1- जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी को लेकर राहुल का आरोप: 'अबकी बार, वसूली सरकार'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई खाद्य वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने केंद्र पर ‘वसूली सरकार’ होने का आरोप लगाया.
2- धामी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का सचिवालय कूच, सरकारी भर्तियों में बड़ी गड़बड़ी का आरोप
सरकारी नौकरियों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस जनों ने सचिवालय कूच किया. इस दौरान कांग्रेस जनों ने सरकार पर विभिन्न विभागों की भर्तियों में भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप लगाए. सचिवालय घेराव के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा मौजूद रहे.
3- कांवड़ा यात्रा 2022: बम निरोधक दस्ते और स्नीफर डॉग के साथ उत्तराखंड पुलिस 24 घंटे मुस्तैद
धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ियों का रेला आना शुरू हो गया है. उत्तराखंड पुलिस ने इस बार चार करोड़ कांवड़ियों के आने की संभावना जताई है. वहीं, खुफिया विभाग के इनपुट के बाद उत्तराखंड पुलिस भी पहले से ज्यादा संतर्क हो गई है. अन्य जिलों और राज्यों से हरिद्वार के सीमा में आने और जाने वाले सभी वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है. उत्तराखंड पुलिस का विशेष दस्ता 24 घंटे आम जनता की सुरक्षा में लगा हुआ है.
4- देहरादून डीएम ने जलभराव और नदी-नालों की स्थिति का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी सोनिका (Dehradun DM Magistrate Sonika) ने जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के साथ शहर के नदी-नालों का निरीक्षण किया. डीएम ने शहर भर में जलभराव और नदी-नालों की स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया.
5- उत्तराखंड फिल्म जगत से जुड़े लोगों से मिले मुख्यमंत्री, फिल्म नीति पर चर्चा
उत्तराखंड फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. कलाकारों ने राज्य में फिल्म निर्माण से जुड़े कई सुझाव सीएम को दिए. इस दौरान उत्तराखंड में फिल्म सिटी बनाने को लेकर भी चर्चा हुई.