उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

उत्तराखंड में बारिश और लैंडस्लाइड से 200 से ज्यादा सड़कें बंद. उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में सतत विकास को लेकर सुझाव. उत्तराखंड STF ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़. बदरीनाथ हाईवे बाधित होने से कई वाहन फंसे. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Aug 28, 2021, 3:00 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 3:15 PM IST

  1. बारिश-लैंडस्लाइड से 200 से ज्यादा सड़कें बंद, 5 जिलों में हाई अलर्ट, गंगा डेंजर मार्क से ऊपर
    प्रदेश के कई स्थानों में देर रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है. वहीं, बारिश की वजह से भूस्खलन और जलभराव की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. लोक निर्माण विभाग के मुताबिक, प्रदेश में पांच नेशनल हाईवे, 15 स्टेट हाईवे समेत कुल 200 से ज्यादा सड़कें बाधित हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है.
  2. चमोली: भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बाधित, मार्ग पर फंसे कई वाहन
    चमोली में बीते देर रात से हो रही बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई जगह भूस्खलन से बाधित हो गया है. मार्ग बंद होने से कई स्थानों पर राहगीरों के वाहन फंसे हुए हैं.
  3. उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र, सतत विकास को लेकर दिया जा रहा सुझाव
    उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र खास चर्चा के लिए एक दिन और बढ़ाया गया है. जिसमें सत्ताधारी और विपक्ष प्रदेश के सतत विकास को लेकर अपने सुझाव सदन में दे रहे हैं.
  4. तेज बहाव नदी में गिरी कार, रस्सियों के सहारे पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू
    देहरादून सहस्त्रधारा रोड स्थित गांव खैरीमानसिंह पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर जाखन नदी में गिर गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो व्यक्तियों को रस्सियों के सहारे रेस्क्यू कर बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के तुरंत एक्शन से दोनों की जान बचाई जा सकी.
  5. नैनीताल: डॉन बॉस्को स्कूल के समीप सड़क धंसी, आवाजाही बंद
    नैनीताल में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे का 50 मीटर हिस्सा भूस्खलन की जद में आ गया, जिस वजह से नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग बाधित हो गया है. ऐसे में नैनीताल आने वाले यात्रियों को कालाढूंगी होकर बुलाया जा रहा है.
  6. पंजाब की तनातनी पर हरीश रावत की राहुल गांधी से मुलाकात
    पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के राहुल गांधी से मिलने 12 तुगलक लेन पहुंचे. बता दें कि,शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर आग्रह किया कि उन्हें पंजाब के लिए पार्टी प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए, ताकि वह अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकें.
  7. इस कुत्ते की सूचना देने वाले को मिलेगा ₹25000 का इनाम, जानिए क्या है माजरा
    सहायक सेनानायक आईआरबी प्रथम बैलपड़ाव महेश चंद जोशी का रॉटविलर प्रजाति का कुत्ता टाइसन 17 अगस्त की शाम लगभग 7 बजे आईआरबी बैलपड़ाव के सामने से गायब हो गया है. कुत्ते को काफी खोजा भी गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया है. ऐसे में सेनानायक ने कुत्ते की सूचना देने वाले को ₹25000 का इनाम देन की घोषणा की है.
  8. उत्तराखंड STF ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, महीने भर में 1 लाख डॉलर की ठगी
    उत्तराखंड एसटीएफ ने फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को दबोचा है. गैंग का सरगना अभी फरार है. बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने एक महीने में विदेशी लोगों से एंटी वायरस बेचने के नाम पर एक लाख डॉलर की ठगी की है.
  9. रुद्रप्रयाग: विश्वनाथ नाथ मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक, जानिए क्या है पूरा मामला
    गुप्तकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर के आगे एक साइन बोर्ड लगाया गया है. बोर्ड पर लिखा है कि मंदिर में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है.
  10. हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, कई गांवों में बाढ़ का खतरा
    प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. वहीं, भारी बारिश से हरिद्वार में गंगा नदी लगभग हर जगह खतरे के निशान को पार कर गई है.
Last Updated : Aug 28, 2021, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details