1- ऋषिकेश के भरत विहार में भू माफिया ने बेची सरकारी जमीन, DM ने किया दौरा, चलेगा बुलडोजर
भरत विहार में कुंभ पार्किंग की लगभग 6.5 एकड़ भूमि पर भूमाफियाओं ने पहले कब्जा किया और फिर उसे बेच दिया. सिर्फ इतना ही नहीं, जमीन पर भवनों का निर्माण भी हो गया. इस बीच अचानक स्थानीय प्रशासन होश में आया. एमडीडीए के साथ मौके पर पहुंचकर संबंधित भवनों को सील कर दिया. मगर जमीन पर हक को लेकर स्थानीय प्रशासन ने चुप्पी साध ली. अब देहरादून जिलाधिकारी ने संबंधित भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
2- Nainital Forest Fire: पुलिस की तत्परता से इंटर कॉलेज में आग लगने से बची, 6 मवेशियों को बचाया
इन दिनों नैनीताल जनपद के कई पहाड़ी क्षेत्रों में आग लगी हुई है. आग के चलते वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है. जंगल की आग लोगों के घरों तक पहुंच रही है. ताजा मामला नैनीताल जनपद की खैरना चौकी पुलिस का है. यहां जंगल की आग इंटर कॉलेज और लोगों के घरों तक पहुंच गई. हालांकि, पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता से इंटर कॉलेज (Fire in Inter College Nainital) और कई घरों में आग लगने से बच गई. पुलिसकर्मियों ने 10 लोगों और 6 मवेशियों को सुरक्षित निकालकर अन्य जगहों पर पहुंचाया है.
3- हरिद्वार में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति ने चुपचाप कर दिया अंतिम संस्कार
सिडकुल थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला के परिजनों ने उसके पति पर न केवल हत्या करने बल्कि मायके वालों को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार करने का आरोप भी लगाया है. बताया जा रहा है कि शादी के बाद से महिला के बच्चा ना होने के कारण अक्सर उसका पति उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज किया करता था. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
4- Dehradun Mandi Price: देहरादून में आज ये हैं सब्जियों, फल और राशन के दाम
राजधानी देहरादून की निरंजनपुर मंडी (Dehradun Mandi Price) में नींबू थोक में ₹160 प्रति किलो और फुटकर में ₹180 प्रति किलो बिक रहा है. आलू थोक में ₹18 प्रति किलो और फुटकर में ₹20 प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, प्याज थोक में ₹16 और फुटकर में ₹20 प्रति किलो बिक रहा है. टमाटर के दाम थोक में ₹30 प्रति किलो और फुटकर में ₹40 प्रति किलो हैं. मंडी में फ्रासबीन के दाम बढ़े हैं. थोक में फ्रासबीन ₹50 प्रति किलो और फुटकर में ₹60 प्रति किलो बिक रही है.
5- उत्तराखंड चारधाम यात्रा मार्ग पर कूड़ा बनेगा परेशानी का सबब, कैसे होगा निस्तारण
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. कल 6 मई को केदारनाथ धाम और 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं. इस बार चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है. ऐसे में चारधाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले शहरों के सामने सबसे बड़ी चुनौती कूड़ा निस्तारण की होगी. हालांकि उत्तराखंड शहरी विकास विभाग ने कूड़ा निस्तारण के लिए योजना बनाई है, ताकि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धलुओं को कहीं पर भी गंदगी के ढेर न दिखें.