1-सीएम धामी ने रानीबाग एचएमटी फैक्ट्री का किया निरीक्षण, केंद्र ने राज्य सरकार को सौंपी है जमीन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री (Ranibagh HMT Factory) की जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे. सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार यहां उद्योग लगाने की स्थितियां तलाश रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खुद सड़कों पर उतरकर हर जगह स्थितियों का जायजा ले रहे हैं और अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं.
2-देहरादून में 4 से 6 नवंबर तक होगी बैडमिंटन प्रतियोगिता, कई राज्यों के खिलाड़ी भी लेंगे भाग
सेवन वंडर्स बैडमिंटन एसोसिएशन (Seven Wonders Badminton Association) की ओर से चार से छह नवंबर तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता (Dehradun Badminton Competition) में देहरादून के अलावा उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, बिहार, हरियाणा के साथ ही पश्चिमी बंगाल आदि राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग करने जा रहे हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष एलसी चावला के मुताबिक 17 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं.
3-दिल्ली में उत्तराखंड के छात्र मनोज नेगी की हत्या, बहन से छेड़छाड़ का किया था विरोध
दिल्ली में उत्तराखंड के एक छात्र मनोज नेगी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. मनोज नेगी शुक्रवार रात नौ बजे के आसपास कंप्यूटर की क्लास खत्म करके अपने घर जा रहा था. रास्ते में दो नाबालिग लड़कों ने उसको घेर लिया. उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया (attacked with a knife). हमलावर लोग मनोज नेगी को घायल अवस्था में छोड़कर वहां से फरार हो गए. गंभीर हालत में घायल छात्र मनोज नेगी को नजदीक के हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
4-नैनीताल HC के न्यायिक अधिकारी से 50 करोड़ की फिरौती मांगी, जांच के लिए छत्तीसगढ़ पहुंची पुलिस
उत्तराखंड पुलिस हाईकोर्ट के न्यायिक ऑफिसर को जान से मारने की धमकी और 50 करोड़ रुपये फिरौती मांगने के मामले की जांच के लिए बिलासपुर पहुंची. यहां सेंट्रल जेल और मेन पोस्ट ऑफिस से कुछ रिकॉर्ड्स खंगाले गए. पुलिस को शक है कि पत्र बिलासपुर के सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात डकैत पुष्पेंद्र नाथ चौहान ने भेजा है. इसी कड़ी से जोड़कर पुलिस जांच कर रही है.
5-कालाढूंगी में मुर्गियों के दड़बे में घुसा गुलदार, रात भर उड़ाता रहा दावत, दुबके रहे लोग
कालाढूंगी के गुलजारपुर बंकी गांव (Kaladhungi Gulzarpur Banki Village) में विगत कई दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है. वहीं गुलदार ने गांव में एक मुर्गी फार्म में गुलदार ने घुसकर जमकर दावत उड़ाई. वहीं आहट सुनकर मुर्गी फार्म स्वामी के परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए. गुलदार को देखकर सभी लोग घर के अंदर ही दुबके (Leopard Terror) रहे.
1-उत्तराखंड अधिवक्ता संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने हाईकोर्ट शिफ्टिंग का किया विरोध, CM को दिया ज्ञापन
उत्तराखंड अधिवक्ता संयुक्त संघर्ष मोर्चा की तरफ से डीएस मेहता ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर नैनीताल से हाईकोर्ट शिफ्ट न करने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया गया है कि नैनीताल से हाईकोर्ट शिफ्ट होने से बड़े स्तर पर पलायन बढ़ेगा जो राज्य की मूल अवधारणा के खिलाफ है.
2-हल्द्वानी की बेटी माहिका भारतीय सेना में बनीं लेफ्टिनेंट, परिवार का सपना किया पूरा
हल्द्वानी की होनहार बेटी माहिका ने अपनी मेहनत के दम पर लेफ्टिनेंट बनकर (Mahika became lieutenant in Indian Army) अपने परिवार का सपना पूरा किया है. पढ़ाई में होनहार रही महिका ने शुरुआती शिक्षा सितारगंज और इसके बाद नैनीताल के डीएसबी परिसर से बीएससी (Nainital DSB Campus) की परीक्षा पास की. इसके बाद उन्होंने आर्मी कोर के इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल (Army Corps Electrical Mechanical) से कमीशन प्राप्त किया.
3-देहरादून के कोटी ढलानी जंगल में रास्ता भटके पांच ट्रेकर, SDRF ने रात में किया रेस्क्यू