1-अधूरी रह गई अंकिता भंडारी की इच्छा, माता-पिता के लिए बनाना चाहती थी दो कमरों का घर
अंकिता हत्याकांड (Ankita murder case) में रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. पूरा उत्तराखंड अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतर आया है. उत्तराखंड की ये बेटी होनहार थी. पढ़ाई में अव्वल रहने वाली अंकिता का सपना था कि वो अपने माता-पिता के लिए नया घर बनाए. अफसोस अंकिता की ये हसरत पूरी नहीं हो सकी.
2-अंकिता हत्याकांड में पटवारी वैभव प्रताप की भूमिका संदिग्ध, पुलकित का करीबी होने का आरोप
अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder case) में राजस्व पुलिस (revenue police) की पटवारी चौकी की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है. क्षेत्रीय पटवारी के अंकिता के गुमशुदा होने की जानकारी मिलने के महज कुछ ही घंटों बाद अचानक छुट्टी पर चले जाने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जबकि, इस मामले में लापरवाही की गाज चार्ज लेने वाले नए पटवारी पर गिरी है.
3-अंकिता भंडारी के गांव पहुंचीं रेखा आर्य, बोली- मैं भी एक मां हूं, दर्द समझती हूं, मिलेगा न्याय
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य अंकिता भंडारी के गांव डोभ श्रीकोट पहुंचीं. उन्होंने अंकिता के माता पिता और भाई से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त (Rekha Arya met Ankita Bhandari Family) की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी की मौत की साजिश करने वाले आरोपी जेल में बंद हैं. इसके अलावा जो भी इस मामले में संलिप्त पाया जाएगा, उसे किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा. चाहे वो कितना ही बड़ा रसूखदार क्यों न हो.
4-ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता पर बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, प्रबंध निदेशक ने बैठाई जांच
पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (Power Transmission Corporation of Uttarakhand Ltd) में एक बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. खास बात यह है कि इसमें अधिशासी अभियंता राजीव सिंह पर फर्जी हस्ताक्षर और जाली मोहर के जरिए मस्टरोल बिल के भुगतान करने की बात कही गयी है. जिसका संज्ञान लेते हुए खुद प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी (Uttarakhand Energy Corporation Managing Director) ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
5-युवक ने चुपके से कर ली दूसरी शादी, सच सामने आया तो पहली पत्नी पहुंची थाने, जानें फिर क्या हुआ
कोतवाली क्षेत्र लक्सर (Laksar Kotwali area) में पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज (Wife Filed Complaint against Husband) कर मामले की जांच शुरू कर दी है.