उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

त्रिवेंद्र के वार पर गणेश जोशी के बचाव में हरक. CM तीरथ ने केंद्र से मांगे 10 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर. फूलों की घाटी में ट्रैप कैमरे में कैद हुए कई दुर्लभ जीव. HC की टिप्पणी के बाद हमलावर हुई कांग्रेस. HC की टिप्पणी के बाद हमलावर हुई कांग्रेस. एक क्लिक में पढ़े सात बजे की बड़ी खबरें.

top news
top news

By

Published : May 12, 2021, 7:09 PM IST

1-त्रिवेंद्र के वार पर गणेश जोशी के बचाव में हरक, कहा- ये वक्त लाशों पर राजनीति का नहीं, पहले हुई थी बड़ी भूल

मंत्री हरक सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर पलटवार करते हुए कहा कि 'ये वक्त लाशों पर राजनीति और किसी को नीचा दिखाने या टांग खींचने का नहीं' है.

2-CM तीरथ ने केंद्र से मांगे 10 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से हुई बात

उत्तराखंड में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आठ राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत से भी राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा की है. मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा कि राज्य में कोविड को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और राज्य में टेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

3- फूलों की घाटी में ट्रैप कैमरे में कैद हुए कई दुर्लभ जीव, वन्यजीव प्रेमी हुए खुश

विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में ट्रैप कैमरे में दुर्लभ प्रजाति के हिम तेंदुए, रेड फॉक्स की तस्वीरें कैद होने के बाद पार्क प्रशासन के साथ-साथ वन्यजीव प्रेमी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

4- HC की टिप्पणी के बाद हमलावर हुई कांग्रेस, कहा-डबल इंजन का नारा साबित हो रहा जुमला

उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद कांग्रेस, बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है. वहीं, कोरोना काल में प्रदेश में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर युवा कांग्रेस ने आज घरों से ही सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया.

5- गुरुवार को भैरव पूजन के साथ केदारनाथ यात्रा का होगा आगाज

भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में गुरुवार 13 मई देर शाम को भैरव पूजन के साथ ही केदारनाथ यात्रा का आगाज हो जायेगा. भैरवनाथ को केदार पुरी का क्षेत्र रक्षक भी कहा जाता है. हर साल केदारनाथ धाम के कपाट खुलने और पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ रवाना होने से पहले केदार पुरी के क्षेत्र रक्षक भैरवनाथ की पूजा की जाती है.

6- देवप्रयाग आपदा: सर्च ऑपरेशन पूरा, 8 लाख की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण बरामद

सर्च ऑपरेशन में देवप्रयाग पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने ज्वेलर्स की दुकान के मलबे से आठ लाख की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण निकाल लिये हैं.

7- देहरादून की सड़कों पर उतरीं SP सिटी, बेवजह घूम रहे लोगों पर की कार्रवाई

देहरादून में बीते दो दिन से लगातार ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से लोगों के उलझने के मामले सामने आ रहे थे. इसको देखते हुए एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने एसपी सिटी सहित सभी सर्कल ऑफिसर को कार्रवाई हेतु निर्देश दिए. आज पुलिस बल सड़कों पर उतरकर बेवजह घूम रहे लोगों को कैदी वैन में बैठाकर थाने ले गया.

8- मसूरी के आस-पास के गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बेहाल

राजधानी देहरादून से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित बासाघाट गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल बेहाल है. बासाघाट गांव और आस-पास के क्षेत्र की जनसंख्या 500 से ऊपर है. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भी यहां स्वास्थ्य विभाग ध्यान नहीं दे रहा है.

9- जानलेवा: आवासीय बस्तियों में बह रहा कोविड केयर सेंटर का गंदा पानी

शिक्षा विभाग के कार्यालय के पास लोक निर्माण विभाग के बारात घर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कोविड केयर सेंटर की बिल्डिंग से निकलने वाला गंदा पानी आवासीय बस्तियों में जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है. इसीलिए स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी पौड़ी को ज्ञापन देकर कोविड केयर सेंटर कहीं और शिफ्ट करने की मांग की है.

10- पिंजरा तोड़कर भागने वाला गुलदार फिर हुआ कैद, लोगों ने ली राहत की सांस

पिरान कलियर थाना क्षेत्र के धनौरी इलाके में आतंक फैलाने वाला गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया है. पिछले दो महीने से गुलदार की दहशत ग्रामीणों के दिलों पर ऐसी बैठी थी कि ग्रामीण अपने खेतों में काम भी नहीं कर पा रहे थे. वहीं, गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग भी पुरजोर कोशिशों में लगा था. अभी कुछ दिन पूर्व गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद भी हुआ था लेकिन उस समय पिंजरा तोड़कर गुलदार फरार हो गया था. जिसके बाद आज आखिरकार खूंखार गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details