उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
विश्वविद्यालयों का खाका सुधारने में जुटी सरकार, एक ही नियम से चलेंगे विश्वविद्यालय. यौन शोषण मामले में विधायक महेश नेगी को राहत, HC ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक. कार्यकर्ताओं पर मुकदमों को लेकर इंदिरा हृदयेश का सरकार पर हमला. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
- विश्वविद्यालयों का खाका सुधारने में जुटी सरकार, एक ही नियम से चलेंगे विश्वविद्यालय
विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्य प्रणाली को लेकर जल्द ही प्रदेश सरकार नियमावली तैयार करने जा रही है. वैसे तो हाल ही में कैबिनेट पहले ही अध्यादेश लाकर सभी विश्वविद्यालयों को एक कानून में बांधने की कोशिश कर चुकी है. - यौन शोषण मामले में विधायक महेश नेगी को राहत, HC ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
दुष्कर्म मामले में फंसे द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी को नैनीताल हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश रविंद्र मैठानी की एकल पीठ ने महेश नेगी की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए मामले में राज्य सरकार को तीन सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं. - कोरोना के आंकड़ें कम होता देख न करें लापरवाही, अभी सावधान रहने की जरूरत: CM त्रिवेंद्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 10 दिनों में प्रतिदिन संक्रमितओं की संख्या में कमी आई है और मौत के आंकड़े भी स्थिर हुए हैं. - नगर निगम: UPCL से ट्रांसफॉर्मर का टैक्स वसूलेगा नगर निगम
काशीपुर नगर निगम अब बिजली विभाग से शहर में लगाए गए ट्रांसफॉर्मरों का टैक्स भी वसूलेगा. नगर निगम की बोर्ड बैठक में मौजूद तमाम अधिकारियों ने आर्थिक तंगी के चलते ये फैसला लिया है. - कार्यकर्ताओं पर मुकदमों को लेकर इंदिरा हृदयेश का सरकार पर हमला, बताया पूर्वाग्रह से ग्रसित
प्रदेश में आये दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर होते मुकदमों को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है. इंदिरा हृदयेश का कहना है कि भाजपा सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर ऐसा कर रही है. - हंसी की मदद करेगी सरकार, परिवार से मिलाने का उठाया बीड़ा, इलाज का खर्च भी उठाएगी
कैबिनेट मंत्री व हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक ने हंसी की स्थिति की जानकारी मिली उन्होंने तत्काल डीएम अल्मोड़ा नितिन भदौरिया से उनके परिवार से संपर्क करने को कहा. - हल्द्वानी उप कारागार में अंतरराष्ट्रीय पुस्तकालय बनने की उम्मीद, कैदियों को मिलेगा लाभ
हल्द्वानी उप कारागार में बंदियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का सबसे बड़ा पुस्तकालय बनने की उम्मीद जताई जा रही है. अगर जेल में सबसे बड़ा पुस्तकालय बन जाता है तो हल्द्वानी उप कारागार का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा. - उधमसिंह नगर बनेगा कुपोषण रहित जिला, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिलेंगे मडुवे के बिस्कुट
पहले चरण में दो ब्लॉक रुद्रपुर और सितारगंज के 11 हजार बच्चों को मडुवे के बिस्किट उपलब्ध कराए जाएंगे. योजना को 5 नवंबर से शुरू किया जाना है. - नवरात्रि विशेष: देवभूमि के इस देवी मंदिर में मुराद पूरी होने पर जलाते हैं अखंड दिये
अल्मोड़ा में मां विंध्यवासिनी बानड़ी देवी मंदिर स्थापित है. यहां नवरात्रि के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अखंड दिए जलाते हैं. - धिरोग गांव बुनियादी सुविधाओं से महरूम, डोली करती है यहां एंबुलेंस का काम
जौनसार बावर के कालसी ब्लॉक में एक ऐसा गांव है जहां आजादी के दशकों बाद भी सड़क नहीं पहुंची है. ग्रामीण मरीजों को कंधों पर लादकर अस्पताल पहुंचाने को मजबूर हैं.