उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड टॉप 10 न्यूज @ 9am - Uttarakhands special news

आज से शुरू होगा 18+ आयु वर्ग का वैक्सीनेशन. पिछले 24 घंटे में 5,890 नए केस आए सामने, 2,731 लोग हुए स्वस्थ. उत्तराखंड में 18 मई तक पूर्ण कोविड कर्फ्यू. ETV BHARAT के 'ऑपरेशन मदद' को विपक्ष ने सराहा. प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना. पढ़िए सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

TOP 10 news at 9am
उत्तराखंड टॉप 10 न्यूज

By

Published : May 10, 2021, 8:59 AM IST

1. आज से शुरू होगा 18+ आयु वर्ग का वैक्सीनेशन अभियान, CM करेंगे शुभारंभ

आज से प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत होने जा रही है. शुरुआत सीएम तीरथ सिंह रावत करेंगे.

2. पिछले 24 घंटे में 5,890 नए केस आए सामने, 2,731 लोग हुए स्वस्थ

उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात रोज बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 5,890 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित 180 मरीजों ने दम तोड़ा है.

3. उत्तराखंड में 18 मई तक पूर्ण कोविड कर्फ्यू, लॉकडाउन जैसी पाबंदियां

प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 11 तारीख 6 बजे से लेकर 18 तारीख सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है. इस दौरान सभी एसेंशियल सर्विसेज, फूड सर्विसेज जारी रहेंगी.

4. चुनाव और कुंभ में कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट आज नोएडा स्थित एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड (AOR), संजय कुमार पाठक द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा. इस याचिका में कोविड-19 महामारी संबंधी दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू करने और उनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश देने की मांग की गई है.

5. ईटीवी भारत के 'ऑपरेशन मदद' पर मंत्री सुबोध उनियाल का कबूलनामा, स्वीकारी हकीकत

ईटीवी भारत के ऑपरेशन मदद पर कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने मुहर लगाई है. उन्होंने भी माना है कि प्रदेश में आईसीयू बेड की कमी है.

6. ETV BHARAT के 'ऑपरेशन मदद' को विपक्ष ने सराहा, सरकार को घेरा

ईटीवी भारत के ऑपरेशन मदद के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. विपक्ष ने एक सुर में ईटीवी भारत की सराहना की है.

7. देहरादून में ऑक्सीजन उत्पादन के लिए सतपाल महाराज ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र

कोरोना की ओरल दवा को (डीसीजीआई) ने मंजूरी दे दी गई है. इसके लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अभियान से जुड़े सभी प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों को फोन पर बधाई दी है.

8. अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जल्द स्थापित होगा वेंटिलेटर, स्टाफ को दी जा रही ट्रेनिंग

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में वेंटिलेटर स्थापित करने की स्वास्थ्य महकमे ने कवायद शुरू कर दी है. पीजीआई लखनऊ के पूर्व आईसीयू हेड और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद बरौनिया डॉक्टरों को वेंटिलेटर संचालन का प्रशिक्षण देने पहुंचे हैं.

9. प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना, येलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी इलाकों के कुछ स्थानों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

10. हल्द्वानी में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए देहरादून और हरिद्वार में कीमत

प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. देहरादून में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. हल्द्वानी में कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details