उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को वातायन अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. उत्तराखंड सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा पर लगाई रोक. पढ़िए शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand

By

Published : Nov 18, 2020, 7:00 PM IST

1-केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक को वातायान अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मान, 21 नवंबर मिलेगा अवॉर्ड

हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को वातायन अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

2-माननीयों की आमद को तरसते पहाड़! कोई सुध लेने वाला नहीं

जिलों की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट के लिए सरकार ने प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में रात्रि प्रवास करने का निर्देश दिया है. लेकिन, प्रदेश के जनप्रतिनिधि पहाड़ चढ़ने को तैयार ही नहीं हो रहे हैं.

3-उत्तराखंड के 992 स्कूलों में नहीं जल, कैसे संवरेगा 'कल'?

एक ओर जहां केंद्र और राज्य सरकार हर घर को नल से जोड़ने के लिए योजना चला रही है. वहीं, उत्तराखंड के स्कूल पानी की उपलब्धता से महरूम हो रहे हैं. प्रदेश के 992 स्कूलों में पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा. हालत यह है कि बच्चों को स्कूल आने से पहले अपने लिए पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है.

4-उत्तराखंड सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा पर लगाई रोक, यहां देखें गाइडलाइन

उत्तराखंड सरकार ने छठ महापर्व को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. सरकार ने निर्देश जारी करते हुए लोगों को घरों में ही छठ मनाने को कहा है.
5-हरदा के बिजली फ्री वाले बयान पर कौशिक ने कसा तंज, कहा- कांग्रेस में चरम पर गुटबाजी

साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल दमखम से तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फॉर्मूले को अपनाते हुए कहा है कि उत्तराखंड में अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो प्रदेशावासियों को 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी.

6-उत्तराखंड में तीन आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर

उत्तराखंड सरकार ने तीन आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है. राम बिलास यादव को अपर सचिव, ग्रामीण विकास विभाग के दायित्व से अवमुक्त किया गया है. वहीं, वंदना सिंह को अपर सचिव, ग्रामीण विकास की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.

7-ऋषिकेश में निर्दयी मां ने नवजात को जंगल में छोड़ा, घंटों रोता-बिलखता रहा बच्चा

लक्ष्मण झूला क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. गट्टू घाट के पास झरने के किनारे जंगल में एक युवक को नवजात बच्चा कंबल में लिपटा हुआ मिला. उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात को लक्ष्मण झूला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया गया.

8-एक दिसंबर को ऑनलाइन होने जा रहा गढ़वाल विवि का दीक्षांत समारोह

एक दिसंबर को हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि अपना तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है. इस बार खास बात यह है कि ये दीक्षांत समारोह ऑनलाइन होगा.

9-बाबा केदार शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में हुए विराजमान

विश्व विख्यात भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली ढोल-नगाड़ों और भक्तों की जयकारों के साथ शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान हो गई है. अब भक्त शीतकाल के 6 महीनों तक यहीं पर भगवान केदारनाथ के दर्शन कर सकेंगे.

10-हरदा के ट्वीट से कांग्रेस में खलबली, जानें इंदिरा हृदयेश ने क्या कहा?

उत्तराखंड में कांग्रेस के बागियों को लेकर फिर से एक बार सियासत शुरू हो गई है. पूर्व सीएम हरीश रावत के बागियों को लेकर ट्वीट के बाद उत्तराखंड कांग्रेस अब दो भागों में बंटती नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details