उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - यूनिफॉर्म सिविल कोड

पीएम मोदी बोले लग रहा है भीड़ धामी सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आई है. अमित शाह ने कांग्रेस को घेरा. गांधी परिवार को चारधाम से जोड़ने पर भड़की प्रियंका. बीजेपी-कांग्रेस पर बरसे मनीष सिसोदिया. पूर्व CM त्रिवेंद्र बने बृजभूषण गैरोला के सारथी. टिहरी में गरजे योगी आदित्यनाथ. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 12, 2022, 4:58 PM IST

1- रुद्रपुर की सभा में बोले पीएम मोदी- लग रहा है भीड़ धामी सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आई है

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि उन्हें भीड़ देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो उन्हें सुनने नहीं बल्कि धामी सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आए हैं.

2- सहसपुर में बोले अमित शाह- कांग्रेस सरकार में उत्तराखंड में मनी ऑर्डर की राजनीति चलती थी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन था. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तराखंड का सिसायी पारा काफी बढ़ा हुआ था. सभी पार्टियों के बड़े नेताओं ने रैली कर एक-दूसरे पर कटाक्ष किया. इस दौरान केंद्रीय गृह अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

3- टिहरी में बोले यूपी सीएम योगी- जिसे हिंदू की परिभाषा नहीं मालूम, उसे सत्ता का अधिकार नहीं

उत्तराखंड चुनाव को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी टिहरी पहुंचे. जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया. योगी ने कहा कि जिसे हिंदू की परिभाषा नहीं मालूम, उसे सत्ता का अधिकार नहीं है.

4- गांधी परिवार को चारधाम से जोड़ने पर भड़की प्रियंका, बोली- बीजेपी 70 साल से वहीं अटकी है

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हल्द्वानी पहुंची. इस दौरान उन्होंने एमबी इंटर कॉलेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. वहीं, बीजेपी द्वारा चारधाम से गांधी परिवार को जोड़े जाने पर उन्होंने पलटवार किया. उन्होंने कहा बीजेपी पिछले 70 सालों से गांधी परिवार पर अटक गई है.

5- बीजेपी-कांग्रेस पर बरसे मनीष सिसोदिया, स्कूल-अस्पताल-रोजगार नहीं दिए, जनता से माफी मांगें धामी

देहरादून में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बीजेपी-कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों पर जमकर बरसे. उन्होंने स्कूल, अस्पताल और रोजगार को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी घेरा. उन्होंने कहा कि सीएम धामी को माफी मांगनी चाहिए, उन्होंने जनता को कुछ नहीं दिया. जनता के पास क्या फर्जी घोषणाओं के लिए जा रहे हैं? ऐसे में बताएं 5 सालों में क्या किया?

6- पौड़ी से केंद्र तक तीन तिगाड़ों ने काम बिगाड़ा- हरक सिंह रावत

पौड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर के पक्ष में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पौड़ी से लेकर केंद्र तक तीन तिगाड़ों ने काम बिगाड़ा.

7- पूर्व CM त्रिवेंद्र बने बृजभूषण गैरोला के सारथी, विकासकार्यों के नाम पर किया जीत का दावा

डोईवाला विधानसभा सीट पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने करीबी बृजभूषण गैरोला को चुनावी मैदान में उतारा है. लिहाजा, बृजभूषण गैरोला का यहां से चुनाव जीतना त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल बना है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने काम गिनाए और बीजेपी की जीत का दावा किया.

8- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर उत्तराखंड की जनता की राय, सीएम धामी की घोषणा के बाद चढ़ा सियासी पारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की एक घोषणा ने प्रदेश का सियासी पारा हाई कर दिया है. उन्होंने मतदान से दो दिन पहले ही घोषणा की है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आते ही सबसे पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता लागू किया जाएगा. इस पर जनता की मिली-जुली राय देखने को मिल रही है.

9- चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, यतीश्वरानंद ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, ऐसे में हर दल जनता को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. जहां हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बैठकें की. वहीं, काशीपुर में बसपा प्रत्याशी गगन कांबोज और मसूरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार किया.

10- बिंदी-चूड़ियां बांट रहे, इनसे पूछो रोजगार क्यों नहीं बांट रहे? - प्रियंका गांधी

कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने खटीमा और नानकमत्ता के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में खटीमा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने जनता से कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वोट करने की अपील की. साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी पर जमकर निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details