उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

देवप्रयाग जहां सास-बहू के संगम से बनी गंगा, क्या कहती है वहां की जनता. लैंसडाउन में 2 बच्चों के साथ पिता को कौन ढूंढ रही है, BJP MLA दलीप रावत को किसने किया फोन?. Ramnagar Assembly Seat: निर्दलीय श्वेता मासीवाल को मिला पुलिस परिजनों का साथ. VIDEO: बच्चे ने दूर की हरीश रावत की चुनावी टेंशन, हरदा ने गोद में घुमाया. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Feb 9, 2022, 10:59 AM IST

1-देवप्रयाग विधानसभा सीट: जहां सास-बहू के संगम से बनी गंगा, क्या कहती है वहां की जनता

जनता का चुनावी मूड जांचने आज ईटीवी भारत की टीम संगम स्थली देवप्रयाग विधानसभा सीट पहुंची. देवप्रयाग में अलकनंदा और भागीरथी के संगम से गंगा बनती हैं. देवप्रयाग में भागीरथी तेज बहाव के साथ आती हैं इसलिए उन्हें सास कहा जाता है. अलकनंदा का वेग यहां पर शांत है इसलिए उन्हें बहू कहा गया. सास-बहू के संगम से देवप्रयाग में गंगा बनीं.

2-लैंसडाउन में 2 बच्चों के साथ पिता को कौन ढूंढ रही है, BJP MLA दलीप रावत को किसने किया फोन?

चुनाव में नेताओं को किसी का कोई लिहाज नहीं है. तमाम आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं. पौड़ी जिले की लैंसडाउन विधानसभा सीट (Lansdowne Assembly seat) से बीजेपी प्रत्याशी दलीप रावत (BJP MLA Dalip Rawat) ने एक बड़े नेता के चरित्र पर उंगली उठाई है.

3-Ramnagar Assembly Seat: निर्दलीय श्वेता मासीवाल को मिला पुलिस परिजनों का साथ

रामनगर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता मासीवाल के विभिन्न जगहों पर हो रहे कार्यक्रमों में पुलिस परिवार की महिलाओं ने पहुंचकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने श्वेता मासीवाल का समर्थन किया.

4-लालकुआं सीट: भगत सिंह कोश्यारी की रिश्तेदार माया कांग्रेस में शामिल, हरीश रावत ने चला दांव

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अब सिर्फ पांच दिन रह गए हैं. ऐसे में नेताओं का दल बदलना तेज हो गया है. लालकुआं सीट पर हरीश रावत ने बीजेपी को झटका देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी की रिश्तेदार को कांग्रेस ज्वाइन करा दी है.

5-VIDEO: बच्चे ने दूर की हरीश रावत की चुनावी टेंशन, हरदा ने गोद में घुमाया

हरीश रावत कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं जिससे लोग उनकी ओर आकर्षित होते हैं. कभी जलेबी तलकर, कभी टिक्की सेंककर तो कभी सड़क किनारे कढ़ी चावल खाकर हरीश रावत सुर्खियों में बने रहते हैं. अब हरीश रावत ने एक बच्चे को गोद में घुमाकर लोगों को फिर चर्चा करने पर मजबूर कर दिया है. हरीश रावत अपनी विधानसभा सीट लालकुआं में प्रचार कर रहे थे.

6-केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने रानीपुर में की जनसभा, राहुल और केजरीवाल पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने रानीपुर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी आदेश चौहान के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

7-कांग्रेस ने दो पूर्व विधायकों को पार्टी से दिखाया बाहर का रास्ता, ये रही वजह

उत्तराखंड कांग्रेस ने दो पूर्व विधायक तस्लीम अहमद और नारायण राम आर्य को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. दोनों के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था.

8-दलीप रावत पर अनुकृति गुसाईं ने साधा निशाना, जनता को धोखा देने का लगाया आरोप

लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान अनुकृति ने बीजेपी प्रत्याशी और विधायक दलीप सिंह रावत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा दलीप रावत ने 10 सालों तक जनता को धोखा देने का काम किया है.

9-मसूरी: BJP प्रत्याशी गणेश जोशी ने घर-घर जाकर किया प्रचार, वोट के रूप में मांगा आशीर्वाद

मसूरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने विधानसभा की आधा दर्जन के अधिक इलाकों में डोर टू डोर प्रचार किया. इस दौरान गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी विधायक बनने के बाद लगातार इस क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य तथा विशेष कर संपर्क मार्गों को विकसित करने के लिए दिन रात काम किया है.

10-HC ने आयकर अधिकारी श्वेताभ सुमन मामले में CBI से मांगी रिपोर्ट, 28 फरवरी को होगी अंतिम सुनवाई

आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी पूर्व आयकर अधिकारी श्वेताभ सुमन सहित अन्य की अपील पर हाईकोर्ट ने वर्चुअल सुनवाई करते हुए सीबीआई से रिपोर्ट मांगी है. मामले में अंतिम सुनवाई 28 फरवरी को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details