1- बीडीसी बैठक में अधिकारियों पर बरसे पौड़ी डीएम, जमकर लगाई फटकार
विकासखंड द्वारीखाल की बीडीसी बैठक में पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने आधी अधूरी जानकारी के साथ आने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी आम आदमी आपने काम के लिए मुख्यालय के चक्कर न काटे.
2- मदन कौशिक हटाए गए तो यतीश्वरानंद कैंप में छाई खुशी की लहर, जानिए इसका कारण
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पद पर से मदन कौशिक को हटा दिया गया है. उनके स्थान पर महेंद्र भट्ट को प्रदेश भाजपा की कमान सौंपी गई है. इस घटनाक्रम के बाद से मदन कौशिक के धुर विरोधी रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के आवास वेद निकेतन पर उनके समर्थकों का जुटना शुरू हो गया. हालांकि इस मौके पर स्वामी यतीश्वरानंद कुछ भी कहने से बचते रहे. लेकिन उनके आवास पर जुट रही समर्थकों की भीड़ और उनकी पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक से रही राजनीतिक प्रतिद्वंदिता कुछ और ही कहानी बयां कर रही थी.
3- बीजेपी हार के डर से टाल रही है हरिद्वार पंचायत चुनाव, यशपाल आर्य का आरोप
उत्तराखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आज हरिद्वार दौरे पर हैं. यहां उन्होंने सबसे पहले हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना की. इसके बाद वे राज्य अतिथि गृह पहुंचे, जहां उन्होंने अनेक मुद्दों पर पत्रकारों से बात की.
4- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाने पर बोले मदन कौशिक, हाईकमान के फैसले का स्वागत
उत्तराखंड भाजपा से मदन कौशिक की प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर विदाई होने के बाद अब उनको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. मदन कौशिक उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता है और पिछले कई बार से लगातार हरिद्वार शहर सीट से विधायक चुनकर आते रहे हैं. ऐसे में मदन कौशिक की प्रदेश अध्यक्ष पद से विदाई के बाद उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हैं. हालांकि मदन कौशिक ने पार्टी हाईकमान के फैसले का स्वागत करते हुए भविष्य में पार्टी की तरफ से दी जाने वाली जिम्मेदारी पर काम करने की बात कही है.
5- केदारनाथ त्रासदी के 9 साल बाद बना धाम का प्रवेश द्वार, अब घंटी बजाकर एंट्री लेंगे भक्त
केदारनाथ आपदा के नौ साल बाद केदारनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार का निर्माण हो गया है. अब भक्त द्वार पर लगी घंटी को बजाकर मंदिर परिसर में दाखिल हो सकेंगे. 16-17 जून 2013 की आपदा में विश्वविख्यात केदारनाथ मंदिर के प्रांगण में बना प्रवेश द्वार ध्वस्त हो गया था. बदरी-केदार मंदिर समिति ने तीर्थ पुरोहितों और भक्तों की मांग पर द्वार का निर्माण कराने के साथ ही घंटी को लगवाया है.