उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - uttarakhand top 10 news

घायल ऋषभ पंत की मदद के लिए BCCI तैयार, दिनेश कार्तिक ने की यह इमोशनल अपील. हादसे के बाद क्या बोले ऋषभ पंत, सुनिए उस शख्स को जिसने लगाया इंजेक्शन. उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ नए साल का आगाज, औली और चोपता में खिले पर्यटकों के चेहरे. पढ़िए शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 7pm
uttarakhand top ten news at 7pm

By

Published : Dec 30, 2022, 5:04 PM IST

1- घायल ऋषभ पंत की मदद के लिए BCCI तैयार, दिनेश कार्तिक ने की यह इमोशनल अपील

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के घायल होने के बाद साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने लोगों से मार्मिक अपील की है. वहीं BCCI भी उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है.

2- हादसे के बाद क्या बोले ऋषभ पंत, सुनिए उस शख्स को जिसने लगाया इंजेक्शन

रुड़की में ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल होने के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों की मानें तो उनके पैर, सिर और पीठ पर चोटें आई हैं. बीसीसीआई भी ऋषभ को लेकर नजर बनाए हुए है. बीसीसीआई ऋषभ के घरवालों से संपर्क बनाए हुए है. वहीं, ऋषभ पंत को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस के फार्मासिस्ट मोनू कुमार ने ईटीवी भारत से बात की.

3- क्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने मैक्स पहुंचे मंत्री अग्रवाल, BCCI ने भी जारी किये हेल्थ अपडेट

कार एक्सीडेंट के बाद भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं. मैक्स अस्पताल में ऋषभ पंत का उपचार किया जा रहा है. साथ ही मैक्स अस्पताल में ऋषभ पंत के चाहने वालों के पहुंचने का सिलसिला भी जारी है. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी क्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने मैक्स अस्पताल पहुंचे.

4-...तो इस वजह से हुआ ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट, मर्सिडीज हुई स्वाहा

आज सुबह क्रिकेटर ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार हादसे का शिकार हो गई. एक्सीडेंट के तुरंत बाद मर्सिडीज कार ने आग पकड़ ली. पलक झपकते कार आग का गोला बन गई. रुड़की एसपी देहात स्वप्न किशोर की जब घायल ऋषभ पंत से बात हुई, तो उन्होंने बताया कि उनकी अचानक आंख लग गई थी.

5- उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ नए साल का आगाज, औली और चोपता में खिले पर्यटकों के चेहरे

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (Snowfall started in Uttarakhand) का दौर शुरू हो गया है. औली, केदारनाथ, तुगंनाथ, मिनी स्वीटजरलैंड चोपता और दुगलबिट्टा में भी बर्फ गिरनी शुरू हो गई है. बर्फबारी के बाद पर्यटकों के चेहरे खिल गये है.

6- तीन भर्ती परीक्षाओं को दोबारा कराएगा UKSSSC, फैसले के विरोध में चयनित अभ्यर्थियों ने कराया मुंडन

UKSSSC पेपर लीक मामले में आयोग ने अहम फैसला लिया है. सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा को क्लीनचिट दी गयी है. तो वहीं, जिन परीक्षाओं को रद्द किया गया है. उनमें केवल वही अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ सकेंगे, जिन्होंने पूर्व में परीक्षा दी है. साथ ही जिन अभ्यर्थियों के नाम नकल प्रकरण में सामने आया है, उनको किसी भी परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी. तो वहीं, आयोग के फैसले के विरोध में चयनित छात्र लामबंद हो गए हैं.

7- आखिरकार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पर गिरी गाज, UGC ने किया बर्खास्त

उत्तराखंड की जाने माने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के पूर्व कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री को आखिरकार बर्खास्त कर दिया गया है. इससे पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी उन्हें वीसी पद से सस्पेंड किया था. अब बर्खास्तगी की कार्रवाई के साथ उन्हें कुलपति आवास भी खाली करने को कहा गया है.

8- उत्तराखंड वन विभाग में गठित होंगी ये कमेटियां, बेहतर काम करने वाले वनकर्मियों को मिलेगा अवॉर्ड

उत्तराखंड में बेहतर काम करने वाले वन दरोगाओं को सर्वश्रेष्ठ वन दरोगा पुरस्कार दिया जाएगा. इसके एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया जाएगा. जो वन दरोगाओं के काम का आकलन करेगी. इसके अलावा फॉरेस्ट फायर मैनेजमेंट कमेटी बनाने की कवायद चल रही है.

9- केलाखेड़ा PHC के गेट पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, सरकारी मशीनरी की खुली पोल

काशीपुर के केलाखेड़ा पीएचसी के गेट पर एक महिला की डिलीवरी हो गई. परिजन महिला को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर केलाखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे लेकिन नर्स ने पेट में बच्चा उल्टा बताकर बाजपुर के सरकारी हॉस्पिटल रेफर करने की बात कही थी. मामले में डिप्टी सीएमओ ने नर्स का ट्रांसफर कर दिया है.

10- मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल की चौथी शामः पलाश सेन के यूफोरिया बैंड ने किया धूम पिचक धूम

मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल की चौथी शाम को पलाश सेन के यूफोरिया बैंड ने परफॉर्म किया. इस दौरान सीएम धामी की पत्नी गीता धामी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं. गीता धामी ने पलाश सेन को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details