उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

16 दिसंबर को देहरादून आएंगे राहुल गांधी. स्टेशन और ट्रेन में सफर के दौरान बिना मास्क पर लगेगा ज़ुर्माना. तीन दिवसीय प्रसिद्ध सिद्धबली महोत्सव का शुभारंभ. काशीपुर में दूध लेने गई महिला को मारी गोली. हल्द्वानी में दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन ने जनसभा की. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Dec 3, 2021, 2:58 PM IST

  1. कांग्रेस भी उत्तराखंड में झोंकेगी ताकत, 16 दिसंबर को देहरादून आएंगे राहुल गांधी
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा के तमाम बड़े नेता पहले ही अपनी उत्तराखंड में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. 4 दिसंबर को पीएम मोदी फिर से उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी 16 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे.
  2. स्टेशन और ट्रेन में सफर के दौरान बिना मास्क पर लगेगा ज़ुर्माना
    उत्तर रेलवे ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्ती करना शुरू कर दिया है. अब रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सफर के दौरान अगर यात्री मास्क नहीं पहनेंगे तो ऐसे यात्रियों पर 500 रुपए का ज़ुर्माना देना होगा.
  3. बाबा केदार ने ओढ़ी बर्फ की चादर, चमोली में बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड
    रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में दो दिनों से बर्फबारी जारी है. जिससे निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. केदारनाथ में बर्फबारी के चलते पुनर्निर्माण कार्य ठप हो गया है. वहीं, चमोली के सीमांत गांव नीती, बम्पा, कैलाशपुर से ताजी बर्फबारी की तस्वीरें सामने आई हैं. तो वहीं, बदरी धाम सहित हेमकुंड और फूलों की घाटी में भी बर्फबारी हो रही है.
  4. कोटद्वार: तीन दिवसीय प्रसिद्ध सिद्धबली महोत्सव का शुभारंभ
    कोटद्वार में शुक्रवार को विधि-विधान के साथ श्री सिद्धबली अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर कोटद्वार में पवित्र खोह नदी की परिक्रमा की गई.
  5. IAS दीपक रावत ने संभाला कुमाऊं कमिश्नर का चार्ज, कही ये बात
    आईएएस दीपक रावत ने कुमाऊं कमिश्नर का कार्यभार ग्रहण कर लिया है. दीपक रावत ने कहा कि जल्द ही उनके द्वारा कुमाऊं के सभी अधिकारियों, पर्यटन कारोबारियों के साथ बैठक ली जाएगी और उनके क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
  6. काशीपुर में दूध लेने गई महिला को मारी गोली, गंभीर हालत में हल्द्वानी रेफर
    काशीपुर में एक महिला को गोली मारने का मामला सामने आया है. गोली महिला के गले में लगी है. महिला गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर की गई है.
  7. उत्तराखंड में गन्ने की जैविक खेती की शुरुआत, किसानों के लिए साबित होगी वरदान
    हल्द्वानी के प्रगतिशील किसान नरेंद्र मेहरा की मेहनत एक बार फिर रंग लाई है. इस बार उन्होंने गन्ने की खेती जैविक तरीके से की है, जिसमें उन्होंने किसी भी प्रकार के रसायन का प्रयोग नहीं किया है.
  8. गैरसैंण में विधानसभा सत्र न होने पर नाराज आंदोलनकारी, सरकार के विरोध में चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान
    गैरसैंण में विधानसभा सत्र नहीं कराए जाने से नाराज आंदोलनकारी प्रवीण सिंह काशी और उनके साथी इसके विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे.
  9. हल्द्वानी में दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन ने जनसभा की, अल्पसंख्यक वोटर्स को साधने में जुटे
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. कांग्रेस और बीजेपी के साथ आम आदमी पार्टी (आप) ने पूरी ताकत झोंक दी है. दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में जनसभा की.
  10. रिवर राफ्टिंग से मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान, व्यास घाट पहुंचा दल
    पौड़ी जिला पर्यटन विकास विभाग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रिवर राफ्टिंग अभियान चला रहा है. इसके तहत राफ्टर दल व्यास घाट पहुंचा. व्यास घाट पर राफ्टरों को शत-प्रतिशत मतदान कराने की शपथ दिलाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details