उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड अपडेट समाचार

देहरादून सहित इन 6 शहरों में दो घंटे जला सकेंगे ग्रीन पटाखे. PM मोदी के आह्वान पर त्रिवेंद्र सरकार की पहल, सभी सरकारी दफ्तरों में लगेंगे मिट्टी के गमले. अनुबंध नवीनीकरण नहीं कराने वाले संविदा चालकों की होगी दोबारा तैनाती. बिहार चुनाव परिणामों से गदगद बीजेपी, उत्तराखंड में जश्न का माहौल. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

By

Published : Nov 11, 2020, 5:00 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

  1. उत्तराखंड: देहरादून सहित इन 6 शहरों में दो घंटे जला सकेंगे ग्रीन पटाखे
    राज्य के प्रमुख शहरों देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर और हल्द्वानी में मुख्य सचिव ओम प्रकाश इन नगरीय क्षेत्रों में पटाखा जलाने की अवधि मात्र 2 घंटे के आदेश जारी किए हैं.
  2. PM मोदी के आह्वान पर त्रिवेंद्र सरकार की पहल, सभी सरकारी दफ्तरों में लगेंगे मिट्टी के गमले
    सभी सरकारी दफ्तरों में प्लास्टिक और सीमेंट के गमले के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. इसकी जगह पर सिर्फ मिट्टी के गमलों का ही प्रयोग किया जाएगा.
  3. अनुबंध नवीनीकरण नहीं कराने वाले संविदा चालकों की होगी दोबारा तैनाती, आदेश जारी
    हाई कोर्ट ने रोडवेज मुख्यालय को फैसला आने तक इन सभी संविदा चालकों को नौकरी पर वापस लेने के साथ ही वेतन देने के आदेश दिए थे, जिसके बाद रोडवेज मुख्यालय ने करीब 350 संविदा चालकों को डिपो में तैनाती करने के आदेश दे दिए हैं.
  4. बिहार चुनाव परिणामों से गदगद बीजेपी, उत्तराखंड में जश्न का माहौल
    बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का असर उत्तराखंड में दिखाई दे रहा है. उत्तराखंड बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदेशभर में जश्न मना रहे हैं. उत्तराखंड बीजेपी के बड़े नेता ने इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है.
  5. 'चाइल्ड फ्रेंडली थाने' का 20 नवंबर को CM करेंगे शुभारंभ, यह है खासियत
    देहरादून में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पहल पर डालनवाला कोतवाली में बच्चों के लिए तैयार किए गए 'चाइल्ड फ्रेंडली थाने' का आगामी 20 नवंबर को मुख्यमंत्री शुभारंभ करेंगे.
  6. खटीमा के रंदीप पोखरिया बने विहिप के उत्तराखंड सह प्रांत मंत्री
    रंदीप भाई पोखरिया को विश्व हिंदू परिषद ने एक बार फिर प्रमुख जिम्मेदारी से नवाजा है. रंदीप को विश्व हिंदू परिषद का उत्तराखंड सह प्रांत मंत्री बनाया गया है.
  7. दीपावली से पहले चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, सीसीटीवी कैमरे में कैद संदिग्ध
    जिला मुख्यालय रुद्रपुर के देव होम्स सोसाइटी में तीन बन्द घरों में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन चोरों को चिह्नित किया है और तलाश जारी कर दी है.
  8. देहरादून रेलवे स्टेशन से महज 5 ट्रेनों का संचालन, यात्री परेशान
    कोरोना महामारी की वजह से देहरादून रेलवे स्टेशन से सिर्फ 5 ट्रेनों का ही संचालन हो रहा है. जिसमें 4 ट्रेन तो दिल्ली के लिए जा रही है, जबकि एक ट्रेन काठगोदाम के लिए जा रही है.
  9. मनसा देवी की पहाड़ी पर लगी आग, सर्दी में वनाग्नि पर उठ रहे सवाल
    हरिद्वार के मां मनसा देवी मंदिर की पहाड़ियों में अचानक आग लग गयी. वन विभाग की टीम ने आग को बमुश्किल बुझाया.
  10. दुग्ध उत्पादकों के लिए खुशखबरी, 10 करोड़ की प्रोत्साहन राशि जारीशासन ने आंचलब्रांड दुग्ध संघ से जुड़ेदुग्ध उत्पादकों के लिए ₹10 करोड़ की प्रोत्साहन राशि जारी की है. हालांकि अभी भी प्रदेश के 52 हजार दुग्ध उत्पादकों की 22 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि बकाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details