उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 11 am - देहरादून हिंदी समाचार

जोशीमठ जल प्रलय के दूसरे दिन भी राहत बचाव कार्य जारी है. अभी तपोवन टनल से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. आगे पढ़ें उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 11 am की...

top ten
top ten

By

Published : Feb 8, 2021, 11:01 AM IST

Updated : Feb 8, 2021, 12:10 PM IST

1-जोशीमठ जल प्रलयः 153 लोगों में से 14 शव बरामद, तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन

जोशीमठ जल प्रलय के दूसरे दिन भी राहत बचाव कार्य जारी है. अभी तपोवन टनल से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है.

2-मसूरी: सड़क किनारे खड़े हो रहे बेतरतीब वाहन,अब पुलिस लेगी एक्शन

मसूरी में रोड किनारे अनाधिकृत रूप से हो रही वाहनों की पार्किंग के कारण यातायात में खासी परेशानी हो रही है. जिससे लोगों को आए दिन जूझना पड़ता है.

3-तीन युवकों ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी में तीन युवकों ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. तीन आरोपियों में से दो आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं.

4-पुलिस-प्रशासन की लापरवाही से शोपीस बनी ट्रैफिक लाइटें, कैसे पढ़ेंगे लोग नियमों का पाठ?

रुड़की में पिछले पांच सांलों से ट्रैफिक लाइटें खराब पड़ी हैं. पुलिस-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं, एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का कहना है कि मामले से अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. जल्द ही ट्रैफिक लाइटें दुरुस्त करवाकर शुरू करा दिया जाएगा.

5-लक्सरः गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से सतर्क हुआ प्रशासन, लोगों को राहत शिविर में पहुंचाया

गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से संभावित आपदा को देखते हुए लक्सर में पुलिस और प्रशासन विभाग सतर्क है.

6-उत्तराखंड में लोकायुक्त पद को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, लोकायुक्त में 1543 मामले लंबित

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने उत्तराखंड में पिछले सात साल से लोकायुक्त का पद खाली होने को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनी तो लोकायुक्त की तैनाती पहली प्राथमिकता होगी.

7-जल प्रलयः PCC चीफ प्रीतम सिंह आज पहुंचेंगे चमोली, आपदाग्रस्त इलाकों का करेंगे दौरा

चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने के बाद भारी तबाही हुई है. आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे.

8-जल सैलाब में ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट बर्बाद, जानिए प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से बड़ी तबाही हुई है. चमोली जिले जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई. पानी तेज गति से आगे बढ़ रहा है. आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने की आशंका है, लिहाजा आसपास के इलाकों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.

9-रुड़की: नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

रुड़की में पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

10-रुड़की: छह किला गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

कलियर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो आरोपियों को छह किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी विशाखापट्टनम से गांजा लाकर कलियर और हरिद्वार के आसपास के इलाके में बेचते थे.

Last Updated : Feb 8, 2021, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details