उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड टॉप न्यूज

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 82 पहुंच गई है. उत्तराखंड में फंसे मजदूरों को घर वापसी का सफर हवाई जहाज से ज्यादा महंगा पड़ रहा है. भगवान भविष्य बदरी के कपाट भी खुल गए है. पढ़िए दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top 10 news
uttarakhand top 10 news

By

Published : May 16, 2020, 1:01 PM IST

  • कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में 82 कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 82 पहुंच गई है. वहीं, अब तक 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. बीते रोज प्रदेश में कोरोना के 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वहीं, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 85 हजार पार हो गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 53,035 हो गई है.

  • कोरोना इफेक्ट: जहाज से महंगा श्रमिकों का बस का सफर

लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड में कामकाज बंद होने से रोजी-रोटी के संकट में फंसे बिहार मूल के हजारों प्रवासी अपने घर वापस लौटना चाहते हैं. लेकिन बस का किराया हवाई जहाज से भी महंगा पड़ रहा है. बिहारी प्रवासियों के मुताबिक सामान्य समय में उनको देहरादून से बिहार पहुंचने के लिए ₹700 तक का खर्चा आता है. अभी कोरोना काल में उनको प्रति व्यक्ति सीट के हिसाब से 4 हजार से ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं.

  • कोरोना वॉरियर्स सम्मान राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में विपिन आए फर्स्ट

रुद्रप्रयाग में आयोजितकोरोना वॉरियर्स सम्मान राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में विपिन झिंक्वाण ने पहला स्थान हासिल किया है. अनूप नेगी पेशे से शिक्षक हैं. यह ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता स्वयंसेवी संस्था ए हैल्पिंग हार्ट फाउंडेशन जयपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर कराई थी.

  • नए श्रम कानून से दलित जागरण मंच को ऐतराज, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

ऋषिकेश मेंउत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात में मजदूरों के लिए लागू नए श्रम कानून का राष्ट्रीय दलित जागरण मंच ने विरोध किया है. मंच ने डाक के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. राष्ट्रपति से इस कानून को निरस्त करने की मांग की है.

  • भगवान भविष्य बदरी के कपाट खुले, PM मोदी के नाम पर हुई पहली पूजा

चमोली के जोशीमठ विकासखंड के सुभाई में स्थित भगवान भविष्य बदरी मंदिर के कपाट भी बदरीनाथ मंदिर के साथ-साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए हैं. विधि-विधान के साथ सुबह 4.30 बजे भगवान भविष्य बदरी मंदिर के कपाट खोले गए. लॉकडाउन के चलते मंदिर में सिर्फ पुजारी ही पूजा कर पाएंगे.

  • नेपाल ने सीमा पर बदली रणनीति, छांगरू में तैनात किए बीओपी जवान

भारत और नेपाल के संबंध अतीत से ही सौहार्दपूर्ण रहे हैं. दोनों देशों की संस्कृति रीति-रिवाज में काफी समानता है. भारत के साथ 'रोटी-बेटी' के संबंधों का दंभ भरने वाले नेपाल ने चीन सीमा को जोड़ने वाली लिपुलेख सड़क बनने के बाद नेपाली सुरक्षा तंत्र बॉर्डर पर अलर्ट कर दिया है. बीते दिनों पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील में काली नदी के पार छांगरू में विवादित क्षेत्र कालापानी पर कड़ी नजर रखने के लिए नेपाल ने बीओपी (बॉर्डर ऑब्जरवेशन पोस्ट) बना दी है.

  • उत्तराखंड में अब तक 12 हजार से अधिक पास जारी

उत्तराखंड में लोग बड़ी संख्या में पास के लिए आवेदन कर रहे हैं. प्रदेश में अभी तक 12 हजार से अधिक पास जारी किया जा चुके हैं. ये अटकलें हैं कि 17 मई के बाद लॉकडाउन का चौथा चरण नये रंग-रूप से शुरू होगा. हालांकि, लॉकडाउन के तीसरे चरण में देश से 733 जिलों को तीन जोन में बांटा गया है और जोन के आधार पर पाबंदियां लगाई गई हैं. सिर्फ जरूरी कामों के लिए घर से निकलने की इजाजत दी गई है.

  • उत्तराखंड में भी 12 घंटे काम करेंगे श्रमिक, मिलेगा ओवरटाइम

कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन से प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है. ऐसे में इन विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए अब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और देश के अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार ने भी श्रमिकों से 8 घंटे के बजाय 12 घंटे कार्य कराने का निर्णय लिया है.

  • कालाढूंगी में पुलिस ने तीन शराब तस्करों को दबोचा

लॉकडाउन में भी शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं. कालाढूंगी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 304 पाउच, करीब 150 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई की है. इसके साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही दो मोटरसाइकिल भी पकड़ी हैं.

  • 'कुछ ही दिनु की बात च भैजी', कविताओं से जागरूक कर रही हैं उपासना

लॉकडाउन और कोरोना की मार से इन दिनों पूरी दुनिया जूझ रही है. सरकारें और प्रशासन कोरोना से निपटने और लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए जोर शोर से लगे हुए हैं. ऐसे में समाज के हर तबके के लोग, कलाकार भी अपने-अपने स्तर से संदेश दे रहे हैं. इसी कड़ी में पहाड़ की कवियत्री उपासना सेमवाल ने भी गढ़वाली कविता के माध्यम से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details