उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - गुलदार की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार

चंपावत से उपचुनाव लड़ेंगे CM धामी. कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद चंपावत रवाना हुए सीएम धामी. उत्तराखंड में सांप के काटने से हर साल 16 लोगों की मौत. गुलदार की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार. हल्द्वानी में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 21, 2022, 3:00 PM IST

1. चंपावत से उपचुनाव लड़ेंगे CM धामी, जानिए क्यों चुनी यही सीट

आखिर वही हुआ जिसकी संभावना जताई जा रही थी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ेंगे. बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा दिया है. उन्होंने अपनी सीट सीएम धामी के लिए छोड़ दी है.

2. कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद चंपावत रवाना हुए सीएम धामी

कैलाश गहतोड़ी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सीएम धामी के उपचुनाव के लिए अपनी सीट खाली की है. गहतोड़ी के इस्तीफे के तुरंत बाद सीएम धामी चंपावत रवाना हुए. माना जा रहा है कि धामी अभी से चंपावत उपचुनाव की तैयारियों में जुट गये हैं.

3. उत्तराखंड में गुलदार, हाथी से भी घातक हैं जहरीले सांप, हर साल ले रहे 16 लोगों की जान

उत्तराखंड में गुलदार, हाथी और भालू के हमले से ज्यादा मौतें जहरीले सापों के काटने से होती हैं. गर्मियों में जहरीले सापों के काटने के आंकड़े बढ़ जाते हैं. उत्तराखंड में हर साल औसतन सांप के काटने से लगभग 16 लोगों की मौत हो रही है. पिछले तीन सालों में सांप के काटने से 48 मौतें हुई हैं.

4. हल्द्वानी: अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार 29 वर्षीय दीपक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

हल्द्वानी में बुधवार रात गौलापार में अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार 29 वर्षीय दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल दीपक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

5. चंपावत विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा

चंपावत विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को अपना इस्तीफा सौंपा. जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया.

6. उत्तराखंड STF को मिली बड़ी कामयाबी, गुलदार की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार

उधम सिंह नगर में कार्रवाई करते हुए कुमाऊं जोन की एसटीएफ (Uttarakhand STF) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ ने एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से एसटीएफ ने गुलदार की खाल भी बरामद की है. बरामद गुलदार की खाल की कीमत लाखों में आंकी गई है.

7. रुद्रपुर कोर्ट से शूटर अरेस्ट पर खुलासा: हत्यारोपी अंग्रेज सिंह को छुड़ाकर ले जाने का था प्लान

कोर्ट परिसर से पुलिस द्वारा कार सवार दो बदमाश असलहे के साथ गिरफ्तार किये गए थे. वहीं, आज डीआईजी कुमाऊं ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी बदमाश हत्या के मामले में जेल में बंद आरोपी को पेशी के दौरान छुड़ाने के लिए कोर्ट पहुंचे थे.

8. हल्द्वानी में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त

हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने के लिए आज प्रशासन ने पीला पंजा चलाया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त किया गया. हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई.

9. भगवानपुर में प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, बुझाने में फायर ब्रिगेड के छूटे पसीने

भगवानपुर में प्लास्टिक दाना बनाने वाली कंपनी में आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की टीमों को मौके पर बुलाया गया. घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया.

10. मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने की सिटी बस संचालन की मांग, सौंपा ज्ञापन

मसूरी नगर पालिका परिषद से ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने तीन साल पहले खरीदी गई दोनों बसों के संचालन की मांग की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका ने ₹50 लाख से ज्यादा खर्च कर दो सिटी बसें खरीदी थीं, लेकिन वर्तमान में बसों का संचालन नहीं होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details