उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

गणेश जोशी ने दिए सीटी स्कैन और डिजिटल एक्स-रे की न्यूनतम दर निर्धारित करने के निर्देश. कांग्रेस ने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को बांटे सैनिटाइजर और मास्क. कर्फ्यू और कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन करने वाले 16 लोगों पर कार्रवाई. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : May 10, 2021, 12:58 PM IST

1-गणेश जोशी ने दिए सीटी स्कैन और डिजिटल एक्स-रे की न्यूनतम दर निर्धारित करने के निर्देश

देहरादून जनपद के कोरोना उपचार व्यवथाओं के प्रभारी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सीटी स्कैन और डिजिटल एक्स-रे की न्यूनतम कीमतें निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य सचिव को लिखे पत्र में उन्होंने वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए न्यूनतम कीमत निर्धारित करने को कहा है.

2-कांग्रेस ने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को बांटे सैनिटाइजर और मास्क

कोरोना महामारी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के सीएचसी और पीएचसी में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को सैनिटाइजर, मास्क और ग्लव्स बांटे.

3-कर्फ्यू और कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन करने वाले 16 लोगों पर कार्रवाई

मसूरी में पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू और कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन कर बेवजह बाहर घूमने वाले 16 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

4-सड़क निर्माण के दौरान हुआ विवाद, ग्रामीणों ने MLA को सुनाई खरी-खोटी

कलियर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर में सड़क निर्माण के दौरान स्थानीय विधायक और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

5-खटीमा में नर गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कप

भारत नेपाल सीमा पर लगे सुरई वन रेंज में नर गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कप मचा है. इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई तो सुरई वन रेंजर सुधीर कुमार माय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

6-नहीं रहीं उत्तराखंड BJP की 'दीदी', उपाध्यक्ष राजकुमारी गिरी की कोरोना से मौत

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमारी गिरी की कोरोना से मौत हो गई. सोमवार सुबह उन्होंने मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली. इसको बाद से भाजपा में शोक की लहर है. तमाम भाजपा नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

7-नैनीताल में खाई में गिरी बोलेरो, 3 लोगों की मौत, 6 घायल

नैनीताल में एक बोलेरो गहरी खाई में जा गिरी. बोलेरो में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

8-बिना अनुमति कर रहा था कोरोना की जांच, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सेलाकुई पुलिस द्वारा एक अवैध क्लीनिक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. क्लिनिक संचालक पर आरोप है कि वो बिना अनुमति के क्लिनिक पर कोरोना संंबंधी जांच कर रहा था. पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

9-देहरादून में महंगे दाम पर धड़ल्ले से बिक रहे चाइनीज ऑक्सीमीटर, विकासनगर से एक गिरफ्तार

विकासनगर में पुलिस ने चाइनीज कंपनी के ऑक्सीमीटर को ऊंचे दाम पर बेचते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 69 ऑक्सीमीटर बरामद किए हैं.

10-कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेशभर में कोरोना कर्फ्यू लगाया है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस शहरभर के सभी मुख्य चौराहों पर बैरियर लगाकर बेवजह सड़कों पर आने वाले लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details