उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - All India Police Archery Competition inaugurated

तवांग की घटना के बाद उत्तराखंड में चीन तिब्बत सीमा पर सेना अलर्ट, सैनिकों ने संभाला मोर्चा. देहरादून में 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ, CM धामी ने चलाया तीर. जेल गए पंतनगर कृषि विवि के डॉक्टर पर एक और छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज. गौला नदी में उप खनिज खरीदने नहीं पहुंचे कारोबारी, सरकार को रोज लग रहा करोड़ों का चूना. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 14, 2022, 3:00 PM IST

1- तवांग की घटना के बाद उत्तराखंड में चीन तिब्बत सीमा पर सेना अलर्ट, सैनिकों ने संभाला मोर्चा

चीन ने अरुणाचल के तवांग में नापाक कोशिश की और भारतीय सैनिकों ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया. चीन की इस हरकत को देखते हुए उत्तराखंड से लगी सीमाओं पर भी सेना अलर्ट हो गई है. माइनस तापमान में भी भारत के जांबाज सैनिक मोर्चा संभाले हुए हैं.

2- देहरादून में 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ, CM धामी ने चलाया तीर

देहरादून पुलिस लाइन में उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता-2022 का उद्घाटन किया गया है. प्रतियोगिता का शुभारंभ सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तीरंदाजी में हाथ भी आजमाया.

3- जेल गए पंतनगर कृषि विवि के डॉक्टर पर एक और छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

पंतनगर कृषि विवि को कलंकित करने के आरोपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार पर एक और छात्रा ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि जांच के नाम पर डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने उससे अश्लील हरकत की थी. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

4- गौला नदी में उप खनिज खरीदने नहीं पहुंचे कारोबारी, सरकार को रोज लग रहा करोड़ों का चूना

कुमाऊं की लाइफ लाइन (Lifeline of Kumaon) कही जाने वाली गौला नदी से खनन (Haldwani Gaula River) कार्य नहीं होने से अभी भी सन्नाटा पसरा हुआ है. गेट खुलने के 10 दिन बाद भी उप खनिज खरीदने के लिए एक भी वाहन नदी में पहुंच रहा है. इसके चलते सरकार को भी रोजाना करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

5- उत्तराखंड के पहले ट्री हाउस का उद्घाटन, रणजीत और फैजल बने फर्स्ट नाइट गेस्ट, ये है खूबी

रामनगर वन विभाग के फाटो रेंज में उत्तराखंड के पहले ट्री हाउस का उद्घाटन (Uttarakhand first tree house inaugurated) किया गया है. पहले दिन रणजीत और फैजल ट्री हाउस के फर्स्ट डे फर्स्ट नाइट गेस्ट बने. ट्री हाउस के लिए अभी ऑफलाइन बुकिंग की जा रही है. जल्द प्रशासन ऑनलाइन बुकिंग शुरू करने जा रही है.

6- देहरादून में 15 अवैध मजारों को वन विभाग ने किया ध्वस्त, पूर्व में किया गया था चिन्हित

उत्तराखंड में जंगल की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक स्थलों पर वन विभाग ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. वन विभाग ने ऐसे अतिक्रमणों को चिन्हित कर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में देहरादून वन प्रभाग ने 17 में से 15 अवैध मजारों को ध्वस्त (Action of forest department on mazar) कर दिया है.

7- THDC के CMD राजीव बिश्नोई को मिला NHPC का अतिरिक्त प्रभार

टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के सीएमडी राजीव बिश्नोई को एनएचपीसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. राजीव बिश्नोई टीएचडीसी के CMD, एनएचपीसी के CMD के साथ-साथ निफ्को नार्थ ईस्ट पावर कारपोरेशन के CMD भी हैं. राजीव को मिली इस उपलब्धि पर टीएचडीसी के कर्मचारियों ने खुशी जताई है.

8- हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसे में डिप्टी रेंजर की मौत, कार चालक फरार

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत इंडियन ऑयल डिपो के पास कार और बाइक सवार की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.

9- पौड़ी के तीन ब्लॉकों के 10 वीपीडीओ का स्पष्टीकरण तलब, जानिए क्या है मामला

अपणि सरकार पोर्टल (Apni Sarkar Portal) पर लंबित शिकायतों का निस्तारण नहीं होने पर डीएम डॉ. आशीष चौहान (Pauri DM Ashish Chauhan) ने ब्लॉक अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. डीएम ने पौड़ी जिले के तीन ब्लॉकों के ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का स्पष्टीकरण (DM sought clarification from officer) भी मांगा है.

10- चार साल पहले टूटी नहर अब तक नहीं बनी, लघु सिंचाई विभाग ने ग्रामीणों पर फोड़ा ठीकरा

टिहरी जिले के नैचोली गांव में चार साल से नहर क्षतिग्रस्त है. इस कारण खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है. ग्रामीण संबंधित विभागों और अधिकारियों से शिकायत करके थक चुके हैं. लघु सिंचाई विभाग ठीकरा गांव वालों पर ही फोड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details