उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - पौड़ी में अजय टम्टा

हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले में एसआईटी ने शुरू की जांच. लक्सर में बिना टेस्ट युवक की आई कोरोना रिपोर्ट. उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन. पौड़ी में अजय टम्टा ने कार्यकर्ताओं से वोट डलवाकर किया दावेदारों का चुनाव. मुख्य सचिव एसएस संधू की नोडल अफसरों के साथ बैठक. RTO में कर्मचारी मिला कोरोना संक्रमित. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

top ten news at 3pm
10 बड़ी खबरें @3PM

By

Published : Jan 7, 2022, 2:59 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 3:50 PM IST

  1. Dharma Sansad Hate Speech: SIT ने शुरू की जांच, 5 लोगों पर दर्ज है मुकदमा
    हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले में एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है. एसआईटी टीम में 5 पुलिस कर्मी शामिल हैं. मामले में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी, महामंडलेश्वर धर्मदास परमानंद, महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती, सागर सिंधु महाराज और यति नरसिंहानंद गिरि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
  2. लक्सर के अमरपाल ने नहीं कराया था कोरोना टेस्ट, फिर भी फोन पर आई सैंपल रिपोर्ट!
    हरिद्वार कुंभ में जिस तरह कोरोना टेस्टिंग के नाम पर घोटाला हुआ था, ठीक उसी प्रकार का मामला जिले में फिर से आया है. एक युवक ने टेस्ट भी नहीं कराया और उसके मोबाइल पर टेस्ट कराने की रिपोर्ट आ गई. युवक ने संबंधित विभाग से शिकायत की है, लेकिन किसी ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया है.
  3. उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन, एक की मौत
    उत्तरकाशी में देर रात एक यूटिलिटी वाहन खाई में जा गिरा. हादसे के वक्त वाहन में पांच लोग मौजूद थे, जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है.
  4. पौड़ी में अजय टम्टा ने कार्यकर्ताओं से वोट डलवाकर किया दावेदारों का चुनाव, हाईकमान लगाएगा मुहर
    पौड़ी पहुंचे अजय टम्टा ने भाजपा दावेदारों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राय-शुमारी की बैठक की. इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के फीडबैक के जरिए दावेदारों का मन बारीकी से टटोला.
  5. मुख्य सचिव एसएस संधू की नोडल अफसरों के साथ बैठक, कोरोना को लेकर एक्टिव रहने के निर्देश
    उत्तराखंड सचिवालय में मुख्य सचिव डाॅ एसएस संधू ने कोरोना को लेकर नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को एक्टिव रहने के निर्देश दिए.
  6. देहरादूनः RTO में कर्मचारी मिला कोरोना संक्रमित, ऑफिस 3 दिन के लिए बंद
    देहरादून के आरटीओ ऑफिस में एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला है. इसके बाद कार्यालय को फिलहाल 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. ऑफिस के सभी कर्मचारियों के कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं.
  7. श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की शाहपुर शाखा ने 500 परिवारों को बांटे कंबल
    उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस ठंड से एक बार फिर जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. यह मौसम गरीबों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. ऐसे में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की शाहपुर शाखा ने पांच सौ गरीब परिवारों को कंबल वितरित किए.
  8. CM धामी ने आंगनबाड़ी कार्मिकों को दिया तोहफा, वात्सल्य योजना के अन्तर्गत 3067 लाभार्थियों को मिला लाभ
    मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत 3067 लाभार्थियों को रुपये 3000 प्रति लाभार्थी की दर से माह जनवरी हेतु कुल रूपये 92 लाख का ऑनलाइन डीबीटी हस्तान्तरण भी कार्यक्रम के दौरान किया गया.
  9. पौड़ी जिले में सुस्त पड़ी किशोरों के टीकाकरण की रफ्तार, ये है कारण
    3 जनवरी से उत्तराखंड में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर और किशोरियों का टीकाकरण शुरू हुआ था. कहा गया था कि एक हफ्ते में अभियान को चरम पर पहुंचा दिया जाएगा. लेकिन बहुत कम किशोर टीका लगवाने पहुंच रहे हैं. इसका बड़ा कारण इन दिनों छुट्टियों का होना है.
  10. बर्फबारी के बाद वन्य जीवों पर शिकारियों का खतरा, केदारनाथ वन प्रभाग ने बढ़ाई गश्त
    बीते दिनों चमोली जिले में भारी बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद चमोली के जंगलों में वन विभाग ने शिकारियों से जंगली जानवरों को बचाने के लिए गश्त तेज कर दी है. दरअसल ठंड बढ़ने के कारण जंगली जानवर निचले स्थानों और आबादी वाले क्षेत्रों का रुख करने लगते हैं. जहां शिकारी घात लगाए बैठे रहते हैं.
Last Updated : Jan 7, 2022, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details