उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - dehradun latest hindi news

जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी को लेकर राहुल का आरोप: 'अबकी बार, वसूली सरकार'. धामी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का सचिवालय कूच, सरकारी भर्तियों में बड़ी गड़बड़ी का आरोप. देहरादून डीएम ने जलभराव और नदी-नालों की स्थिति का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश. पढ़िए दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 3pm
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 19, 2022, 3:00 PM IST

1- जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी को लेकर राहुल का आरोप: 'अबकी बार, वसूली सरकार'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई खाद्य वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने केंद्र पर ‘वसूली सरकार’ होने का आरोप लगाया.

2- धामी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का सचिवालय कूच, सरकारी भर्तियों में बड़ी गड़बड़ी का आरोप
सरकारी नौकरियों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस जनों ने सचिवालय कूच किया. इस दौरान कांग्रेस जनों ने सरकार पर विभिन्न विभागों की भर्तियों में भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप लगाए. सचिवालय घेराव के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा मौजूद रहे.

3- कांवड़ा यात्रा 2022: बम निरोधक दस्ते और स्नीफर डॉग के साथ उत्तराखंड पुलिस 24 घंटे मुस्तैद
धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ियों का रेला आना शुरू हो गया है. उत्तराखंड पुलिस ने इस बार चार करोड़ कांवड़ियों के आने की संभावना जताई है. वहीं, खुफिया विभाग के इनपुट के बाद उत्तराखंड पुलिस भी पहले से ज्यादा संतर्क हो गई है. अन्य जिलों और राज्यों से हरिद्वार के सीमा में आने और जाने वाले सभी वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है. उत्तराखंड पुलिस का विशेष दस्ता 24 घंटे आम जनता की सुरक्षा में लगा हुआ है.

4- देहरादून डीएम ने जलभराव और नदी-नालों की स्थिति का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी सोनिका (Dehradun DM Magistrate Sonika) ने जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के साथ शहर के नदी-नालों का निरीक्षण किया. डीएम ने शहर भर में जलभराव और नदी-नालों की स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया.

5- उत्तराखंड फिल्म जगत से जुड़े लोगों से मिले मुख्यमंत्री, फिल्म नीति पर चर्चा
उत्तराखंड फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. कलाकारों ने राज्य में फिल्म निर्माण से जुड़े कई सुझाव सीएम को दिए. इस दौरान उत्तराखंड में फिल्म सिटी बनाने को लेकर भी चर्चा हुई.

6- 10 हजार का इनामी नशा तस्कर हरिद्वार से गिरफ्तार, उत्तराखंड और पंजाब में करता था ड्रग्स सप्लाई
पिछले 1 साल से फरार चल रहे नशा तस्करी गिरोह के मुख्य सौदागर कासिम को उत्तराखंड एसटीएफ ने लक्सर से गिरफ्तार कर लिया है. कासिम पर 10 हजार का इनाम घोषित था. कासिम 8 मार्च 2021 से फरार चल रहा था.

7- इस वजह से यमुनोत्री धाम में शोपीस बने शौचालय, यात्रियों को हो रही असुविधा
यमुनोत्री मंदिर परिसर के आसपास शौचालय की व्यवस्था ना होने से श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. धाम में शौचालय की व्यवस्था यमुना नदी के दूसरी तरफ की गई है, लेकिन नदी पर स्थाई पुल ना होने के कारण शौचालय शोपीस बन गए हैं.

8- Vice President Election 2022 : विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने नामांकन भरा
देश के उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन दाखिल करने के मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य विपक्षी नेता मौजूद थे.

9- ड्राइवर की बड़ी बेवकूफी, देखते ही देखते बरसाती नाले में पलटी स्कूल बस, देखें वीडियो
टनकपुर के किरोडा बरसाती नाले में स्कूल बस पलट गई. गनीमत रही कि बस में बच्चे सवार नहीं थे. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे के दौरान बस में ड्राइवर समेत 2 लोग ही सवार थे और दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

10- देहरादून के इस चौक का जल्द बदल जाएगा नाम, सतपाल महाराज ने किया ऐलान
सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कौलागढ़ चौक पर फाउंटेन का निर्माण कर स्वर्गीय हरबंस कपूर के नाम पर रखा जाएगा. सतपाल महाराज ने कहा कि जो सपना स्वर्गीय हरबंस कपूर ने देखा था आज उसे साकार करने का वक्त आ गया है. स्वर्गीय कपूर निरंतर क्षेत्र के विकास को लेकर सक्रिय रहते थे, आज उनकी स्नेह स्मृतियां हमारे हृदय पर अंकित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details