उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

CM धामी ने दून अस्पताल में मारा छापा, निर्माण कार्य देखे, मरीजों से की बात, अपना हाथ भी दिखाया. यूपी-उत्तराखंड परिसंपत्ति बंटवारा: कांग्रेस बोली- बड़े भाई यूपी ने छोटे भाई उत्तराखंड को लूट लिया. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह ने किया वायरोलॉजी लैब का शिलान्यास, मरीजों को मिलेगी सहूलियत. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कन्या पाठशाला में मेडिकल कैंप का किया शुभारंभ, AAP पर साधा निशाना. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Dec 22, 2021, 12:59 PM IST

1-CM धामी ने दून अस्पताल में मारा छापा, निर्माण कार्य देखे, मरीजों से की बात, अपना हाथ भी दिखाया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह-सुबह दून अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. सीएम धामी ने दून अस्पताल में चल रहे निर्माण का निरीक्षण किया. इसके अलावा दून अस्पताल पहुंचे कई मरीजों से बातचीत भी की. सीएम धामी ने कल क्रिकेट मैच खेला था. उस मैच में सीएम धामी के हाथ में चोट लग गई थी. मुख्यमंत्री धामी ने डॉक्टरों को वो चोट भी दिखाई.

2-यूपी-उत्तराखंड परिसंपत्ति बंटवारा: कांग्रेस बोली- बड़े भाई यूपी ने छोटे भाई उत्तराखंड को लूट लिया

उत्तराखंड-यूपी के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे की कवायद शुरू हो गई है. वहीं, परिसंपत्ति बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने धामी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार (Congress spokesperson Surendra Kumar) ने कहा हमारे बड़े भाई उत्तर प्रदेश ने छोटे भाई उत्तराखंड को लूट लिया है.

3-स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह ने किया वायरोलॉजी लैब का शिलान्यास, मरीजों को मिलेगी सहूलियत

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में वायरोलॉजी लैब (वीएसएल-3) का शिलान्यास किया. वायरोलॉजी लैब (Srinagar Virology Lab) खुलने से आसपास के अन्य जिलों को लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

4-जरूरी खबर: नए वित्तीय साल से हवलदार रैंक तक के सैनिकों को ही मिलेगी हाउस टैक्स में छूट

नए वित्तीय साल से हवलदार रैंक या इसके समकक्ष रैंक तक के पूर्व सैनिक और सैनिकों की विधवाओं को ही सरकार हाउस टैक्स में छूट देगी. इसके लिए पात्र लोग 1 जनवरी से 31 मार्च, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

5-पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कन्या पाठशाला में मेडिकल कैंप का किया शुभारंभ, AAP पर साधा निशाना

रुड़की पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former Chief Minister Trivendra Singh Rawat) ने कन्या पाठशाला में मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बच्चों से मानसिक व शारीरिक तौर पर मजबूत रहने की अपील की.

6-चुनावी सीजन में उत्तराखंड ऊर्जा निगम मेहरबान, बिजली के कम रेट बढ़ाने का प्रस्ताव

इस बार ऊर्जा निगम (Uttarakhand Energy Corporation) की तरफ से 4 फीसदी रेट बढ़ाने का ही प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा गया है. जबकि पिछले सालों तक 10 से 20% तक रेट में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव ऊर्जा निगम की तरफ से भी जाते रहे हैं.

7-स्वास्थ्य कारणों से हटाए गए असम रायफल के जवान को मिलेगी पेंशन, HC का केंद्र सरकार को आदेश

याचिकाकर्ता का कहना था कि उन्हें नौकरी के दौरान बीमारी हुई थी. इस कारण उन्हें घर भेज दिया गया. लेकिन उन्हें पेंशन देने की बजाय कमांडेंट द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. अब इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला दिया है.

8-कांग्रेस में सिर फुटव्वल: नैनीताल विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे हेम आर्य, जिला अध्यक्ष ने थमाया नोटिस

नैनीताल विधानसभा सीट (Nainital assembly seat) से कांग्रेस पार्टी से विधायक का टिकट मांग रहे हेम आर्य को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने नोटिस भेजा है. जिला अध्यक्ष का कहना है कि हेम आर्य लगातार मीडिया के माध्यम से टिकट की मांग को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

9-मुरादाबाद मंडल से ट्रेनों में MST की सुविधा शुरू, ये ट्रेन भी हुई शामिल

मुरादाबाद मंडल से संचालित 20 मेल एक्सप्रेस अनारक्षित ट्रेनों में एमएसटी (MST) की सुविधा शुरू की गई है. इसमें देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन भी शामिल रहेगी. कोरोना के कारण पहले मासिक सीजनल टिकट (Monthly Season Tickets) को बंद कर दिया गया था.

10-BJP उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पर साधा निशाना, वीर ग्राम प्रणाम यात्रा को बताया चुनावी स्टंट

विकासनगर विधानसभा क्षेत्र (Vikasnagar Assembly) पहुंचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने पत्रकारों से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में उत्तराखंड का विकास हुआ है. देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस की वीर ग्राम प्रणाम यात्रा को चुनावी स्टंट बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details