उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

एम्स में ब्लैग फंगस के इलाज में बाधा बनी एम्फोटोरिसिन बी दवा की कमी. CM राहत कोष में उत्तराखंड पुलिस ने एक दिन का वेतन दिया. पतंजलि डेयरी प्रमुख की कोविड से हुई मौत पर बाबा रामदेव की सफाई. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

By

Published : May 25, 2021, 4:58 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

  1. एम्स में ब्लैग फंगस के इलाज में बाधा बनी एम्फोटोरिसिन बी दवा की कमी
    ब्लैग फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऋषिकेश एम्स ने पहले ही अपने यहां 100 बेड का वार्ड तैयार किया है, जिसमें से 10 बेड वेंटिलेटर के हैं. एम्स में फिलहाल ब्लैक फंगस के 70 मरीज भर्ती हैं.
  2. कोरोना से जंग: CM राहत कोष में उत्तराखंड पुलिसने एक दिन का वेतन दिया
    उत्तराखंड पुलिस ने सराहनीय पहल करते हुए अपने एक दिन का वेतन कुल 85 लाख 95 हजार 350 रुपए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिया है.
  3. पतंजलि डेयरी प्रमुख की कोविड से हुई मौत पर बाबा रामदेव की सफाई
    पतंजलि आयुर्वेद के डेयरी कारोबार के प्रमुख सुनील बंसल की कोविड-19 से निधन के बाद से बाबा रामदेव कंपनी को लेकर सफाई देते आ रहे हैं.
  4. मुख्यमंत्री ऑफिस में तैनात समीक्षा अधिकारी की कोरोना से मौत
    आंदोलनकारी और उत्तराखंड सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के रूप में तैनात संदीम मोहन चमोला का कोरोना से निधन हो गया है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उनकी मौत पर शोक प्रकट किया है.
  5. गरीबों की मदद को आगे आया किन्नर समाज, CM राहत कोष में दिए ₹ 21 लाख
    किन्नर समुदाय को हमेशा से ही हमारे समाज में दबे-कुचले और एक अलग ही नजरिए से देखा जाता रहा है. कोविड काल में यही किन्नर समाज देहरादून में मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीबों की मदद कर रहा है.
  6. देहरादून के लक्खीबाग श्मशान घाट को किया जा रहा है अपग्रेड
    देहरादून स्तिथ लक्खीबाग श्मशान घाट को अपग्रेड करने का काम तेजी से चल रहा है. यहां विद्युत शवदाह गृह बनाने का काम तेजी से हो रहा है.
  7. गंगा में विलीन 'हिमालय पुत्र' सुंदरलाल बहुगुणा, सुंदरवन में पेड़-पौधों को समर्पित की गई अस्थियां
    मशहूर पर्यावरणविद् स्व. सुंदरलाल बहुगुणा की अस्थियों को देवप्रयाग में विसर्जित की गईं हैं. इस दौरान उनके परिवार के लोग मौजूद रहे. बता दें कि बीते दिनों कोरोना से संक्रमित मशहूर पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का निधन हो गया था.
  8. कर्फ्यू में पलटन बाजार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार
    देहरादून के सबसे पुराने बाजारों में से एक पलटन बाजार में इन दिनों सौन्दर्यीकरण का काम चल रहा है. कर्फ्यू के कारण काम ने रफ्तार पकड़ ली है. कारीगरों को उम्मीद है कि तय समय तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
  9. देवप्रयागः तोताघाटी मार्ग फिर हुआ बाधित, शाम तक खुलने से आसार
    देवप्रयाग के पास तोताघाटी रोड पर बोल्डर गिरने से मार्ग एक बार फिर बंद हो गया है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि देर शाम तक मार्ग खोल दिया जाएगा.
  10. कोटद्वार में मिला ब्लैक फंगस का संदिग्ध मरीज, हायर सेंटर रेफर
    कोटद्वार में भी ब्लैक फंगस का एक नया मामला सामने आया है. बेस चिकित्सालय के प्रमुख डॉ. बीसी काला ने मरीज को ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details