उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

Dharma Sansad controversy: महात्मा गांधी पर खुले मंच से बहस होनी चाहिए: साध्वी प्राची. रामनगर में अवैध खनन में लगे 14 वाहन पकड़े गए, वन अधिकारी ने की कार्रवाई. राजकीय महाविद्यालय जखोली मोटरमार्ग सालों से बदहाल, ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी. अल्मोड़ा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, 2 घायल. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Jan 6, 2022, 12:58 PM IST

1-Dharma Sansad controversy: महात्मा गांधी पर खुले मंच से बहस होनी चाहिए: साध्वी प्राची

धर्मनगरी हरिद्वार में धर्म संसद का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने धर्म संसद का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी पर खुले मंच पर बहस होनी चाहिए.

2-रामनगर में अवैध खनन में लगे 14 वाहन पकड़े गए, वन अधिकारी ने की कार्रवाई

रामनगर में अवैध खनन का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. अवैध खनन की लगातार मिल रही सूचना पर वन प्रभाग तराई पश्चिमी की टीम ने प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत सिंह शाही के नेतृत्व में कठियापुल गेट पर छापेमारी की कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान उनके द्वारा 14 वाहनों में अनियमितता भी पाई गई. अब इनके उपखनिज की निकासी पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है.

3-राजकीय महाविद्यालय जखोली मोटरमार्ग सालों से बदहाल, ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

स मोटरमार्ग से महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र, अध्यापकों के अलावा देवल, ललूड़ी, बमणगांव, कांडई, मयाली, कमलेक सहित अन्य गांवों के हजारों ग्रामीण आवाजाही करते हैं, लेकिन जर्जर मोटरमार्ग पर आवाजाही करने में ग्रामीणों को जान का खतरा बना रहता है.

4-VIDEO: बदरीनाथ में जमी 4 फीट बर्फ, जवानों ने ऐसी साफ की मंदिर की सीढ़ियां

जिले में स्थित भगवान विष्णु के धाम बदरीनाथ में जबरदस्त बर्फबारी के बाद बैकुंठ धाम का नजारा देखते ही बन रहा है. बुधवार को बदरीनाथ धाम में भारी हिमपात के बाद बदरीविशाल का धाम पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ नजर आ रहा है.

5-अल्मोड़ा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, 2 घायल

देररात अल्मोड़ा के खैरना-रानीखेत मोटरमार्ग पर एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

6-बर्फबारी के बाद खिली धूप तो चांदी सा चमका चमोली, दो फीट तक जमी है बर्फ

नए साल का पहला महीना जनवरी चल रहा है. उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड है. बर्फबारी ने ठंड बढ़ाई है तो पहाड़ी इलाकों की सुंदरता में चार चांद भी लगा दिए हैं. चमोली जिले में बर्फ की सफेद चादर पर्यटकों को लुभा रही है.

7-कुत्तों में तेजी से फैल रहा पार्वो वायरस, ये है पशु चिकित्सक की जरूरी सलाह

काशीपुर में कुत्तों में पार्वो वायरस काफी तेजी से फैलता जा रहा है. कुत्ता पालने वाले लोग बड़ी संख्या में अपने कुत्ते लेकर पशु चिकित्सालय में पहुंच रहे हैं. वहीं, पशु चिकित्सक ने बताया कि इस बीमारी से इंसान को कोई खतरा नहीं हैं, लेकिन बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर कुत्ते का इलाज अवश्य कराना चाहिए.

8-विधानसभा चुनाव: 23 मार्च को खत्म हो रहा है सरकार का कार्यकाल, कब होंगे चुनाव?.. बड़ा सवाल

23 मार्च 2022 को उत्तराखंड की वर्तमान बीजेपी नीत धामी सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का मंच सजा हुआ है. उत्तराखंड में रैलियों का रेला आया हुआ है. हर दिन अनेक रैलियां हो रही हैं. लेकिन आम जनमानस का एक ही सवाल है कि चुनाव कब होंगे? चुनाव आयोग नई सरकार चुनने की तारीख कब घोषित करेगा. आइए हम आपको बताते हैं इससे पहले के उत्तराखंड के चार विधानसभा चुनाव कब-कब हुए थे.

9-एवरेस्ट विजेता मनीष कसनियाल चाहते हैं सरकार से प्रोत्साहन, दिल में है ये कसक

पिथौरागढ़ के पर्वतारोही मनीष कसनियाल को विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने के बाद भी राज्य सरकार से कोई सम्मान नहीं मिला, जिससे मनीष निराश हैं. उन्होंने राज्य सरकार से अन्य खिलाड़ियों की तरह उन्हें भी प्रोत्साहित किए जाने की मांग की है.

10-Bulli Bai App: मुख्य आरोपी युवती की बहन आई सामने, कहा- मेरी बहन निर्दोष

बीते मंगलवार मुंबई पुलिस ने बुली बाई एप मामले में उधमसिंह नगर के रुद्रपुर से मुख्य आरोपी युवती को गिरफ्तार किया था. ऐसे में अब इस मामले में युवती की बहन सामने आई है, उसका कहना है कि उसकी बहन निर्दोष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details