उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - 10 big news of uttarakhand

बीडीसी बैठक में अधिकारियों पर बरसे पौड़ी डीएम. मदन कौशिक हटाए गए तो यतीश्वरानंद कैंप में छाई खुशी की लहर. बीजेपी हार के डर से टाल रही है हरिद्वार पंचायत चुनाव. केदारनाथ त्रासदी के 9 साल बाद बना धाम का प्रवेश द्वार. पिछड़ेपन से कराहता देहरादून के पास सौंदणा गांव. पढ़ें शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें...

UTTARAKHAND
UTTARAKHAND

By

Published : Jul 30, 2022, 5:04 PM IST

1- बीडीसी बैठक में अधिकारियों पर बरसे पौड़ी डीएम, जमकर लगाई फटकार
विकासखंड द्वारीखाल की बीडीसी बैठक में पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने आधी अधूरी जानकारी के साथ आने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी आम आदमी आपने काम के लिए मुख्यालय के चक्कर न काटे.

2- मदन कौशिक हटाए गए तो यतीश्वरानंद कैंप में छाई खुशी की लहर, जानिए इसका कारण
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पद पर से मदन कौशिक को हटा दिया गया है. उनके स्थान पर महेंद्र भट्ट को प्रदेश भाजपा की कमान सौंपी गई है. इस घटनाक्रम के बाद से मदन कौशिक के धुर विरोधी रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के आवास वेद निकेतन पर उनके समर्थकों का जुटना शुरू हो गया. हालांकि इस मौके पर स्वामी यतीश्वरानंद कुछ भी कहने से बचते रहे. लेकिन उनके आवास पर जुट रही समर्थकों की भीड़ और उनकी पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक से रही राजनीतिक प्रतिद्वंदिता कुछ और ही कहानी बयां कर रही थी.

3- बीजेपी हार के डर से टाल रही है हरिद्वार पंचायत चुनाव, यशपाल आर्य का आरोप
उत्तराखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आज हरिद्वार दौरे पर हैं. यहां उन्होंने सबसे पहले हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना की. इसके बाद वे राज्य अतिथि गृह पहुंचे, जहां उन्होंने अनेक मुद्दों पर पत्रकारों से बात की.

4- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाने पर बोले मदन कौशिक, हाईकमान के फैसले का स्वागत
उत्तराखंड भाजपा से मदन कौशिक की प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर विदाई होने के बाद अब उनको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. मदन कौशिक उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता है और पिछले कई बार से लगातार हरिद्वार शहर सीट से विधायक चुनकर आते रहे हैं. ऐसे में मदन कौशिक की प्रदेश अध्यक्ष पद से विदाई के बाद उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हैं. हालांकि मदन कौशिक ने पार्टी हाईकमान के फैसले का स्वागत करते हुए भविष्य में पार्टी की तरफ से दी जाने वाली जिम्मेदारी पर काम करने की बात कही है.

5- केदारनाथ त्रासदी के 9 साल बाद बना धाम का प्रवेश द्वार, अब घंटी बजाकर एंट्री लेंगे भक्त
केदारनाथ आपदा के नौ साल बाद केदारनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार का निर्माण हो गया है. अब भक्त द्वार पर लगी घंटी को बजाकर मंदिर परिसर में दाखिल हो सकेंगे. 16-17 जून 2013 की आपदा में विश्वविख्यात केदारनाथ मंदिर के प्रांगण में बना प्रवेश द्वार ध्वस्त हो गया था. बदरी-केदार मंदिर समिति ने तीर्थ पुरोहितों और भक्तों की मांग पर द्वार का निर्माण कराने के साथ ही घंटी को लगवाया है.

6- आजादी@75 साल: पिछड़ेपन से कराहता देहरादून के पास सौंदणा गांव, लोहे की ट्रॉली है सहारा
उत्तराखंड में मॉनसून के सीजन में इन दिनों जब भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है, तब राजधानी देहरादून से महज 22 किलोमीटर दूर एक ऐसा क्षेत्र भी है जहां हर मौसम में ही लोगों को पानी के तेज बहाव का सामना करना होता है. यहां मॉनसून सीजन में तो जिंदगी और भी दुश्वार हो जाती है. न केवल गांव वालों को घर के किसी भी छोटे-मोटे काम के लिए नदी पार करके जाना होता है, बल्कि स्कूली बच्चे भी लोहे की एक छोटी सी ट्रॉली में जान खतरे में डालते हुए हर रोज नदी पार करते हैं. ईटीवी भारत पर देखिए ग्राउंड जीरो से ये खास रिपोर्ट.

7- नैनीताल में होटल के स्विमिंग पूल में डूबकर दिल्ली पुलिस के जवान की मौत
दिल्ली से नैनीताल घूमने पहुंचे दिल्ली पुलिस के जवान की भुजियाघाट स्थित एक होटल के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक इस होटल में दिल्ली से आए सैलानी रुके हुए थे.

8- 'इकोनॉमी-इकोलॉजी से तैयार होगी विकास की रूपरेखा, उत्तराखंड हिमालयी राज्यों के लिए बनेगा विकास मॉडल'
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विज्ञान और तकनीकी का उपयोग करते हुए इकोलॉजी और इकोनाॅमी में संतुलन रखना है. मुख्यमंत्री, सीएम कैंप कार्यालय में चंपावत जनपद को आदर्श जनपद के रूप में विकसित करने के लिए आयोजित बोधिसत्व संवाद कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए पूरे समर्पित भाव से काम करना है.

9- बागेश्वर: स्वास्थ्य विभाग ने कहा- छात्राओं को आया मास हिस्टीरिया, अचानक नाचने लगी थी बच्चियां
राजकीय जूनियर हाईस्कूल रैखोली में बुधवार से छात्राओं के बदहवास (बेहोश) होने का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि स्कूल के मैदान से लेकर कक्षाओं में छात्राएं अलग-अलग समय में चिल्लाने लगीं, जिससे अभिभावक ओर शिक्षकों के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में देव डांगरों को स्कूल में बुलाया गया. शिक्षकों ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी.

10- बागेश्वर: असों गांव में गुलदार ने ली बुजुर्ग महिला की जान, ग्रामीणों में दहशत
काफलीगैर तहसील के असों गांव में गुलदार ने एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को निवाला बनाया है. बताया जा रहा है कि बीती रात को महिला शौच के लिए बाहर आई थी. इस दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने बुजुर्ग महिला पर हमला किया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details