उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड टॉप खबरें

पीएम मोदी ने किया ₹ 614 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण. ग्रीष्मकालीन राजधानी में CM ने अटल जी को किया याद. कांग्रेस ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर काशीपुर मेयर को ज्ञापन सौंपा. प्रयागराज से देहरादून के बीच लिंक एक्सप्रेस ट्रेन का होगा संचालन. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

By

Published : Nov 9, 2020, 5:00 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 5:18 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

  1. ग्रीष्मकालीन राजधानी में CM ने अटल जी को किया याद, कहा- प्रदेश के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध
    राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम ने भराड़ीसैंण स्थित मंदिर में दर्शन-पूजन किया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
  2. पीएम मोदी ने किया ₹ 614 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
    पीएम मोदी ने काशीवासियों को 614 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है. उन्होंने वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का लोकार्पण किया.
  3. काशीपुर: कांग्रेस ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मेयर को सौंपा ज्ञापन
    राज्य स्थापना दिवस के मौके कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर मेयर उषा चौधरी को ज्ञापन सौंपा.
  4. लक्सर: रोड निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस सेवा दल का प्रदर्शन
    कांग्रेस सेवा दल ने लक्सर-रुड़की रोड निर्माण की मांग को लेकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी का कहना है कि बीजेपी सरकार अंधी, गूंगी और बहरी हो गई है.
  5. उत्तराखंड@20: हेली सेवाओं में बड़ी छलांग, जानिए क्या है मौजूदा स्थिति
    उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के मुताबिक नागरिक उड्डयन विभाग बेहद महत्वपूर्ण है. यही कारण है कि उड़ान योजना के तहत प्रदेश में हेली सेवाओं की सबसे पहले शुरूआत हुई.
  6. ये है राज्य आंदोलनकारी नंदन की संघर्ष की कहानी, आपके आंखों से भी आ जाएगा पानी
    सड़क हादसे से राज्य आंदोलनकारी नंदन के शरीर में पूरी तरह से पैरालिसिस हो गया है. पहले नंदन सरकार से आंदोलनकारी घोषित करने के लिए संघर्ष करते रहे, अब वे अपनी बीमारी से लड़ रहे हैं.
  7. अल्मोड़ा में हरक सिंह रावत ने माउंटेन बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी
    राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आज अल्मोड़ा में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने माउंटेन बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सर्किट हाउस से शुरू हुई रैली शीतलाखेत तक जाएगी.
  8. प्रयागराज से देहरादून के बीच लिंक एक्सप्रेस ट्रेन का होगा संचालन
    त्योहार में यात्रियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज से देहरादून के बीच लिंक एक्सप्रेस के संचालन की अनुमति दे दी है. यह ट्रेन देहरादून से प्रयागराज के लिए 12 नवंबर को रवाना होगी.
  9. खुशखबरी: प्रशिक्षित बेरोजगारों को तोहफा, सहायक अध्यापक बनने का रास्ता साफ
    राज्य स्थापना दिवस पर सरकार ने लंबे समय से सहायक अध्यापक, प्राथमिक बनने की राह देख रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों को तोहफा दिया है. शिक्षा विभाग 2004 पदों पर भर्ती करने जा रहा है.
  10. संघर्ष और शहादत की कहानी, कब बनेगा 'सपनों का उत्तराखंड'?
    उत्तराखंड 20 साल का हो चुका है, लेकिन 20 सालों बाद भी शहीद और आंदोलनकारियों के सपने का उत्तराखंड आज तक नहीं बन पाया है. जानिए उत्तराखंड गठन के पीछे की कहानी.
Last Updated : Nov 9, 2020, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details