उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

रंगेहाथ हाथ पकड़ा गया टप्पेबाज, पुलिस पूछताछ में उगले कई राज. रुड़की: इस परिवार के लिए मुफलिसी बनी अभिशाप, पति की मौत के बाद अब बारिश ने छीनी छत. राशन कार्ड आधार से लिंक न होने पर नहीं मिलेगा राशन, जल्द करें ये काम. बाबा पर परिवार वालों ने लगाया अपहरण और फिरौती का आरोप. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Sep 12, 2021, 1:00 PM IST

1-रंगेहाथ हाथ पकड़ा गया टप्पेबाज, पुलिस पूछताछ में उगले कई राज

देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में लोगों ने एक नाबालिग को टप्पेबाजी करते लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में किशोर ने कबूला की वह पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

2-रुड़की: इस परिवार के लिए मुफलिसी बनी अभिशाप, पति की मौत के बाद अब बारिश ने छीनी छत

रुड़की में ढंडेरा गांव के रहने वाले एक गरीब परिवार में मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिवार में चार लोग थे. जिसमें मार्च में परिवार के मुखिया का निधन हो गया था. ऐसे में महिला और दो बच्चों के सामने आर्थिकी का संकट है. वहीं, बारिश में इनका मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

3-राशन कार्ड आधार से लिंक न होने पर नहीं मिलेगा राशन, जल्द करें ये काम

हल्द्वानी में कई उपभोक्ताओं ने राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है. ऐसे में अब इन राशन कार्ड धारकों को इस महीने से राशन मिलना बंद हो गया हैं.

4-बाबा पर परिवार वालों ने लगाया अपहरण और फिरौती का आरोप

दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि दिल्ली के एक युवक का हरिद्वार में बाबा ने अपहरण किया है. बाबा युवक को छोड़ने के लिए फिरौती मांग रहा है. लेकिन जब युवक बाबा के पास से मिला तो अपहरण और फिरौती की कहानी झूठी निकली.

5-ग्लेशियर में बनने वाली झीलों की होगी निगरानी, जानिए वजह

ग्लोबल वार्मिंग से ग्लेशियरों में आ रहा बदलाव बड़े संकट की ओर इशारा कर रहा है. वहीं, वैज्ञानिक हिमालय में बनने वाले सभी ग्लेशियर की झीलों को खतरनाक नहीं मान रहे हैं.

6-कालाढूंगी के जंगल में मिला गुलदार का शव, आपसी संघर्ष में गई जान

कालाढूंगी के धमोला बन्ना खेड़ा रेंज में गश्त के दौरान आज सुबह एक गुलदार का शव मिला है. वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

7-रुद्रपुर: दबिश देने गई एसओजी टीम पर हमला, एक दारोगा घायल

एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि धक्का-मुक्की के दौरान एक एसएसआई और महिला सिपाही को चोटें भी आईं हैं.

8-ऋषिकेश AIIMS में तीन सालों में 30 प्रतिशत बढ़े ब्रेस्ट कैंसर के मामले, जागरूकता की कमी

एम्स ऋषिकेश की ओपीडी में पिछले तीन वर्षों के दौरान ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों में 30 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है.

9-बागेश्वर में प्रदर्शनी और फैशन शो का आयोजन, सुनीता को मिला बेस्ट ड्रेसअप पुरस्कार

बागेश्वर में शनिवार को जन शिक्षण संस्थान ने आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया. कार्यक्रम में संस्थान के प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों के बनाए ड्रेस और उत्पादों का प्रदर्शन किया गया.

10-श्रीनगर: स्कूटी सवार पर गुलदार ने किया हमला, हालत गंभीर

पौड़ी से श्रीनगर अपने घर स्कूटी से जा रहे एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार के हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details