- उत्तराखंड में कोरोना के 4 नए केस, 96 पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के कुल 4 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 96 पहुंच गई है. सुबह देहरादून में महाराष्ट्र से लौटी महिला में कोरोना की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में 3 और नए मामलों की पुष्टि हुई है.
- उत्तराखंड में अब कोई जिला RED ZONE नहीं
देश में अब कोई भी जिला रेड जोन में नहीं है. राहत की बात ये है कि हरिद्वार जिला रेड जोन से ग्रीन जोन में आ गया है. हेल्थ बुलेटिन की जानकारी देते हुये मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के मानकों का ध्यान रखते हुए जिलों में ग्रीन, ऑरेंज, और रेड जोन का निर्धारण किया है. अब अल्मोड़ा, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी ऑरेंज जोन में हैं, जबकि बागेश्वर चमोली, चंपावत, हरीद्वार, टिहरी ग्रीन में आ गए हैं.
- एक लाख से ज्यादा प्रवासी पहुंच चुके हैं उत्तराखंड, जानिए सरकार की आगे की प्लानिंग
मुख्य सचिव उत्पल कुमार कुमार सिंह ने जानकारी दी कि प्रवासियों की घर वापसी के क्रम में अब तक 104461 लोगों को उत्तराखंड लाया गया है तो वहीं राज्य में फंसे 22526 लोगों को उत्तराखंड के बाहर उनके राज्यों में भेजा गया है.
- मैसूर में फंसे 150 स्टूडेंट्स की होगी वापसी
कर्नाटक के मैसूर में फंसे उत्तराखंड के 150 छात्र-छात्राओं की घर वापसी होने जा रही है. सभी स्टूडेंट्स इंटर्नशिप करने मैसूर गए हुए थे और लॉकडाउन के चलते 55 दिनों से फंसे हुए हैं.
- लॉकडाउन की मजबूरी, मजदूरों ने पैदल नापा 170 किलोमीटर
लॉकडाउन में आय के स्रोत खत्म होने की वजह से मजबूरन श्रमिक पैदल चलकर घरों की ओर जा रहे हैं. केंद्र सरकार ट्रेनों के जरिए मजदूरों को घर भेजने का प्रबंध कर रही है. लेकिन सभी मजदूर इस सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.
- अब घर बैठे मिलेगा चारधाम की पूजा-अर्चना का पुण्य