उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - uttarakhand news update

महामारी के दौरान उपभोक्ता मांग बढ़ाने के लिए सरकार ने किए अहम एलान. विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी पर ₹100 का सिक्का जारी. रक्षामंत्री ने बीआरओ द्वारा निर्मित पुलों का किया उद्घाटन, उत्तराखंड के 8 पुल भी शामिल. कालाढूंगी में बंशीधर भगत ने नलकूप योजना का किया शिलान्यास. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें@5PM

By

Published : Oct 12, 2020, 5:01 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

  1. महामारी के दौरान उपभोक्ता मांग बढ़ाने के लिए सरकार ने किए अहम एलान
    महामारी से चरमराई अर्थव्यवस्था में उपभोक्ता के बीच मांग और उनकी खर्च करने की क्षमता को बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय ने कुछ प्रस्ताव पेश किए हैं. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बाजार में उपभोक्ताओं के पैसे डालने के लिए कैश वाउचर स्कीम और स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम वगैरह की घोषणा की है.
  2. विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी पर ₹100 का सिक्का जारी
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी पर आज सौ रुपए सिक्का जारी किया. वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में सिंधिया के पारिवारिक सदस्यों के साथ देश के अन्य भागों से कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी हिस्सा लिया.
  3. रक्षामंत्री ने बीआरओ द्वारा निर्मित पुलों का किया उद्घाटन, उत्तराखंड के 8 पुल भी शामिल
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 7 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा बनाए गए 44 पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया.
  4. कालाढूंगी में बंशीधर भगत ने नलकूप योजना का किया शिलान्यास
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कालाढूंगी में नलकूप योजना के लिए भूमि पूजन किया. इससे यहां के लोगों की पानी की किल्लत दूर होगी.
  5. हाथरस मामले में प्रीतम सिंह ने BJP पर बोला हमला, कहा-घटना से हटाया जा रहा ध्यान
    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि देश में महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. सत्ता में बैठी बीजेपी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है. लेकिन, इस नारे को सरकार अमलीजामा पहनाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है.
  6. हेली सेवाओं में टिकटों की कालाबाजारी पर यूकाडा सख्त, स्पेशल सेल गठित
    बीते 9 अक्टूबर से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं शुरू हो गई हैं. हेली टिकटों में कालाबाजारी रोकने के लिए इस बार 70 फीसदी ऑनलाइन और 30 फीसदी ऑफलाइन टिकट बुक किए जा रहे हैं. साथ ही स्पेशल सेल भी गठित की गई है.
  7. हल्द्वानी में बनेगा 200 बेड का नया हॉस्पिटल, अल्मोड़ा में आयुष कोविड हेल्प डेस्क स्थापित
    हल्द्वानी के बेस अस्पताल में मरीजों के बढ़ते दबाव को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है. नए हॉस्पिटल का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा.
  8. नियुक्ति की मांग को लेकर सचिवालय के सामने कर्मचारियों का धरना, यूकेडी-आप ने भी दिया समर्थन
    अचानक से कार्यमुक्त किए गए 350 कर्मचारियों ने सचिवालय के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन को आम आदमी पार्टी और उत्तराखंड क्रांति दल ने भी अपना समर्थन दिया है.
  9. हरिद्वार: एक महीने के लिए बंद होगी गंगनहर, होंगे कई निर्माण कार्य
    हरिद्वार में 15-16 अक्टूबर को मध्य रात्रि से गंगनहर को एक महीने के लिए बंद कर दिया जाएगा. इस दौरान सिंचाई विभाग द्वारा ऊपरी गंगनहर की मरम्मत पुर्नस्थापना, सुदृढ़ीकरण, पुलों की मरमत का कार्य किया जाएगा. साथ ही कुंभ मेले को लेकर निर्माण कार्य भी किए जाएंगे.
  10. पर्यटक उड़ा रहे कोविड-19 नियमों की धज्जियां, अब होगी सख्त कार्रवाई
    मसूरी में पर्यटक लगातार कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में अब पर्यटकों को बिना मास्क के किसी भी पर्यटन स्थलों में एंट्री नहीं दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details