उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - चारधाम यात्रा

गर्भवती बहन सहित 5 लोगों के हत्यारे हरमीत को फांसी की सजा. हाईकोर्ट के फैसले पर CM पुष्कर सिंह धामी ने जताई खुशी. चारधाम यात्रा खुलने से पंडे-पुजारियों और व्यापारियों में खुशी. उत्तराखंड में कल से ऊर्जा कर्मचारियों की हड़ताल. 'टेक होम राशन' के लिए विज्ञप्ति जारी करने पर विवाद. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Oct 5, 2021, 4:58 PM IST

  1. गर्भवती बहन सहित 5 लोगों के हत्यारे हरमीत को फांसी की सजा, एक लाख जुर्माना भी लगा
    देहरादून के आदर्श नगर में अपनी गर्भवती बहन, उसकी 5 साल की बच्ची और माता-पिता सहित पांच लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतारने वाले हरमीत सिंह को देहरादून ADJ 5th कोर्ट आशुतोष मिश्रा की अदालत ने धारा 302 में आज फांसी की सजा सुनाई है. इसके साथ ही एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है.
  2. चारधाम यात्रा को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर CM पुष्कर सिंह धामी ने जताई खुशी
    हाईकोर्ट ने सभी श्रद्धालुओं को चारधाम के दर्शन की अनुमति दे दी है. यात्रियों को कोविड नियमों का पालन करना होगा. हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद सीएम धामी ने कहा कि इस फैसले से यात्रियों, व्यापारियों को राहत मिलेगी.
  3. चारधाम यात्रा खुलने से पंडे-पुजारियों और व्यापारियों में खुशी, जताया आभार
    नैनीताल हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा को पूरी तरह खोल दिया है. अब सारे श्रद्धालु चारों धामों में जा सकते हैं. हाईकोर्ट द्वारा यात्रा पूरी तरह खोलने से श्रद्धालुओं और पंडे-पुजारियों में खुशी की लहर है. सभी ने हाईकोर्ट का आभार जताया है.
  4. PM मोदी को लखीमपुर की घटना पर केदारनाथ में प्रायश्चित करना चाहिए- गणेश गोदियाल
    उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पीएम मोदी के संभावित उत्तराखंड दौर पर अपना विरोध दर्ज कराने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि लखीमपुर की घटना पर पीएम मोदी को केदारनाथ जाकर प्रायश्चित करना चाहिए.
  5. उत्तराखंड में कल से ऊर्जा कर्मचारियों की हड़ताल, प्रशासन ने कसी कमर
    उत्तराखंड में ऊर्जा कर्मचारी कल से अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर जा रहे हैं. इससे जनता को परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं.
  6. BJP ने आप को बताया कांग्रेस की 'बी' टीम, कहा- उन्हें नहीं होगा कोई नुकसान
    उत्तराखंड में सभी राजनीतिक पार्टियों ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है. बीजेपी ने तो आप को कांग्रेस की बी टीम बताया है.
  7. 'टेक होम राशन' के लिए विज्ञप्ति जारी करने पर विवाद, पूर्व की तरह व्यवस्था रखने की मांग
    'टेक होम राशन' के लिए विज्ञप्ति जारी करने पर विवाद खड़ा हो गया है. महिला जागृति स्वयं सहायता समूह फतेहपुर की अध्यक्षता में इसे शासनादेश का उल्लंघन बताया है.
  8. कॉर्बेट पार्क के जांबाज सुरक्षाकर्मी, हर माह 50 हजार KM करते हैं पैदल गश्त
    वन कर्मी लगातार कॉर्बेट पार्क के जंगलों में वन्यजीवों की सुरक्षा पर नजर रखते हैं. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 150 चौकियों में कुल 50 हजार किलोमीटर से ज्यादा की पैदल गश्त की जाती है.
  9. अखाड़ों की भूमि पर फ्लैट बनाकर बेच डाले, स्टांप चोरी में जल्द होगी कार्रवाई
    हरिद्वार में अखाड़ों की जमीनों पर बने फ्लैट में बड़े पैमाने पर स्टांप चोरी मामले में डीएम विनय शंकर पांडे ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने मामले में जल्द कार्रवाई करने की बात कही है. बता दें कि अखाड़ों की भूमि पर फ्लैट बनाकर बिना रजिस्ट्री के बेचे गए हैं.
  10. युवाओं को अपराध की तरफ धकेल रही IPL सट्टेबाजी, STF SSP ने जताई चिंता
    आईपीएल में होने वाली सट्टेबाजी कई तरह के संगीन अपराधों को जन्म दे रही है. यह मानना है उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह का. उनका कहना है कि सट्टेबाजी में जमा पूंजी गंवाने के बाद युवा डिप्रेशन में आकर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details