उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन

उत्तराखंड से कल्पना सैनी ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन. सोमवती अमावस्या पर 'पुण्य' अर्जित कर श्रद्धालुओं ने छोड़ा कचरा. उत्तराखंड में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन. गैरसैंण में बजट सत्र ना होने पर भड़के हरीश रावत. हजारों किलोमीटर का सफर करने के बाद भी नहीं हो रहे बाबा केदार के दर्शन. केदारनाथ दर्शन में टोकन व्यवस्था फेल. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 31, 2022, 5:00 PM IST

1. उत्तराखंड से कल्पना सैनी ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, CM धामी सहित कई दिग्गज रहे मौजूद

उत्तराखंड बीजेपी से राज्यसभा प्रत्याशी कल्पना सैनी ने अपना नामांकन पत्र भरा है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो पूरे भरोसे के साथ पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेगी.

2. सोमवती अमावस्या पर 'पुण्य' अर्जित कर श्रद्धालुओं ने छोड़ा कचरा, खानपुर विधायक ने झाड़ू से संभाला मोर्चा

हरिद्वार में सोमवती अमावस्या पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे. वहीं, श्रद्धालुओं के जाने के बाद घाटों पर भारी मात्रा में कूड़ा फैल गया. हर की पैड़ी में कूड़े का अंबार देखकर खानपुर विधायक उमेश कुमार खुद झाड़ू लेकर सफाई करने उतर गए.

3. गैरसैंण में बजट सत्र ना होने पर भड़के हरीश रावत, बोले- निंदा प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस

धामी सरकार ने उत्तराखंड विधानसभा का सत्र गैरसैंण में न कराकर देहरादून में आहूत कराने का जो निर्णय लिया है, उस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बताया है कि गैरसैंण में बजट सत्र आहूत न किया जाना महापाप है.

4. उत्तराखंड में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन, PM मोदी को लोगों ने वर्चुअली सुना

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में गरीब कल्याण सम्मेलन के तहत पीएम मोदी को वर्चुअली सुना गया. जबकि, मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. वहीं, सम्मेलन में केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया.

5. हजारों किलोमीटर का सफर करने के बाद भी नहीं हो रहे बाबा केदार के दर्शन, रुद्रप्रयाग से लौटाए जा रहे श्रद्धालु

हजारों किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद भी तीर्थयात्री बाबा केदार के दर पर नहीं पहुंच पा रहे है. बिना रजिस्ट्रेशन वाले तीर्थयात्रियों को पुलिस रुद्रप्रयाग से ही लौटा दे रही है. ऐसे में तीर्थयात्रियों को निराशा होकर लौटना पड़ रहा है.

6. तंबाकू मुक्त उत्तराखंड की 5 लाख लोगों ने ली शपथ, 2025 तक 15% लोग छोड़ेंगे सेवन

मंगलवार को तम्बाकू निषेध दिवस पर दून मेडिकल कॉलेज में विभिन्न विश्वविद्यालयों सहित महाविद्यालय और स्कूली छात्र-छात्राओं सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों ने प्रदेश को तम्बाकू रहित प्रदेश बनाने की शपथ ली. इस मौके पर जहां स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सबको शपथ दिलवाई.

7. ऋषिकेश: सरकार ने तीर्थयात्रियों को राम भरोसे छोड़ा! रजिस्ट्रेशन के धूप में घंटों खड़े होना पड़ रहा

उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा की पुख्ता तैयारियों का लगातार ढोल पीट रही है, लेकिन यात्रा के शुरुआती दिनों में सरकारी मशीनरी की पोल खुल गई है. चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए ऋषिकेश में मारामारी हो रही है, उसके बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है.

8. Champawat By Election Live Updates: दोपहर 3 बजे तक 51.8 फीसदी हुआ मतदान

चंपावत उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 51.8 फीसदी मतदान हुआ है. सुबह 11 बजे तक 33.91 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी ने भी अपना मतदान कर दिया है.

9. केदारनाथ दर्शन में टोकन व्यवस्था फेल, DGP ने व्यवस्था सुधार पर दिया जोर

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सोमवार सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक का निरीक्षण किया. इस दौरान डीजीपी ने तमाम व्यवस्थाओं को पुलिस और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से बेहतर करने के आवश्यक दिशा निर्देशों पर जोर दिया. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सोनप्रयाग गौरीकुंड केदार घाटी के छोटे व जटिल रास्तों पर तमाम भीड़ का वीडियो वायरल होने से अलग से चिंता बढ़ती जा रही है.

10. लक्सर में शीशम की लकड़ी के साथ तीन 'पुष्पा' गिरफ्तार, एक आरोपी मौके से फरार

लक्सर में पुलिसकर्मियों ने 'पुष्पा' स्टाइल में शीशम और सेमल की लकड़ी तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को रंगे हाथ दबोचा है. जबकि, एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बच निकला है. आरोपी हरे पेड़ों को काटकर बेचने जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details