उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - uttarakhand top 10 news

पूर्व IAS रामविलास यादव की गिरफ्तारी पर रोक मामले में सुनवाई, HC ने शिकायतकर्ता को जारी किया नोटिस. नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत, 10 अगस्त तक गिरफ्तारी पर रोक. पानी की तेज रफ्तार के बीच कंधे पर स्कूली बैग...जान पर खेलकर ऐसे स्कूल पहुंचते हैं स्टूडेंट्स. पढ़िए शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 5pm
uttarakhand top ten news at 5pm

By

Published : Jul 19, 2022, 5:01 PM IST

1- पूर्व IAS रामविलास यादव की गिरफ्तारी पर रोक मामले में सुनवाई, HC ने शिकायतकर्ता को जारी किया नोटिस
नैनीताल हाईकोर्ट में आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार आईएएस रामविलास यादव की गिरफ्तारी पर रोक लगाने के मामले में सुनवाई हुई. इस मामले में अब कोर्ट ने शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया है. साथ ही विजिलेंस और सरकार से तीन सप्ताह में जवाब पेश करने के आदेश दिये हैं.

2- नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत, 10 अगस्त तक गिरफ्तारी पर रोक
सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी है. अदालत ने कहा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए और उनकी याचिका पर आगे की सुनवाई के लिए 10 अगस्त की तारीख निर्धारित की.

3- पानी की तेज रफ्तार के बीच कंधे पर स्कूली बैग...जान पर खेलकर ऐसे स्कूल पहुंचते हैं स्टूडेंट्स
उत्तराखंड में कई बड़े हादसों के बाद भी कुछ लोग सबक लेने को तैयार नहीं है, तभी तो भारी बारिश के बाद उफान पर आए बरसाती नालों और नदियों को पार करने से गुजरे नहीं कर रहे है. ऐसे ही एक वीडियो नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आया है, जहां पर कुछ लोग जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार कर रहे है, जिसमें कुछ स्कूली बच्चे भी हैं.

4- 100 मीटर गहरी खाई में गिरा...लेकिन, जिंदा बचा, देखें हैरान करने वाला वीडियो
बदरीनाथ हाईवे पर पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर आगे पहाड़ी से एक शख्स गहरी खाई में गिर गया. एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने शख्स का रेस्क्यू किया. शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, हालत खतरे से बाहर है.

5- चारापत्ती लेने गई महिलाओं से पुलिस की बदसलूकी मामले ने पकड़ा तूल, कांग्रेस ने धामी सरकार पर साधा निशाना
चमोली पीपलकोटी विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना के डंपिंग जोन से चारापत्ती ला रही महिलाओं के साथ सुरक्षा कर्मियों की झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ऐसे में इस मामले में कांग्रेस ने भी राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

6- पूर्व IAS आराधना जौहरी की पुस्तक का मुख्यमंत्री धामी ने किया विमोचन
पुस्तक की लेखिका आराधना जौहरी ने कहा कि नैनीताल में पोस्टिंग के दौरान देवभूमि की संस्कृति यहां के मंदिरों लोक देवताओं को करीब से जानने का मौका मिला. वे स्वयं मंदिरों तक गईं और वहां की तमाम जानकारियां पुस्तक में देने की कोशिश की है. उनकी यात्रा उतनी ही सुंदर रही, जितनी सुंदर मंजिल थी.

7- हरिद्वार: गंगा में डूब रहे 5 कांवड़ियों को जल पुलिस ने बचाया
हरिद्वार में कांवड़ मेला इन दिनों चरम पर है. ऐसे में कांवड़ियों के गंगा में डूबने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. आज मंगलवार को गंगा में डूब रहे पांच कांवड़ियों को जल पुलिस ने बचाया है.

8- पौड़ी की जिला योजना को चाहिए 88 करोड़, गणेश जोशी ने उधम सिंह नगर को दिए 54.44 करोड़
पौड़ी जनपद को जिला योजना बैठक के लिए फिलहाल और इंतजार करना पड़ेगा. जिले में विभिन्न विभागों को विकास कार्यों के लिए इस वित्तीय वर्ष 88 करोड़ का बजट जिला योजना के पटल पर रखा है.

9-शादी का झांसा देकर युवती को किया गर्भवती, गर्भपात करा बनाए अप्राकृतिक संबंध
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में लव, सेक्स और धोखे का नया मामला सामने आया है. यहां पर पहले आरोपी ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर सालों तक उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती इस बीच गर्भवती भी हो गई.

10- बीच सफर प्लेन के इंजन में खराबी, गो फर्स्ट के दो विमानों को उड़ान भरने से रोका गया
गो फर्स्ट की दो फ्लाइट (Go First plane) में इंजन की खराबी के कारण पहले डाइवर्ट किया गया. बाद में उन्हें तब तक उड़ान भरने से रोक दिया गया जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details