उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड टॉप न्यूज

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार हैदराबाद में भाजपा का मेयर होगा. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया सूर्यधार झील का उद्घाटन. सतपाल महाराज ने औली में ओपन स्केटिंग रिंक का किया लोकार्पण. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

By

Published : Nov 29, 2020, 5:00 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

  1. इस बार हैदराबाद में भाजपा का मेयर होगा : अमित शाह
    ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के चुनाव के लिए आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हैदराबाद के दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव के बाद हैदराबाद में मेयर भारतीय जनता पार्टी का होगा.
  2. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया सूर्यधार झील का उद्घाटन
    सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सूर्यधार झील को आज जनता को समर्पित कर दिया है. सूर्यधार झील स्वयं सेवक और समाजसेवी स्व. गजेन्द्र दत्त नैथानी के नाम से जानी जाएगी.
  3. सतपाल महाराज ने औली में ओपन स्केटिंग रिंक का किया लोकार्पण
    पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज जोशीमठ को कई सौगातें दी. जिसमें उन्होंने औली में एक ओपन स्केटिंग रिंक का लोकार्पण किया. ये योजना 1 करोड़ 38 लाख 89 हजार की लागत से तैयार की जा रही है.
  4. गुर्जरों द्वारा वन भूमि को जोते जाने से हड़कंप, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
    सीमांत क्षेत्र खटीमा में यूपी बॉर्डर से लगी सुरई वन रेंज में 6 एकड़ वन भूमि को गुर्जरों द्वारा खेती जोते जान की खबर है. सूचना मिलते ही रेंजर सुधीर कुमार वन विभाग की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने वन गुर्जरों को समझाने का प्रयास किया.
  5. खटीमा में धान खरीद हुई शुरू, काशीपुर में भुगतान न होने पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
    काशीपुर में किसानों के धान खरीदने के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल बंद करने, धान खरीद सेटरों पर ही भुगतान न होने पर गुस्साए कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. गुस्साए कांग्रेसियों ने इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.
  6. नशे के मकड़जाल को ध्वस्त करने की तैयारी, मोबाइल एप से शिकंजा कसेगी पुलिस
    नशे के कारोबार के खिलाफ ऑपरेशन सत्य की मुहिम को सफल बनाने के लिए देहरादून पुलिस मोबाइल शिकायत एप को जल्द लॉन्च करने जा रही है. इस मोबाइल एप के जरिए नशे के खिलाफ आम लोग पुलिस को सूचनाएं और शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
  7. मास्क न पहनने वालों पर सख्त हुई हरिद्वार पुलिस, हरकी पैड़ी पर 301 लोगों के काटे चालान
    कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन और पुलिस ने पहले की तरह सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. सख्ती के साथ ही पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है. बिना मास्क के हरकी पैड़ी पर घूम रहे लोगों पर हरिद्वार पुलिस ने रविवार को कार्रवाई की.
  8. शारीरिक रूप से अक्षम पेंशनरों को मिली राहत, घर बैठे बनवा सकते हैं जीवन प्रमाण-पत्र
    शारीरिक रूप से अस्वस्थ व वृद्ध पेंशनरों को अब जीवन पत्र बनवाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. अब घर पर ही पोस्टमैन की मदद से जीवन प्रमाण-पत्र बनवाने की सुविधा प्रदान की गई है.
  9. अल्मोड़ा: ढाई हजार राशन कार्ड नहीं हुए ऑनलाइन अपडेट, जिला पूर्ति विभाग ने किये निरस्त
    जनपद में राशन कार्ड को आधार से ऑनलाइन अपडेट नहीं कराने वाले करीब ढाई हजार राशन कार्ड धारकों को अब राशन नहीं मिलेगा. ऑनलाइन राशन कार्ड अपडेट नहीं करा पाए इन ढाई हजार राशन कार्डों को जिला पूर्ति विभाग ने निरस्त कर दिया है.
  10. एक दिसंबर से MBBS की पढ़ाई शुरू, सभी को लाना होगा कोविड-19 रिपोर्ट
    राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक दिसंबर से पढ़ाई शुरू हो जाएगी. लेकिन इससे पहले छात्रों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जमा करानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details