उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड समाचार

राहुल-प्रियंका हाथरस रवाना, कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज. पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती AIIMS से डिस्चार्ज, होम आइसोलेशल में रहेंगी. उत्तराखंड में बायो मेडिकल वेस्ट का होगा निस्तारण, शासन को भेजी प्लांट की डीपीआर. पर्यटन विभाग की पहल, वेबीनार की मदद से स्वरोजगार की जानकारी. भारत-नेपाल बॉर्डर का एसएसपी और कस्टम के अधिकारियों ने किया निरीक्षण. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

UTTARAKHAND
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

By

Published : Oct 3, 2020, 7:20 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

  1. राहुल-प्रियंका हाथरस रवाना, कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
    कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प होने की खबर है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया है. वहीं राहुल और प्रियंका गांधी डीएनडी से निकल कर हाथरस की ओर निकल चुके हैं.
  2. पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती AIIMS से डिस्चार्ज, होम आइसोलेशल में रहेंगी
    कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीते सप्ताह एम्स ऋषिकेश में पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती को भर्ती कराया गया था. उन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार, उमा भारती में कोरोना के लक्षण नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है.
  3. उत्तराखंड: बायो मेडिकल वेस्ट का होगा निस्तारण, शासन को भेजी प्लांट की डीपीआर
    देहरादून में सरकारी और निजी अस्पतालों से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट के निरस्तारण के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा. जिसकी डीपीआर शासन को भेज दी गई है.
  4. पर्यटन विभाग की पहल, वेबीनार की मदद से स्वरोजगार की जानकारी
    पौड़ी जिले में लॉकडाउन के दौरान घर लौटे युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पर्यटन विभाग ने पहल की है. विभाग वेबीनार के जरिए युवाओं से संपर्क कर उन्हें राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार योजना की जानकारी दे रहा है.
  5. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मनाया जा रहा वन्यजीव सप्ताह, तीसरे दिन लगाई गई फोटो प्रदर्शनी
    नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हर साल एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक वन्य जीव प्राणी सप्ताह मनाया जाता है. हर साल की तरह इस बार भी मनाया जा रहा है.
  6. खटीमा: भारत-नेपाल बॉर्डर का एसएसपी और कस्टम के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
    सीमांत जिले के खटीमा में भारत-नेपाल बॉर्डर का एसएसपी और कस्टम के अधिकारियों ने द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा का निरीक्षण किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के स्थानों को चिन्हित कर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए.
  7. चारधाम यात्रा के पैदल मार्गों को सड़क से जोड़ने की मांग, सैकड़ों गांवों को मिलेगा लाभ
    घनसाली विधानसभा के ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि वह पौराणिक चारधाम यात्रा के पैदल मार्गों को सड़क मार्ग से जोड़ने का काम करें. जिससे उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही साथ घनसाली के 100 से अधिक गांव को इस मोटर मार्ग से फायदा मिलेगा.
  8. अटल आयुष्मान योजना का नहीं मिल रहा लाभ, लाभार्थियों के छह महीने से नहीं बने गोल्डन कार्ड
    आम लोगों को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लाई गई अटल आयुष्मान योजना का लाभ लाभार्थियों को नहीं मिल पा रहा है. कोरोना की वजह से पिछले 6 महीनों से लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड नहीं बन पा रहा है.
  9. मेडिकल कॉलेजों के कर्मी होंगे नियमित, जल्द लागू होगी नियमावली
    देश के 4 मेडिकल कॉलेजों में लंबे समय से संविदा पर तैनात कर्मियों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही विनियमितीकरण के लिए नियमावली को भी मंजूरी मिल चुकी है.
  10. 16 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा दून का चिड़ियाघर
    अनलॉक 5.0 के तहत देहरादून चिड़ियाघर को खोलने का फैसला लिया गया है. अब 16 अक्टूबर से वन्यप्रेमी और पर्यटक जू में मौजूद वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details