उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - उत्तराखंड क्राइम न्यूज

उत्तराखंड के स्कूलों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. मसूरी शहीद स्थल पर ऐतिहासिक रामी बौराणी नाटक का मंचन. न्यू ईयर मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक योग नगरी ऋषिकेश का रुख कर रहे. मसूरी के माल रोड पर एंबुलेंस के प्रवेश पर भी रोक लगा दी. देवप्रयाग की बदहाल सड़क का वीडियो वायरल. पढ़िए सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top
टॉप

By

Published : Dec 29, 2022, 10:59 AM IST

1- उत्तराखंड के स्कूलों में मास्क सैनिटाइजर अनिवार्य, थर्मल स्कैनिंग भी होगी

उत्तराखंड के स्कूलों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. छात्रों, शिक्षकों और बाकी कर्मचारियों को मास्क पहनकर स्कूल आना होगा. इसके साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग करना होगा. थर्मल स्कैनिंग भी अनिवार्य कर दी गई है. शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने ये आदेश जारी किया है. ये नियम सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा.

2- ADG लॉ एंड ऑर्डर ने उत्तरकाशी में किया कैंप, पुरोला केस में नए धर्मांतरण एक्ट में होगी कार्रवाई!

पुरोला धर्मांतरण मामले में डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर ए़डीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन पुरोला ने कैंप कर लिया है. इस दौरान वो मामले की जांच के लिए पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेंगे. अगर मामले में सच्चाई पायी गए तो उत्तराखंड धर्मांतरण कानून के अनुसार दोषियों को 10 साल तक की सजा हो सकती है.

3- मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का तीसरा दिनः महिलाओं ने किया ऐतिहासिक रामी बौराणी नाटक का मंचन

मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के तीसरे दिन झूमेलो ग्रुप ने मसूरी शहीद स्थल पर ऐतिहासिक रामी बौराणी नाटक का मंचन किया. इसके अलावा गढ़वाली लोक नृत्य की प्रस्तुति भी दी. नाटक में रामी के किरदार ने लोगों को भावुक कर दिया.

4- न्यू ईयर के स्वागत के लिए ऋषिकेश तैयार, कहीं डीजे तो कहीं राफ्टिंग पर मचेगा धमाल

थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक योग नगरी ऋषिकेश का रुख कर रहे हैं. यहां पर्यटक गंगा की लहरों में राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा खूबसूरत वादियों और जंगल के बीच कैंपिंग कर सकते हैं. यही वजह है कि अभी से ही एडवांस में होटल और रिजॉर्ट में बुकिंग फुल हो चुकी है.

5- जोशीमठ के सैकड़ों परिवारों को विस्थापित करने की तैयारी, सरकार ढूंढ रही जमीन

पिछले कई दिनों से जोशीमठ में भू-धंसाव की समस्या बढ़ती ही जा रही है. आलम यह है कि करीब 500 घरों दरारें आ गई है. वहीं, अब होटलों में भी दरारें आने लगी है. ऐसे में भू-धंसाव की समस्या को देखते हुए सरकार इन प्रभावित परिवारों के विस्थापन के लिए जमीन ढूंढ़ने में लगी है.

6- जोशीमठ के कई होटलों में पर्यटकों के रुकने पर प्रतिबंध, जानिए पूरा कारण

नए साल पर जोशीमठ आ रहे हैं तो होटल और होम स्टे के बारे में ठीक से जानकारी ले लीजिएगा. चमोली जिले का जोशीमठ शहर भू धंसाव की मार सह रहा है. यहां के अनेक घर और होटल भू धंसाव की चपेट में हैं. भू धंसाव से दो होटल आपस में सट गए. इसके बाद डीएम ने खुद मौके पर जाकर स्थिति देखी. खतरे को भांपते हुए डीएम ने दरार आईं होटलों में पर्यटकों के रुकने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

7- शर्मनाकः एंबुलेंस के लिए भी नहीं खोला गया मसूरी का माल रोड, बाल बाल बची मरीज की जान

मसूरी के माल रोड पर एंबुलेंस के प्रवेश पर भी रोक (Ban on entry of ambulance on Mall Road) लगा दी गई है. इससे लोगों में गुस्सा है. बुधवार शाम एंबुलेंस को माल रोड पर प्रवेश नहीं करने दिया गया तो एंबुलेंस 7 किमी घूमकर अस्पताल पहुंची. इस बीच करीब 10 मिनट का अतिरिक्त समय लगा. जबकि झूलाघर से मात्र 1 किमी की दूरी तय करनी पड़ती

8- देवप्रयाग में सड़क के कुछ गड्ढे भर ठेकेदार ने बजट लगाया ठिकाने!, नैनीताल में 30 साल बाद पहुंची रोड

देवप्रयाग की बदहाल सड़क का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क के कुछ गड्ढे भरकर ठेकेदार ने बजट ठिकाने लगा दिया है. सड़क की रोड़ी बजरी भी अब उखड़ने लगी है. इस कारण दोपहिया वाहन सवार चोटिल हो रहे हैं. वहीं, नैनीताल कृष्णापुर वासियों को 30 साल बाद सड़क की सौगात मिलने जा रही है.

9- डोईवाला शुगर मिल के दो कर्मचारी निलंबित, बिना कारण बताए ड्यूटी से थे गायब

इन दिनों गन्ना पेराई सत्र चल रहा है. डोईवाला शुगर मिल में भी गन्ना पेराई का काम जोरशोर से जारी है. लेकिन यहां दो कर्मचारियों द्वारा काम में लापरवाही और बिना कारण बताए लंबे अवकाश पर जाने का मामला भी सामने आया है. दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.

10- कलयुगी बेटे ने रिश्ते को किया शर्मसार, मां को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार

पौड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां के साथ दुराचार (Son Raped mother in Pauri) किया. साथ ही विरोध करने पर मां और पिता से भी मारपीट की. इसके अलावा जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details