उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - uttarakhand top 10 news

अल्मोड़ा में 12 विधानसभाओं की कोर कमेटी की बैठक ले रहे नड्डा. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की ब्यूरोक्रेसी को चेतावनी. 6 और 17 नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे मनीष सिसोदिया. पढ़िए शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 5pm
uttarakhand top ten news at 5pm

By

Published : Nov 15, 2021, 5:01 PM IST

1-अल्मोड़ा में 12 विधानसभाओं की कोर कमेटी की बैठक ले रहे नड्डा, संगठन को दे रहे धार

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अल्मोड़ा में 12 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं. उनके साथ बैठक में मुख्यमंत्री धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत तमाम विधायक और कार्यकर्ता मौजूद हैं.

2-राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की ब्यूरोक्रेसी को चेतावनी, कही ये बड़ी बात

उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने ब्यूरोक्रेसी को चेतावनी देते हुए लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे ऑफिसर जो विकास कार्यों की गति को रोकते हैं, उन्हें उखाड़ फेकेंगे.

3-16 और 17 नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे मनीष सिसोदिया, ये रहेगा कार्यक्रम

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार 16 नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. मनीष सिसोदिया 16 व 17 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे की जानकारी आप नेता उमा सिसोदिया ने दी.

4-उत्तराखंड में आप की किसान संकल्प यात्रा, भगवंत मान ने लगाई वादों की झड़ी

उधमसिंह नगर के जसपुर से सोमवार को आप की किसान संकल्प यात्रा का आगाज हुआ. पंजाब के आप सांसद भगवंत मान ने यात्रा की शुरुआत की. इससे पहले भगवंत मान ने काशीपुर में किसान संकल्प पत्र का विमोचन किया.

5-मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने कसी कमर, जागरूकता रथ को किया रवाना

आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाए जाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने दो मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है. दोनों रथ गढ़वाल और कुमाऊं के अलग-अलग क्षेत्रों में जाएंगे और लोगों को मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाएंगे.

6-कश्मीरी छात्र को हिरासत में लेकर फुर्र हुई J&K पुलिस, 'मित्र पुलिस' को भनक तक नहीं

देहरादून से कश्मीरी छात्र को हिरासत में लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस अपने साथ ले गई है लेकिन पुलिस उत्तराखंड पुलिस को कानोंकान खबर नहीं है. बीते दिनों उत्तराखंड एसटीएफ ने दो कश्मीरी छात्रों को अपने साथ हिरासत में लिया था. ऐसे J&K पुलिस दोनों में से एक को ले गई है.

7-गजब! हरिद्वार में युवक ATM से कर रहा था छेड़छाड़, हैदराबाद में बजा सायरन

हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एटीएम से छेड़छाड़ करने पर एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, युवक एटीएम से छेड़छाड़ कर रहा था. तभी हैदराबाद हेड क्वार्टर में सायरन बजने लगा. जिसके बाद कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी दी गई.

8-गढ़वाल रेंज में 14 इंस्पेक्टरों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले तीन सालों से अपने-अपने जनपदों में नियुक्त इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया है. ऐसे में 14 इंस्पेक्टरों को नवीन जनपदों में तैनाती दी गई है.

9-विकासनगर के तिमली रेंज में हाथियों का उत्पात, वन विभाग की चौकी को पहुंचाया नुकसान

विकासनगर में तिमली रेंज के जंगल में मौजूद हाथियों के दल ने कुल्हाल में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान वन विभाग की चौकी की दीवार और खिड़कियों को भी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों के आबादी क्षेत्र के पास आने से लोग भी दहशत में हैं.

10-वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का 'अनोखा' जश्न, खिलाड़ी जूते में डालकर पीने लगे बीयर

फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 173 रन की जरूरत थी. जिसे मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर की हाफ सेंचुरी की बदौलत ऑस्ट्रेलियन टीम ने हासिल कर लिया. वहीं, इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम ने अपने ड्रेसिंग रूप में इस जीत का जोरदार जश्न मनाते हुए एक दूसरे पर शैम्पेन और बीयर उड़ेलते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details