उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

सहकारी बैंक घोटाला मामले में धन सिंह रावत पर कांग्रेस हमलावर. हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर जमी बर्फ हटाने के लिए सेना की टुकड़ी रवाना. पौड़ी में महिला वकील के घर में लगी आग. हल्द्वानी जल संस्थान पर सिंचाई विभाग के बिल का 22 करोड़ बकाया. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 14, 2022, 2:58 PM IST

1. सहकारी बैंक घोटाला: 'चक्रव्यूह' से कैसे बाहर निकलेंगे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत?

नई सरकार आती है तो मंत्री बहुत खुश होकर जोश में अपने विभागों का काम करते हैं. लेकिन उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के लिए नई सरकार ही मुसीबत बन गई है. एक ओर उनके सहकारिता विभाग में हुए घोटाले की कड़ी जांच चल रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी आक्रामक अंदाज में धन सिंह रावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. धन सिंह रावत घोटाले के चक्रव्यूह में से कैसे बाहर निकलेंगे, ये बड़ा सवाल है.

2. Hemkund Sahib: हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर जमी बर्फ हटाने के लिए सेना की टुकड़ी रवाना

सिखों के पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई रविवार को खोलने की तिथि घोषित की है. हेमकुंड साहिब ट्रस्ट ने पैदल मार्ग पर जमी बर्फ को हटाने के लिए 14 सदस्यीय सेना का दल रवाना किया है. यह दल सूबेदार जगसीर सिंह और हवलदार मल्कीत सिंह के नेतृत्व में बर्फ कटान का कार्य करेगा और यात्रा प्रारम्भ करने के लिए रास्ता सुगम बनाएगा.

3. पौड़ी के विकास मार्ग में महिला वकील के घर में लगी आग, सामान जलकर खाक

विकास मार्ग स्थित एक घर में आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि पूजा के लिए जलाये गए दीये के कारण यह आग लगी है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

4. Chardham Yatra 2022: छह मई को तृतीय केदार तुंगनाथ और 19 मई को द्वितीय केदार मदमहेश्वर के खुलेंगे कपाट

आज बैसाखी पर्व के पावन पर्व पर द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर और तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट खोलने की तिथि घोषित की गई है. 19 मई को विधि-विधान के साथ द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट खोले जाएंगे जबकि, छह मई को भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलेंगे. इसी दिन बाबा केदार के कपाट भी खुलेंगे.

5. हल्द्वानी जल संस्थान पर सिंचाई विभाग के बिल का 22 करोड़ बकाया, जारी किया नोटिस

सिंचाई विभाग गौला बैराज के जल संस्थान हल्द्वानी के ऊपर करीब 21 करोड़ 72 लाख 90 हजार रुपए की देनदारी बकाया है. ऐसे में सिंचाई विभाग ने जल संस्थान हल्द्वानी को नोटिस जारी कर बकाया पैसे जमा करने के निर्देश दिए हैं.

6. गर्मी और उमस से लोग हो रहे परेशान, बाजारों में बढ़ी कूलर की डिमांड

भीषण गर्मी के कारण बाजारों में कूलर और एसी की डिमांड काफी बढ़ गई है. दुकानदारों की मानें तो दिनभर में 5 से सात कूलर बिक जाते हैं. वहीं, स्थानीय लोगों को कहना है कि इस बार अप्रैल के महीने में ज्यादा गर्मी पड़ रही है, इसलिए लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं.

7. हर‍िद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामला, सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार से मांगी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने धर्म संसद हेट स्पीच मामले की सुनवाई के दौरान उत्तराखंड सरकार से 22 अप्रैल तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. वहीं, इससे पहले राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि हरिद्वार धर्म संसद में हेट स्पीच मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.

8. बैसाखी पर्व: हरकी पैड़ी पर श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी, गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़

बैसाखी पर्व के मौके पर हरकी पैड़ी पर श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. हरकी पैड़ी समेत विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूरे मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

9. खानपुर MLA ने निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण, PWD के अधिकारियों को लगाई फटकार

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने म्हाडा बेला तुगलपुर दल्ला वाला गांव में चल रहे नाला निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर निर्माण में खामियां पाए जाने पर विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और निर्माण कार्य रुकवा दिया.

10. गोविंदघाट गुरूद्वारे में सिख श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया बैसाखी पर्व

चमोली में हेमकुंड साहिब के मुख्य पड़ाव गोविंदघाट गुरूद्वारे में बैसाखी का पर्व सिख श्रद्धालुओं द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तैयारियों में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ट्रस्ट जुट चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details