उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

प्रदेश में कोरोना महामारी पड़ने लगी मंद, रिकवरी रेट बढ़ा. बंदूक और चीतल के सींग के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल. कोविड प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने जांची तीसरी लहर की तैयारियां, बच्चों पर रहा फोकस. शादी की सालगिरह पर हर्ष फायरिंग, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां. पढ़िए 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

By

Published : Jun 6, 2021, 10:59 AM IST

  1. उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में कमी, डरा रहे मौत और पॉजिटिव आंकड़े
    उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले काफी कम आ रहे हैं. वहीं, मरने वालों की संख्या भी कम हुई है. इन हालातों को मृत्यु दर और सैंपल पॉजिटिविटी रेट के रूप में देखें तो कोरोना का असल खतरा नजर आने लगता है.
  2. प्रदेश में कोरोना महामारी पड़ने लगी मंद, रिकवरी रेट बढ़ा
    उत्तराखंड में शनिवार को भी कोरोना के 619 नए केस आए हैं. वहीं 2531 मरीजों ने संक्रमण को मात दी. इसी के साथ बीते 24 घटों में 16 लोगों की मौत हुई है.
  3. बंदूक और चीतल के सींग के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
    विकासनगर के तिमली रेंज के जंगल से बंदूक, कारतूस और चीतल के सींग के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
  4. कोविड प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने जांची तीसरी लहर की तैयारियां, बच्चों पर रहा फोकस
    मंत्री गणेश जोशी ने न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में कोविड संक्रमण की सम्भावित तीसरी लहर से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया है.
  5. तीरथ सरकार में तालमेल की कमी, मंत्री-विधायकों के बयानों से बनी असमंजस की स्थिति
    उत्तराखंड में तीरथ सरकार के मंत्रियों के बयान असमंजस पैदा करने वाले हैं. स्थिति यह है कि तमाम मुद्दों को लेकर सरकार के मंत्रियों और नेताओं में आपसी सामंजस्य नहीं दिखाई दे रहा है.
  6. हल्द्वानी में टूटे मौत के रिकॉर्ड! मई महीने में जारी हुए 800 डेथ सर्टिफिकेट
    कोरोना वायरस और अन्य बीमारियों के कारण हल्द्वानी में एक महीने में ही 800 लोगों की मौत हो चुकी है. नगर निगम के मुताबिक मई महीने में 800 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए हैं. जिसमें 523 पुरुष और 277 महिलाएं शामिल हैं.
  7. शादी की सालगिरह पर हर्ष फायरिंग, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
    हल्द्वानी में एक ग्राम प्रधान की शादी की सालगिरह पर कोविड गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. वहीं, पार्टी में ग्राम प्रधान के पति ने हर्ष फायरिंग की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
  8. इंसानियत को भूल वैक्सीन के नाम पर चौतरफा मची लूट, कांग्रेस ने भी सरकार को घेरा
    प्राइवेट हॉस्पिटलों ने कोरोना को मुनाफाखोरी का अवसर बना दिया है. पहले जहां कोरोना मरीजों को लूटा जा रहा था. वहीं अब वैक्सीनेशन पर प्राइवेट हॉस्पिटलों की मुनाफाखोरी चल रही है.
  9. खुशखबरी! 15 जून को उत्तराखंड के 42 केंद्रों पर होगी स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा
    प्रदेश में स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा की तारीख तय कर दी गई है. राज्य में 42 केंद्रों पर 15 जून को भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी.
  10. लोक अदालत को जानिए और समझें, जहां मिलता है मामलों का तत्काल समाधान
    पब्लिक यूटिलिटी सर्विस से जुड़ी सुविधाओं में कई बार समस्याएं आने पर लोगों को मुसीबतों से दो-चार होना पड़ता है. ऐसे में इन मामलों का निस्तारण स्थायी लोक अदालत में किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details