उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड टॉप टेन समाचार

तीन केदारों के कपाट बंद होने की तिथि कल होगी घोषित. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल पहुंचे पैतृक गांव, घर बनाने की जताई इच्छा. दूरदर्शन के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों को दिया गया प्रशिक्षण. 2 नवंबर से खुलेंगे हाई स्कूल, एसओपी का करना होगा पालन. घाटे से उभरने के लिए नए विकल्प की तलाश, परिवहन कर्मचारियों का धरना जारी. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

By

Published : Oct 24, 2020, 7:00 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

  1. तीन केदारों के कपाट बंद होने की तिथि कल होगी घोषित, पंचाग गणना से होगा निर्णय
    विजयदशमी पर्व पर तीन केदार केदारनाथ, मद्महेश्वर और तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि घोषित की जाएगी. तीनों धामों के चल विग्रह उत्सव डोलियों के रवाना होने की तिथियां पंचाग गणना के अनुसार तय होगी.
  2. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल पहुंचे पैतृक गांव, घर बनाने की जताई इच्छा
    अजीत डोभाल अपने पैतृक गांव पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. इस दौरान डोभाल ने लोगों से बातचीत की. साथ ही गांव में अपना घर बनाने की बात कही.
  3. देहरादून: दूरदर्शन के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों को दिया गया प्रशिक्षण
    उत्तराखंड पंचायती राज विभाग ने पंचायत प्रतिनिधियों को दूरदर्शन के माध्यम से 29 विषयों पर प्रशिक्षण दिया. हालांकि, इस पहल से न सिर्फ विभाग ने पैसे बचाएं, बल्कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के पंचायत प्रतिनिधि भी सीधे प्रसारण से जुड़ सके.
  4. 2 नवंबर से खुलेंगे हाई स्कूल, एसओपी का करना होगा पालन
    उत्तराखंड में 2 नवंबर से 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए विद्यालयों खोलने पर निर्णय हो चुका है. विद्यालयों को खोलने के दौरान आवासीय स्कूलों को नियम निर्देशों का ध्यान रखना होगा.
  5. घाटे से उभरने के लिए नए विकल्प की तलाश, परिवहन कर्मचारियों का धरना जारी
    उत्तराखंड परिवहन निगम घाटे से उभरने के लिए नए विकल्प की तलाश में जुटा हुआ है. वहीं, प्रबंधक (संचालन) ने नोटिस जारी कर हड़ताली कर्मचारियों से हुए नुकसान की भरपाई करने के निर्देश दिए हैं.
  6. मसूरी: आईटीबीपी का 59वां स्थापना दिवस, जवानों ने दोहराया देश सेवा का संकल्प
    मसूरी में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी का 59 वां स्थापना दिवस मनाया गया. 1962 में स्थापित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भारत चीन सीमा पर तैनात देश का एक मजबूत व कुशल सुरक्षा बल है.
  7. हरिद्वार महिला हॉस्पिटल में 200 बेड के निर्माण को शासन से मिली स्वीकृति
    हरिद्वार जिला महिला अस्पताल में अब दो सौ बेड का निर्माण किया जाएगा. शासन से नए भवन के निर्माण को स्वीकृति मिल गई. दिसंबर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
  8. 4369 परिवारों को जल्द मिलेगी पेयजल कनेक्शन, जल संस्थान ने की DPR तैयार
    हल्द्वानी डिवीजन के तहत 250 राजस्व गांवों में पेयजल कनेक्शन देने के लिए जल संस्थान के अधिकारियों ने कमर कस ली है. जल संस्थान ने जिसका खाका तैयार कर लिया है.
  9. महाकुंभ 2021: मेले से संबंधित कामों के लिए बजट मंजूरी, विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार
    2021 में होने वाले महाकुंभ के लिए कुंभ मेला प्रशासन व शासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इसी के तहत जिले में रुड़की-लक्सर बालावाली स्टेट हाईवे के लिए शासन ने मार्ग के चौड़ीकरण और सुधारीकरण के लिए रुपयों की पहली किश्त जारी कर दी है.
  10. टूरिस्ट जोन में तब्दील होगा कॉर्बेट का फाटों रेंज, कवायद तेज
    रामनगर में पर्यटन गतिविधियों और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए जल्द फाटों रेंज में टूरिस्ट जोन बनाया जाएगा. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details