1-दून में आज शुरू होगी BJP महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक, ये रहेगा खास
देहरादून में आज से बीजेपी महिला मोर्चा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. इसकी तैयारी महिला मोर्चा ने पूरी कर ली है. इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों और राजनीतिक एजेंडों को लेकर चिंतन किया जाएगा.
2-केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने CM धामी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
केंद्रीय रेल एवं टेक्सटाइल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश देहरादून दौरे पर हैं. आज उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान राज्य में रेल परियोजनाओं के विकास, संचालन एवं आवश्यक अवस्थापना सुविधाओं के संबंध में विचार विमर्श किया.
3-उत्तराखंड कर्मचारी महासंघ ने सरकार को दी चेतावनी, 1 अक्टूबर को हड़ताल का ऐलान
उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ ने अब गोल्डन कार्ड में खामियों, एसीपी की व्यवस्था की बहाली, कार्मिक विभाग की शिथिलीकरण नियमावली समेत कई मामलों को लेकर भावी आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है.
4-उत्तराखंड में एक खास समुदाय के लोग कर रहे पलायन, धामी सरकार ने जारी किया अलर्ट
उत्तराखंड में चुनाव से ठीक पहले शासन ने एक ऐसी जानकारी साझा की है, जिसके बाद राज्य में चुनाव से पहले सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका जताई जाने लगी हैं. दरअसल बताया गया है कि कुछ विशेष क्षेत्रों में एक समुदाय की जनसंख्या में अत्यधिक वृद्धि होने से जनांकिकीय (डेमोग्राफिक) परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं.
5-श्रीनगर नगर पालिका को नगर निगम बनाना जरूरत या राजनीति?
धामी कैबिनेट ने श्रीनगर नगर पालिका को नगर निगम बनाने का फैसला लिया है, जिसके बाद श्रीनगर के लोगों में खुशी की लहर है. वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नगर निगम बनाए जाने से पहले सरकार को स्थानीय जनता से विकास के मॉडल को लेकर चर्चा करनी चाहिए थी.