उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - pushkar singh dhami

टोक्यो पैरालंपिक में गदरपुर के मनोज सरकार ने जीता ब्रॉन्ज मेडल. बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ की कार्यकर्ताओं के साथ तू-तू मैं मैं. आप ने सत्ता में आने पर देवस्थानम बोर्ड भंग करने की कही बात. उत्तरकाशी में फूड प्वॉइजनिंग से 45 लोग बीमार. कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा हल्द्वानी रवाना. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

top ten news
top ten news

By

Published : Sep 4, 2021, 4:59 PM IST

  1. BIG NEWS: टोक्यो पैरालंपिक में गदरपुर के मनोज सरकार ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
    टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक में उत्तराखंड के अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनोज सरकार ने जापान के फुजीहारा को मात दी.
  2. फटा पोस्टर-भड़के काऊ: मंत्री धन सिंह के सामने कार्यकर्ताओं पर चिल्लाए, दोनों ओर से तू-तू मैं मैं
    बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ कुछ कार्यकर्ताओं की गुटबाजी से इतने नाराज हुए कि वो सबके सामने ही कार्यकर्ताओं से ही भिड़ गए. इतना ही नहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भी जमकर विधायक को खरी-खोटी सुनाई. वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत विधायक के गुस्से के सामने बुत बने नजर आए.
  3. CM के जनता मिलन कार्यक्रम में भीगे फरियादी, खुली तैयारियों की पोल, हरीश रावत ने बताया इवेंट
    सीएम पुष्कर धामी ने आज देहरादून में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें लोगों की समस्याएं सुनी गईं. मगर इस दौरान हुई बारिश ने इस कार्यक्रम को लेकर की गई तैयारियों की भी पोल खोल दी. जनता मिलन कार्यक्रम में लोग बारिश में भीगते हुए अपनी बारी का इंतजार करते रहे. हरीश रावत ने इसे एक इवेंट बताया है.
  4. 'परिवर्तन यात्रा' में देवेंद्र बोले- BJP CM बदलने में व्यस्त, जनता महंगाई से त्रस्त
    कांग्रेस ने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत के साथ ही चुनावी अभियान का बिगुल बजा दिया है. आज परिवर्तन यात्रा किच्छा पहुंची, जहां से हल्द्वानी के लिए रवाना हुई. इस दौरान परिवर्तन यात्रा को भारी जन समर्थन देखने को मिला. वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने विधानसभा चुनाव में 60 सीटें लाने का दावा किया.
  5. 4 चीनी नागरिकों ने HC से मांगी लौटने की अनुमति, अगले हफ्ते होगी सुनवाई
    उत्तराखंड हाईकोर्ट में चार चीनी नागरिकों की वतन वापसी की मांग को लेकर सुनवाई हुई. मामले में कोर्ट ने उन चारों को कोई राहत नहीं देते हुए अगली सुनवाई एक हफ्ते बाद करने की बात कही है. मामले की सुनवाई न्यायाधीश आरसी खुल्बे की एकल पीठ में हुई.
  6. उत्तराखंड में आप का ऐलान, सत्ता में आए तो भंग करेंगे देवस्थानम बोर्ड
    आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो निश्चित तौर पर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का काम करेगी.
  7. विधानसभा अध्यक्ष के क्षेत्र हरिपुर कलां के लोग परेशान, घरों में घुस रही सीवर की गंदगी
    ऋषिकेश के हरिपुर कलां में सीवरेज लाइन ओवरफ्लो होने के कारण गंदा पानी लोगों के घरों के अंदर घुस रहा है. ऐसे में उन्हें डेंगू समेत अन्य बीमारियों के फैलने का डर सता रहा है. जबकि, यह क्षेत्र विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के विधानसभा क्षेत्र में आता है. वो ही यहां के विधायक हैं.
  8. उत्तरकाशी में फूड प्वॉइजनिंग से 45 लोग बीमार, पूजा के बाद किया था भोज
    उत्तरकाशी के खरसाली गांव में 45 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं. ये लोग पूजा के बाद भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. खरसाली गांव में शुक्रवार रात हुए एक सामूहिक भोज कार्यक्रम के बाद ये लोग बीमार हो गए.
  9. बदरीनाथ हाईवे पर खाई में गिरा ट्रक, एक की मौत
    बदरीनाथ हाईवे पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां कर्णप्रयाग के पास एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
  10. बहन के साथ मिलकर जीजा की लाश को लगाया था ठिकाने, आरोपी साला गिरफ्तार
    लक्सर पुलिस ने कुछ दिनों पहले हुई हत्या के मामले में आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपनी बहन के साथ मिलकर अपने ही जीजा की हत्या की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details