उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - गरीब कल्याण सम्मेलन

चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान जारी. दोपहर 1 बजे तक 45.49 फीसदी मतदान. सीएम धामी खुद नहीं डाल पाए वोट. पुरोला SDM पर बरसे MLA दुर्गेश्वर लाल. गरीब कल्याण सम्मेलन में CM धामी और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने की शिरकत. रुड़की की पिरान कलियर दरगाह से बच्ची अगवा. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 31, 2022, 3:01 PM IST

1. Champawat by-election: बुजुर्गों-दिव्यांगों में भी वोटिंग का उत्साह, देखें VIDEO

चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक जहां 20 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं 11 बजे मतदान प्रतिशत बढ़कर 33.91 फीसदी हो गया. जबकि, 1 बजे तक 45.49 फीसदी वोटिंग हुई है. मतदान को लेकर लोगों में बहुत उत्साह दिखाई दिया है. क्या बुजुर्ग क्या विकलांग सब वोट डालने के लिये मतदान केंद्रों पर पहुंचे.

2. चंपावत उपचुनाव: वोटरों का उत्साह बढ़ाने गए धामी, खुद नहीं डाल पाए वोट, जानिए कारण

चंपावत विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. सुबह 9 बजे तक 20 फीसदी के करीब मतदान हुआ है. जबकि दोपहर 1 बजे तक 45.49 फीसदी मतदान हुआ है. चंपावत उपचुनाव में भाजपा से सीएम पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ के बीच मुकाबला है.

3. पुरोला SDM पर बरसे MLA दुर्गेश्वर लाल, कहा- जांच में होंगे और भी खुलासे

पुरोला में विधायक और एसडीएम के विवाद में अब विधायक दुर्गेश्वर लाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अभी तो उन्हें केवल पद से हटाया गया है, जांच के बाद अभी और खुलासे होंगे.

4. गरीब कल्याण सम्मेलन में CM धामी और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने की शिरकत

रुद्रपुर में गरीब कल्याण सम्मेलन में सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाओं के लाभार्थियों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किया गया.

5. रुड़की की पिरान कलियर दरगाह से बच्ची अगवा, महिला पर लगा है आरोप

पिरान कलियर दरगाह से महिला द्वारा 4 साल की बच्ची का अपहरण करने का मामला सामने आया है. बच्ची की नानी की तहरीर पर अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

6. कालाढूंगी में समतलीकरण के नाम पर अवैध खनन, 40 लाख का जुर्माना लगाकर एक ट्रक सीज

कालाढूंगी क्षेत्र में जिला प्रशासन और खनन विभाग ने समतलीकरण के नाम पर अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दो खेत मालिकों के खिलाफ 40 लाख का जुर्माना लगाया और एक ट्रक को सीज किया.

7. बेरीनाग में पेयजल की समस्या, क्रमिक अनशन पर बैठे नगर पंचायत अध्यक्ष

नगर पंचायत अध्यक्ष बेरीनाग हेम पंत ने नगर की पेयजल समस्या और नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन कर रहे हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत कहना है कि बेरीनाग में पेयजल योजना में भारी अनियमितता बरती गई है.

8. कोलकाता की क्लेहार्न मोटर कंपनी ग्राहक को देगी नई बोट और 60 हजार का हर्जाना, ये था पूरा

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने कोलकाता की क्लेहार्न मोटर्स कंपनी को 6 सीटर नई बोट के साथ ही 50 हजार रुपये की आर्थिक क्षति 6 फीसदी ब्याज समेत देने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी को 10 हजार रुपये की मानसिक क्षतिपूर्ति भी देनी होगी.

9. NIT उत्तराखंड ने शुरू की नए सत्र की तैयारी, छात्रों को हॉस्टल देना बड़ा टास्क

एनआईटी उत्तराखंड ने नए सत्र को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस साल बीटेक के नए बैच में 180 छात्र दाखिला लेंगे. एनआईटी प्रशासन की ओर से रेशम विभाग के परिसर में दो नए हॉस्टल का निर्माण कराया जा रहा है. अगर जुलाई तक दोनों हॉस्टल बनकर तैयार नहीं होते तो एनआईटी प्रशासन हॉस्टल हायर करेगा.

10. Special Story: मॉनसून से निपटने को GIS से जोड़ा गया IRS सिस्टम, पहली बार फ्लड रेस्क्यू टीम

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, उत्तराखंड में मॉनसून सीजन 15 जून से पहले दस्तक दे सकता है. लिहाजा आपदा प्रबंधन विभाग ने मॉनसून में होने वाली प्राकृतिक घटनाओं से निपटने की तैयारी कर ली है. अभी तक DSS (डिसीजन सपोर्ट सिस्टम) सिस्टम के तहत GIS (जिओ इंफोमेटिक सिस्टम) प्लेटफार्म पर सारा डेटाबेस रखा जाता था लेकिन इस पूरे डेटाबेस को IRS (इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम) से कनेक्ट किया जा रहा है जो कि इस बार पहली दफा हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details