों छोड़ी. उत्तराखंड में मिले 7 नए कोरोना पॉजिटिव. टिहरी में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर लैंडस्लाइड. मेजर आइना राणा संभालेंगी बॉर्डर रोड की जिम्मेदारी. AAP ने की 8 विधानसभा सीट प्रभारियों की घोषणा. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Oct 11, 2021, 6:59 PM IST

  1. 'शादी के लिए धर्म बदलने वाले हिंदू कर रहे गलती, बच्चों को सिखाएं धर्म संस्कार'
    हल्द्वानी में 'परिवार प्रबोधन' कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि अपने बच्चों को धर्मांतरण कराने वाले गलत हैं. हमारे बच्चे हम ही तैयार नहीं करते हैं. हमको इसका संस्कार अपने घर में देना होगा.
  2. अजय भट्ट को नहीं पता यशपाल आर्य ने BJP क्यों छोड़ी, बोले- 2022 में भी बनाएंगे सरकार
    नैतीताल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट सोमवार को अल्मोड़ा पहुंचे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान जब उनके यशपाल आर्य के बीजेपी छोड़ने और कांग्रेस ज्वाइन पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते कि आर्य ने कांग्रेस क्यों ज्वाइन की.
  3. उत्तराखंड में सोमवार को मिले 7 नए कोरोना पॉजिटिव, 16 मरीज हुए ठीक
    उत्तराखंड में सोमवार यानी 11 अक्टूबर को कोरोना के 7 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि, 16 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल, प्रदेश में 162 एक्टिव केस हैं.
  4. टिहरी में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर लैंडस्लाइड, दोनों तरफ लगा लंबा जाम
    टिहरी के डाबरी में लैंडस्लाइड के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है. इस दौरान 100 से ज्यादा गाड़ियां दोनों तरफ फंसी हुईं हैं.
  5. मेजर आइना राणा संभालेंगी बॉर्डर रोड की जिम्मेदारी, पहली महिला अफसर को मिली ड्यूटी
    निर्जन और दुर्गम होने के कारण आज तक कभी किसी महिला अधिकारी की बॉर्डर रोड पर तैनाती नहीं हुई. लेकिन अब बदरीनाथ धाम के पास माणा दर्रे की सबसे ऊंचाई वाली निर्माणाधीन सड़कों की जिम्मेदारी पहली बार महिला अधिकारी मेजर आइना राणा को सौंपी गई है. आइना बीआरओ की 75 सड़क निर्माण कंपनी (आरसीसी) की कमान संभाल रही हैं.
  6. शहीद विपिन गुसाईं की कल होगी अंतिम विदाई, CM धामी भी होंगे शामिल
    उत्तराखंड के लाल विपिन सिंह गुसाईं सियाचिन में अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हो गए थे. 12 अक्टूबर यानी कल उन्हें उनके पैतृक गांव धारकोट में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.
  7. 2022 का रण: AAP ने की 8 विधानसभा सीट प्रभारियों की घोषणा, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी
    उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने अपने 8 विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों की घोषणा कर दी है. सभी प्रभारी अलग-अलग विधानसभा सीटों में जाकर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे.
  8. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवसः CM धामी ने 162 मेधावी छात्राओं को बांटे स्मार्टफोन
    अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सीएम पुष्कर धामी ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2021 में सर्वोच्च स्थान हासिल करने वाली मेधावी बालिकाओं को स्मार्टफोन वितरित किए. इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या पर लगाम लगने पर ही उत्तराखंड 'देवी की भूमि' बन सकेगा.
  9. केदारनाथ में बेहोश हो गई थी छत्तीसगढ़ की वृद्धा, साथी मृत समझ छोड़ गए, पुलिस बनी देवदूत
    केदारनाथ यात्रा पर आई एक महिला बेसुध अवस्था में मिली. जिसे पुलिस के जवानों ने मदद कर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. साथ ही महिला को उसके घर भी भेजा.
  10. चारधाम में बढ़ने लगी तीर्थयात्रियों की संख्या, व्यवस्था करना बना चुनौती
    चारधाम यात्रा एक महीने ही शेष रह गई है. चारोंधाम में सरकार ने तीर्थ यात्रियों की सीमित संख्या पर लगी रोक भी हटा दी है. ऐसे में चारोंधाम में तीर्थयात्रियों की संख्या में अचानक बढ़ोत्तरी देखी गई है. इस कारण वहां पर व्यवस्थाएं मुकम्मल करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details