उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

हरदा के हाथों में कमान से बदलेंगे टिकटों के समीकरण. उत्तराखंड आ रहे हैं तो रखें ये ध्यान, निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही मिलेगा होटल में कमरा. UPCL के MD अनिल यादव का नया कारनामा, भ्रष्टाचार के आरोपियों को बहाल किया. लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाई तो कांग्रेस खफा, कहा- असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 28, 2021, 3:00 PM IST

  1. हरदा के हाथों में कमान से बदलेंगे टिकटों के समीकरण, अधिकतर सीटों पर हरीश गुट रहेगा हावी
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस में टिकट बंटवारों को लेकर मंथन शुरू हो गया है. वहीं कांग्रेस नेता हरीश रावत को जिस तरह से कांग्रेस हाईकमान का आशीर्वाद मिला है, उससे हरदा गुट काफी उत्साहित है.
  2. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: 'जिसने आगे किया सीएम चेहरा, उसके सर नहीं सजा जीत का सेहरा'
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान हमेशा देखने को मिला है कि कांग्रेस और बीजेपी जब भी सीएम के चेहरे के साथ मैदान में उतरी हैं, हार का ही सामना करना पड़ा है. शायद यही कारण है कि इस बार दोनों ही पार्टियां चुनाव में सीएम का चेहरा घोषित करने से कन्नी काट रही हैं.
  3. उत्तराखंड आ रहे हैं तो रखें ये ध्यान, निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही मिलेगा होटल में कमरा
    ओमीक्रोन का खतरा बढ़ते देख उत्तराखंड सरकार ने भी सख्त कदम उठाए हैं. सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू लगाया है. कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह के पालन हो इसके पुलिस-प्रशासन तैयार है. यहां के होटलों में अगर कमरा लेना है तो आपको कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.
  4. UPCL के MD अनिल यादव का नया कारनामा, भ्रष्टाचार के आरोपियों को बहाल किया, ऊर्जा मंत्री को भनक भी नहीं लगने दी
    उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में 70 करोड़ की गड़बड़ी के आरोपियों का निलंबन वापस ले लिया गया है. UPCL के MD अनिल यादव के फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर भ्रष्टाचार के आरोपियों पर इनती मेहरबानी क्यों?
  5. लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाई तो कांग्रेस खफा, कहा- असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश
    कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शिल्पी अरोड़ा ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी असल मुद्दों से भटकाने के लिए इस तरह के दांव चल रही है. दरअसल शिल्पी शादी के लिए बढ़ी लड़कियों की उम्र पर नाराजगी जता रही थीं.
  6. हरिद्वार में गुर्जर समाज ने शुरू किया फिल्म 'पृथ्वीराज' का विरोध, दी ये चेतावनी
    हरिद्वार में गुर्जर समाज के लोगों ने बॉलीवुड फिल्म पृथ्वीराज के रिलीज होने से पहले ही विरोध शुरू कर दिया है. गुर्जर समाज का आरोप है कि पृथ्वीराज फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ की गई है. गुर्जर समाज के युवाओं ने फिल्म को रिलीज होने से रोकने की मांग उठाई है.
  7. भूस्खलन से कोटद्वार दुगड्डा के बीच हाईवे खोह नदी में समाया, बंद हुई गढ़वाल की लाइफ लाइन
    राष्ट्रीय राजमार्ग-534 बीते देर रात कोटद्वार दुगड्डा के बीच बाधित हो गया. भूस्खलन के कारण हाईवे का लंबा हिस्सा खोह नदी में समा गया है. मार्ग बंद होने से गढ़वाल की लाइफ लाइन बंद हो गयी है.
  8. जुबिन के पिता की मेहनत लाई रंग, विकसित होगी नवीन चकराता टाउनशिप, CM ने दिए 2 करोड़ रुपये
    बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल की मेहनत रंग लाई है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नवीन चकराता टाउनशिप को विकसित करने के लिए दो करोड़ की धनराशि अवमुक्त करने के आदेश दे दिये हैं.
  9. नए साल के जश्न में नशा परोसने की थी तैयारी, STF ने हेरोइन के साथ ड्रग्स तस्कर को किया अरेस्ट
    एसटीएफ ने शातिर ड्रग्स तस्कर को हेरोइन के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. वहीं एसटीएफ टीम ने तस्कर के पास से 102 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत सात लाख रुपए आंकी जा रही है.
  10. प्रदेश में आज बारिश और बर्फबारी का अंदेशा, रहिए सतर्क
    मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज कुमाऊं और गढ़वाल के कुछ जनपदों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिससे कड़ाके की ठंड में इजाफा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details