उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - govardhan festival

गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, मां गंगा की डोली मुखबा रवाना. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्नी के साथ की गायों की पूजा, गोवर्धन पर्व की दी बधाई. स्वर्णमंडित हुई केदारनाथ धाम के गर्भगृह की दीवारें, 550 सोने की परतों से निखरी छटा. जमरानी बांध परियोजना का जल्द होगा निर्माण, प्रभावित लोगों को रुद्रपुर किया जाएगा शिफ्ट. पढ़िए 3 बजे तक 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 26, 2022, 3:00 PM IST

1- गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, मां गंगा की डोली मुखबा रवाना

प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट विवि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. अब छह महीने तक मां गंगा के दर्शन मुखबा (मुखीमठ) में होंगे. आज मां गंगा की डोली चंडी देवी मंदिर में रात्रि प्रवास करेगी. गुरुवार को मां गंगा मुखबा में विराजमान होगी.

2- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्नी के साथ की गायों की पूजा, गोवर्धन पर्व की दी बधाई

देहरादून में गोवर्धन पूजा पर्व पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पत्नी गीता धामी के साथ गायों की पूजा की. उन्होंने प्रदेश वासियों को गोवर्धन पूजा की बधाई भी दी.

3- स्वर्णमंडित हुई केदारनाथ धाम के गर्भगृह की दीवारें, 550 सोने की परतों से निखरी छटा

बाबा केदारनाथ धाम के गर्भगृह को स्वर्णमंडित कर दिया गया है. महाराष्ट्र के एक दानदाता के सहयोग से बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यह कार्य किया है.

4- जमरानी बांध परियोजना का जल्द होगा निर्माण, प्रभावित लोगों को रुद्रपुर किया जाएगा शिफ्ट

उत्तराखंड के जमरानी बांध परियोजना को लेकर अटकलें दूर हो गई हैं. जल्द ही जमरानी बांध परियोजना पर काम शुरू होगा. सभी तरह की स्वीकृतियां बांध के निर्माण को लेकर मिल चुकी हैं. वहीं, डूब क्षेत्र में आ रहे परिवारों को रुद्रपुर के पराग फॉर्म में शिफ्ट किया जाएगा.

5- 30 अक्टूबर को होगा देहरादून मैराथन का आयोजन, 12 देशों के एथलीट लेंगे हिस्सा, कैलाश खेर बांधेंगे समां

देहरादून मैराथन के चौथे संस्करण का आयोजन 30 अक्टूबर को (Dehradun Marathon 2022) होगा. इस मैराथन में 12 देशों के एथलीट हिस्सा लेंगे. अभी तक 104 विदेशी एथलीट और भारत के विभिन्न राज्यों के 13,540 लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.

6- कोविड वैक्सीनेशन में लगे वाहनों का नहीं हुआ बकाया भुगतान, परिवहन सचिव को लिखा पत्र

कोरोना काल में नैनीताल जनपद में करीब 36 टैक्सी और एंबुलेंस वाहनों का अधिग्रहण किया गया था. लेकिन वाहनों का बकाया भुगतान नहीं होने पर परिवहन विभाग ने परिवहन सचिव (Uttarakhand Transport Secretary) को पत्र लिखा है.

7- गढ़वाल केंद्रीय विवि में तैनात रहेगी पीएसी, छात्रों ने कहा हम आतंकवादी नहीं

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि (Hemwanti Nandan Garhwal University) में पीएसी की तैनाती का छात्रों ने विरोध किया है. पीएससी लगाए जाने को लेकर गढ़वाल विवि के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी ने कहा कि विवि छात्रों की तुलना आतंकवादियों से कर रहा है.

8- पहाड़ की पीड़ा! पिथौरागढ़ में बीमार महिला को डोली में पहुंचाया अस्पताल, 10 किमी पैदल चले गांव वाले

पहाड़ों के दूरस्थ गांवों की खूबसूरती हर किसी को अपनी ओर खींचती है. लेकिन इस खूबसूरती के पीछे का दर्द क्या होता है, ये शायद आप नहीं जानते होंगे. पहाड़ में जीवन कितना मुश्किल है, ये अंदाजा पिथौरागढ़ से सामने आई तस्वीरों से लगाया जा सकता है. यहां ग्रामीण एक बीमार महिला को 10 किलोमीटर पैदल अपने कंधों पर ढोकर अस्पताल ले गए.

9- देहरादून नगर निगम ने लागू किया डेयरी एक्ट, पंजीकरण नहीं कराने पर लगेगा जुर्माना

कई डेयरी संचालक (Dehradun Dairy Owner) दूध देने के काबिल ना रहने पर मवेशियों को आवारा छोड़ देते हैं. लेकिन अब डेयरी संचालकों की जानकारी रखने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है. सभी डेयरी संचालकों को अपना पंजीकरण कराना होगा.

10- काशीपुर में चोरों ने मिठाई की दुकान पर किया हाथ साफ, टिहरी में तस्कर गिरफ्तार

काशीपुर के बाजपुर रोड पर मिठाई की दुकान में अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना (Theft in Kashipur sweet shop) को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है. वहीं टिहरी में पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार (Tehri liquor smuggler arrested) किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details