उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें - dehradun latest hindi news

हल्द्वानी में कांग्रेसियों ने सीएम धामी को दिखाए काले झंडे, हिरासत में प्रदर्शनकारी. टेंडर पूरा होने तक रैमकी कंपनी ही करेगी देहरादून में कूड़ा निस्तारण, बातचीत में सुलझा मामला. Brazil Deaf Olympics 2022 के विजेता लगा रहे मंत्री का चक्कर, नहीं मिली सम्मान राशि. पढ़िए दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 1pm
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 1, 2022, 12:59 PM IST

1- हल्द्वानी में कांग्रेसियों ने सीएम धामी को दिखाए काले झंडे, हिरासत में प्रदर्शनकारी
हल्द्वानी में आज रानीबाग में नवनिर्मित पुल का उद्घाटन होना है. इस पुल के उद्घाटन के लिए सीएम धामी रवाना हुए तो उनके काफिले को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाते हुए प्रदर्शन किया. फिलहाल, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.

2- Brazil Deaf Olympics 2022 के विजेता लगा रहे मंत्री का चक्कर, नहीं मिली सम्मान राशि
साल 2022 में ब्राजील में डेफ ओलंपिक (Brazil Deaf Olympics 2022) में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव देशवाल और कांस्य पदक जीतने वाले शौर्य सैनी ने राज्य सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है. शौर्य सैनी के पिता एससी सैनी का कहना है कि राज्य सरकार इन खिलाड़ियों को प्रोत्साहन नहीं दे रही है.

3- टेंडर पूरा होने तक रैमकी कंपनी ही करेगी देहरादून में कूड़ा निस्तारण, बातचीत में सुलझा मामला
देहरादून नगर निगम और कूड़ा निस्तारण कंपनी रैमकी के बीच कूड़ा निस्तारण का मामला सुलझ गया है. नई कंपनियों की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने तक रैमकी कंपनी ही कूड़ा निस्तारण का काम करेगी. अभी तक करीब 13 कंपनियों ने टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लिया है.

4- CM आवास कूच करने पर दर्ज FIR से आक्रोशित हुईं कांग्रेसी महिलाएं, सरकार पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर महिलाओं का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. महिला कांग्रेस ने उन पर दर्ज मुकदमों को सरकार की मनमानी करार दिया है. उन्होंने कहा कि वह इन मुकदमों से डरने वाली नहीं हैं.

5- देहरादून में RTI कार्यकर्ता पर महिला कर्मचारी से बदसलूकी का आरोप, राज्यपाल और महिला आयोग से शिकायत
देहरादून में बागवानी मिशन और राजकीय उद्यान सर्किट में कार्यरत महिला ने आरटीआई के तहत जानकारी मांगने वाले शख्स पर बदसलूकी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस संबंध में महिला ने राज्यपाल से लेकर महिला आयोग और कैंट थाना पुलिस से शिकायत की है.

6- उत्तराखंड के सरकारी कार्यालयों पर लग सकता है ताला, अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की आज से हड़ताल
उत्तराखंड के सरकारी दफ्तर कुछ दिन सूने रह सकते हैं. उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने एक सितंबर यानी आज से चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है. समिति के अनुसार भारत सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में भी राज्य कार्मिकों का ग्रेड पे घटाये जाने के विरोध समेत 20 सूत्रीय मांगों के समाधान पर वो एकजुट हैं.

7- देहरादून की चीता पुलिस ने दिखाई तत्परता, गंदे नाले में डूब रहे व्यक्ति को बचाया
देहरादून में पुलिस की तत्परता से गंदे नाले में डूब रहे एक व्यक्ति की जान बच गई. पुलिस ने तत्काल ही व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

8- विधानसभा का बैक डोर ढूंढने निकले राज्य आंदोलनकारी, मनमानी भर्तियों को लेकर कसा तंज
उत्तराखंड विधानसभा में माननीयों के चहेतों की बैक डोर से हुई भर्ती पर बवाल मचा हुआ है. हर कोई इन भर्तियों को लेकर आक्रोशित है. बुधवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी इन बैक डोर भर्तियों का दरवाजा ढूंढने निकले. इस तरह से राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड सरकार पर तंज कसा.

9- सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन का संवाद कार्यक्रम, DGP अशोक कुमार ने सुनी समस्याएं
हरिद्वार में सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें डीजीपी अशोक कुमार ने हिस्सा लिया और उद्योगपतियों की समस्याएं सुनीं. उद्योगपतियों ने कानून व्यवस्था, ट्रैफिक, महिला सुरक्षा जैसी समस्याएं उनकी सामने रखीं.

10- उत्तराखंड की शिवांगी राणा साइकिल से चढ़ गईं हिमालय, नीती माणा और पार्वती कुंड दर्रा किया फतह
चमोली की शिवांगी राणा ने साइकिल से नीती माणा दर्रा और पार्वती कुंड में तिरंगा फहराकर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. शिवांगी तीनों दर्रों में साइकिले से पहुंचने वाली देश की पहली महिला बन गई हैं. ये तीनों दर्रे चीन की सीमा को जोड़ने वाले हाई एल्टीट्यूड पास हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details