उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - पुष्कर सिंह धामी

चीन-नेपाल बॉर्डर के समकोट में बीएसएनएल का टावर शुरू. CM धामी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी दिक्कत, 2 घंटे बाद पहुंचे अल्मोड़ा. दो दिवसीय कार्यबहिष्कार पर उतरे 22 हजार उपनल कर्मचारी. रोजमेरी और डेंडेलियान की सुगंध से महका रुद्रप्रयाग. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Sep 6, 2021, 2:58 PM IST

  1. चीन-नेपाल बॉर्डर के इन गांवों में पहली बार बजी मोबाइल की घंटी, खिल गए चेहरे
    पिथौरागढ़ जिले के चीन-नेपाल बॉर्डर से लगे 25 गांवों में पहली बार मोबाइल की घंटी बजी है. मुनस्यारी तहसील के समकोट में बना बीएसएनएल टावर शुरू होने से पहली बार इलाके में मोबाइल की घंटिया बजने लगी हैं. संचार सेवा शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.
  2. CM धामी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी दिक्कत, अल्मोड़ा के रास्ते से लौटा
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जन आशीर्वाद रैली के लिए अल्मोड़ा जा रहे थे. बीच रास्ते में उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी दिक्कत आ गई. इसके बाद सीएम के हेलीकॉप्टर को देहरादून वापस लाया जा रहा है.
  3. प्रदेशभर के 22 हजार उपनल कर्मचारियों का दो दिवसीय कार्यबहिष्कार, दी ये चेतावनी
    अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर के 22 हजार उपनल कर्मचारियों ने दो दिवसीय कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है. उपनल कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो अगले महीने से अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार किया जाएगा.
  4. रोजमेरी और डेंडेलियान की सुगंध से महका रुद्रप्रयाग, महिलाओं को मिला रोजगार
    रुद्रप्रयाग जिले में विदेशों में उगने वाले रोजमेरी व डेंडेलियान मेडिसिनल प्लांट की खेती की जा रही है. इससे न सिर्फ स्थानीय महिलाओं को रोजगार मिला है, बल्कि राज्य की आर्थिकी को लाभ मिलने की उम्मीद भी है.
  5. कोरोना की तीसरी लहर के लिए BJP तैयार, गांव-गांव जाकर मदद करेंगे राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक
    भाजपा राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत रुद्रप्रयाग नगर एवं ग्रामीण मंडल का प्रशिक्षण संपन्न हो गया है. जिसमें बूथ स्तरीय स्वयं सेवकों से जनसेवा ही भाजपा का उद्देश्य पर काम करने का आह्वान किया गया. साथ ही कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सेवा भाव से कार्य करने पर जोर दिया गया.
  6. कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में दिखी गुटबाजी, हरदा बोले- खेलुए और टेहलुए के चक्कर में मत पड़ो
    कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में एक बार फिर गुटबाजी देखने को मिली है. परिवर्तन यात्रा बीती शाम रामनगर पहुंची, जहां हरीश रावत और रणजीत सिंह रावत गुट आपस में भिड़ गये. हरीश रावत ने रणजीत सिंह रावत पर तंज सकते हुए कहा कि जो खेलुए और टेहलुए हैं, उनके चक्कर में मत पड़ो आगे बढ़ते रहो.
  7. सीडीएस बिपिन रावत पहुंचे मसूरी, LBS प्रशासनिक अकादमी में ट्रेनी IAS से करेंगे मुलाकात
    सीडीएस बिपिन रावत भारी सुरक्षा के बीच पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंच चुके हैं. इस दौरान सीडीएस बिपिन रावत मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
  8. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश्वर पैन्यूली ने बोले- हर हाल में लड़ूंगा चुनाव, चाहे निर्दलीय लड़ना पड़े
    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और CA राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने कहा है कि अगर आगामी चुनाव में कांग्रेस ने उनकी अनदेखी कर प्रत्याशी नहीं बदला, तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.
  9. छात्र तरुण दुर्गापाल सुसाइड मामले में नया मोड़, सांसद के निजी सचिव समेत 4 के खिलाफ FIR
    अल्मोड़ा में देवली निवासी छात्र तरुण दुर्गापाल की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. मामले में छात्र की बहन ने चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
  10. IPL की तर्ज पर होगी उत्तराखंड प्रो वॉलीबॉल लीग, 5 लाख के इनाम के लिए भिड़ेंगी 6 टीमें
    ऋषिकेश में आगामी 20 अक्टूबर से उत्तराखंड प्रो वॉलीबॉल लीग का आयोजन शुरू होने जा रहा है. सात दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 9 मैच ऋषिकेश और 10 मैच देहरादून में खेले जाएंगे. पहले स्थान पर रहने वाली टीम को इनाम के तौर पर 5 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details