उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

पौड़ी बनेगा उत्तराखंड का पहला हेरिटेज शहर, ब्लूप्रिंट बनकर तैयार. उत्तराखंड पुलिस अपराधियों पर तीसरी आंख से रखेगी नजर, CCTV का बढ़ाया जाल. उत्तराखंड में आज ईगास की धूम, सीएम और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने दी बधाई. सौ प्रभावशाली महिलाओं में हरिद्वार की रिद्धिमा भी शामिल. कुमाऊं में बढ़ते अपराध पर सख्त आईजी, पुलिस अधिकारियों की लगाई 'क्लास'. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

By

Published : Nov 25, 2020, 5:01 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

  1. पौड़ी बनेगा उत्तराखंड का पहला हेरिटेज शहर, ब्लूप्रिंट बनकर तैयार
    उत्तराखंड में पहला हेरिटेज शहर बनने जा रहा है. इसके लिए प्रदेश के पौड़ी का चयन किया गया है. साथ ही पौड़ी उत्तराखंड का पहला हेरिटेज शहर बनने जा रहा है, जिसका ब्लूप्रिंट भी तैयार हो गया है.
  2. उत्तराखंड पुलिस अपराधियों पर तीसरी आंख से रखेगी नजर, CCTV का बढ़ाया जाल
    उत्तराखंड पुलिस ने अपराधियों पर शिंकजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रदेश के विभिन्न जिलों को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर रही है.
  3. उत्तराखंड में आज ईगास की धूम, सीएम और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने दी बधाई
    पारंपरिक तौर पर पौराणिक काल से दीपावली के बाद पड़ने वाली एकादशी को धूमधाम के साथ इगास बग्वाल पर्व मनाया जाता है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ईगास की बधाई दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी प्रदेशवासियों को इगास की बधाई दी है.
  4. BBC 100 Women List: सौ प्रभावशाली महिलाओं में हरिद्वार की रिद्धिमा भी शामिल
    धर्मनगरी हरिद्वार की बेटी रिद्धिमा पांडे को बीबीसी वर्ल्ड ने विश्व की 100 वूमेन ऑफ 2020 में शामिल किया है. इस सूची में भारत की केवल तीन महिलाओं को ही स्थान मिला है. रिद्धिमा पांडे जिसमें सबसे कम उम्र की हैं.
  5. कुमाऊं में बढ़ते अपराध पर सख्त आईजी, पुलिस अधिकारियों की लगाई 'क्लास'
    कुमाऊं में अपराध के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिस पर अंकुश लगाने को लेकर नैनीताल में आईजी कुमाऊं अजय रौतेला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक ली.
  6. अहमद पटेल के निधन पर उत्तराखंड कांग्रेस में शोक की लहर, रावत-प्रीतम ने जताया दुख
    वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप समेत कई पार्टी जनों ने दु:ख जताया है.
  7. मेयर ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश
    नगर निगम ने गरीबों को राहत देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने चक्कू मोहल्ला स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.
  8. दिल्ली से देहरादून आने वाले यात्री रहें अलर्ट, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्टिंग हुई मस्ट
    उत्तराखंड में कोविड-19 के बढ़ते केसों से सबक लेते हुए उत्तराखंड सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. अब दिल्ली से जो यात्री देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे उनका कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है.
  9. कुंभ मेले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी, 1,000 प्री फैब्रिकेटेड बेड लगेंगे
    कुंभ मेले में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा. कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए 1,000 प्री फैब्रिकेटेड बेड और 50 इमरजेंसी बेड का निर्माण किया जा रहा है.
  10. AIIMS ऋषिकेश की ओर से पहाड़ के स्कूलों में बांटे गए फ्री मास्क
    AIIMS ऋषिकेश की ओर से राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गंगाभोगपुर में निशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राओं को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details