उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज लक्सर दौरा. मुख्यमंत्री धामी के चमोली दौरे का कांग्रेसियों ने किया विरोध. शीतकाल के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट बंद. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Oct 10, 2021, 3:00 PM IST

  1. मुख्यमंत्री धामी के चमोली दौरे का विरोध, कांग्रेसियों ने लगाए 'CM Go Back' के नारे
    सीएम धामी के दौरे को लेकर कांग्रेसियों ने गोपेश्वर में काले झंडे दिखाकर विरोध जताया. साथ ही कांग्रेसियों ने सीएम गो-बैक के नारे लगाए.
  2. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज लक्सर दौरा, तैयारियां पूरी
    आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लक्सर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सुल्तानपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिरकत करेंगे. सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
  3. शीतकाल के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट बंद, 18 सितंबर से शुरू हुई थी यात्रा
    सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज विधिवत रूप से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए.
  4. ऑडियो वायरल होने के बाद सामने आए चैंपियन, संजय गुप्ता को बताया छोटा भाई
    खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और लक्सर विधायक संजय गुप्ता के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में चैंपिनय लक्सर विधायक उनके विधानसभा क्षेत्र में नहीं आने की नसीहत दे रहे हैं.
  5. सीएम धामी बोले- युवाओं के लिए काम कर रही सरकार, रिक्त पदों पर जल्द होंगी भर्तियां
    विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर सीएम धामी ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं. चमोली में बीजेपी युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 24 हजार पदों पर जल्द भर्तियां होंगी.
  6. BJP नेताओं के दौरे पर कांग्रेस हमलावर, कहा- काम किया होता तो मैदान में उतारने की जरूरत नहीं पड़ती
    उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा नेता लगातार उत्तराखंड दौरा कर रहे हैं. भाजपा नेताओं के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने काम किया होता तो केन्द्रीय मंत्रियों के दौरे की जरूरत नहीं पड़ती.
  7. राज्य को काफल और काले भट्ट का महत्व समझने वाले सीएम की जरूरत: हरीश रावत
    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की पहचान को बचाने के लिए राज्य को ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत है, जो काफल और काले भट्ट का महत्व समझता हो.
  8. काशीपुर में बेकाबू ट्रक ने पांच मजदूरों को रौंदा, हादसे में दो की मौत
    काशीपुर परमानंदपुर के पास फोरलेन सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक ने पांच मजदूरों को रौंद दिया. हादसे में एक मजदूर व टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार मजदूर घायल हो गए.
  9. म्यूजिक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा ने गंगोत्री से शुरू की साइकिल यात्रा, बनाएंगे 'सांग ऑफ रिवर'
    म्यूजिक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा गंगोत्री से गंगा सागर तक साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया है. शांतनु मोइत्रा इस साइकिल यात्रा के दौरान 'सांग ऑफ रिवर' तैयार करेंगे. इस गीत में गढ़वाली पहाड़ी संगीत भी देखने को मिलेगा.
  10. AIIMS में येलो फीवर टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ, लोगों को मिलेगी सहूलियत
    एम्स ऋषिकेश में स्थापित येलो फीवर टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया गया. संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अरविंद राजवंशी व संकायाध्यक्ष (शैक्षणिक) प्रो. मनोज गुप्ता ने संयुक्त रूप से शुभारंभ हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details